IPL Shayari | Cricket Shayari

IPL Shayari in Hindi ( Cricket Shayari in Hindi ) – आईपीएल ( इंडियन प्रीमियर लीग) एक टी-20 लीग हैं, जो हर साल भारत में खेला जाता हैं. इस खेल में देश और विदेश के खिलाड़ी भाग लेते हैं. क्रिकेट लीग में हिस्सा लेने वाली टीमें भारत के शहरों और राज्यों का प्रतिनिधित्व करती हैं.

आईपीएल युवा क्रिकेटर के लिए सुनहरे अवसर की तरह है. जहाँ पर वह अपनी प्रतिभा को दिखाकर भारतीय टीम में अपनी जगह बना सकते है. IPL में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को Indian Team में जगह दी जाती है. अन्य खिलाड़ियों को सीखने का मौक़ा मिलता है. अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलता है. जिससे खिलाड़ियों का डर खत्म हो जाता है और आत्मविश्वास बढ़ता है.

क्रिकेट के प्रति जो दीवानगी भारत में है, शायद ही वो दीवानगी किसी अन्य देश में हो. यह एक ऐसा खेल है जो पूरे भारत में खेला जाता है. बच्चे इसे बड़े चाव और उत्साह से खेलते है. आने वाले समय में आईपीएल के प्रशंसको का ग्राफ काफी बढ़ेगा. क्योंकि क्रिकेट प्रेमियों को कम समय में एक बेहतरीन मैच देखने को मिलता है.

इस पोस्ट में बेहतरीन आईपीएल शायरी दी गयी हैं. इन शायरी को जरूर पढ़े और इन्हें फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप का स्टेट्स बनायें.

Best IPL Shayari | बेस्ट आईपीएल शायरी | Cricket Shayari | क्रिकेट शायरी

IPL Shayari in Hindi
IPL Shayari in Hindi | IPL Shayari Image | IPL Shayari 2021

मैच की इस हार ने मेरा दिल तोड़ दिया है,
इसलिए आज का खाना मैंने भी छोड़ दिया है.


सबको 20-20 का क्रिकेट भा गया हैं,
आईपीएल अब तो दिलों पर छा गया हैं.

क्रिकेट के लिए शायरी

ऐ दोस्त, IPL का जब छाता खुमार हैं,
स्कूल जाने के नाम पर बच्चों को आ जाता बुखार हैं.


आईपीएल जब आता है,
बड़ा मजा लाता है,
किसी को पता भी नहीं चलता
कितना टाइम वेस्ट हो जाता हैं.
क्रिकेट खेल पर शायरी


Cricket Shayari IPL

Cricket Shayari IPL
Cricket Shayari IPL | IPL Shayari 2021

जिस टीम को जीतना हो मैच,
अगर वो छोड़ दे कैच,
तो दिल में पड़ जाता है दरार,
खो जाता है दिन भर का चैन और करार.


मैच शुरू होता है सिक्का उछालकर,
हम मैच देखना शुरू करते है चिप्स का पैक्ट फाड़ कर.
मैच शायरी


जीत की उम्मीद लगा रखी थी,
नजर टीवी पर टिका रखी थी,
दुआओं के लिए हाथें उठा रखी थी
पर जीत मिलना आसान नहीं था
क्योंकि भारत ने बच्चों की टीम बना रखी थी.


IPL Par Shayari

IPL Par Shayari
IPL Par Shayari | IPL Shayari 2021

खराब मैच में भी कुछ अच्छा हो सकता है,
बॉलर की बैट से भी छक्का हो सकता है.


दिल में गम है बहुत गहरा,
जीता मैच जो हरा दे उसे कहते है “आशीष नेहरा”
क्रिकेट शायरी हिंदी


हवा के बिना जी नहीं सकते,
पैर के बिना चल नहीं सकते,
अब क्रिकेट का ये हाल है यारों
कि योर्कर के बिना विकेट ले नहीं सकते.


IPL Shayari in English

Match Ki Is Haar Ne Mera Dil Tod Diya Hai,
Isliye Aaj Ka Khana Maine Bhi Chhod Diya Hai.


Jis Teamm Ko Jeetna Ho Match,
Agar Wo Chhod De Catch,
To Dil Me Pad Jata Hai Darar,
Kho Jata Hai Din Bhar Ka Chain Aur Karar.


Kharab Match Me Bhi Kuchh Achchha Ho Sakta Hai,
Bowler Ki Bat Se Bhi Chhakka Ho Sakta Hai.


आईपीएल शायरी

आईपीएल देख रहा हूँ मत करो परेशान,
वरना तुम्हें माफ़ नही करेगा मेरा भगवान.


सच बताऊँ दोस्त, दिमाग का दही हो जाता है,
जब कोई पसंदीदा खिलाड़ी जीरो पर आउट हो जाता है.


IPL Shayari 2021

IPL Shayari 2021
IPL Shayari 2021 | IPL Shayari in Hindi | आईपीएल शायरी

घर पहुँचा दो वरना तुम्हारी हड्डी टूट जाएगी,
अगर मेरी आईपीएल की मैच छूट जाएगी.


आईपीएल देखते-देखते मैं भी खो जाता हूँ,
कुछ देर के लिए एक खिलाड़ी हो जाता हूँ.


जो खेल दिल को इतना भायें,
उसे देखे बिना कैसे रहा जायें.


जब रिप्लाई किश्तों में आने लगे
समझ लो बाबू IPL देख रहा हूँ.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles