Funny IPL Jokes 2022 in Hindi – आईपीएल का फुलफॉर्म “इंडियन प्रीमियर लीग” हैं. BCCI का फुलफॉर्म ( The Board of Control for Cricket in India ) हैं जिसने इंडियन प्रीमियर लीग को शुरू करने की घोषणा वर्ष 2007 में की थी और इस घोषणा के एक वर्ष बाद ही इस लीग को शुरू कर दिया गया था.
इस पोस्ट में बेहतरीन Funny IPL Jokes 2022 दिए हुए हैं. इन जोक्स को जरूर पढ़े और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.
फनी आईपीएल जोक्स | Funny IPL Jokes in Hindi

भाया हमरा इक ठो सवाल है –
ई ससुरा क्रिकेट मा काहें कहते हैं
“Catch पकड़ो – Chatch पकड़ो“
जबकि “Catch” और “पकड़ो”
दोनों का एकै मतलब हैं.
बड़ा कनफूजन है यह गोला पर

IPL में CSK के बॉलर से पछो –
दुःख क्या होता है?
विकेट बॉलर लेता है और कमेंट्री करने
वाले बोलते हैं –
धोनी की रणनीति काम आई,
धोनी जानते हैं विकेट कैसे लेना हैं.

आईपीएल देखकर
मजा तो आता हैं पर
–
–
–
–
–
–
बॉलर की हालत को देखकर
दिल भर जाता हैं
बेचारे कितना पिटते हैं.

आईपीएल मार्च-अप्रैल महीने में शुरू
इसलिए होता हैं –
ताकि लोग गेंहूँ बेचकर
आईपीएल पर सट्टा लगा सकें.

IPL की वजह से अब सिंगल लोगो
का दो महीना आराम से गुजर जायेगा.
वो गाना सुना हैं –
अपना टाइम आएगा
IPL Funny Status Jokes
अगर अब IPL मैच चालू से खत्म
होने तक रिमोट को किसी ने हाथ
भी लगाया
.
.
.
.
.
तो समझो बाहुबली की
तलवार को हाथ लगा दिया।
IPL 2022
IPL – RCB Team Jokes in Hindi
यमराज – बोल बालक तेरी आखिरी इच्छा क्या है ?
बालक – RCB को जीतते हुए देखना चाहता हूँ.
यमराज – चतुर बालक अम्र होना चाहता है…!
वैसे तो आरक्षण के
पक्ष में बिलकुल नहीं हूँ.
.
.
.
.
.
लेकिन IPL में RCB
को मिलना चाहिए।
IPL Chutkule | आईपीेएल चुटकुले
बर्बाद होने के लिए
जरूरी नहीं कि आप इश्क़
ही करें।
.
.
आप IPL में सट्टा भी
लगा सकते है.
“जनहित में जारी”
लड़की : Score कितना हुआ है?
लड़का : I Love You 2
लड़की : क्या बकवास कर रहे हो.
लड़का : पगली 143 पर 2…
Indian IPL है बॉस कुछ भी हो सकता है.
IPL में सट्टा लगाने वालों पर जोक्स
पहले मैं बहुत गरीब था…
फिर एक दोस्त के कहने पर
.
.
.
.
.
IPL में सट्टा लगाया
आजकल गुरूद्वारे
में खाकर गुजारा करता हूँ.
इसे भी पढ़ें –