Slogans on Healthy Food in Hindi – जीवन को खुशहाल बनाने के लिए शरीर का स्वस्थ होना जरूरी हैं और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए स्वस्थ आहार ( Healthy Food ) की जरूरत होती हैं. स्वास्थ वह धन है जिसकी कीमत का पता तब चलता हैं जब हम बीमार हो जाते हैं. स्वस्थ आहार ले और शरीर को स्वस्थ बनाये और खुशहाल जीवन व्यतीत करें.
इस पोस्ट में स्वस्थ आहार पर बेहतरीन नारें ( Best Slogans on Healthy Food ) दिए हुए है. इन नारों को जरूर पढ़े और दोस्तों के साथ शेयर करें.
Slogans on Healthy Food in Hindi | स्वस्थ आहार पर बेहतरीन नारें
स्वास्थ ही असली सोना हैं,
जो स्वस्थ नहीं उसे जीवन भर रोना हैं.
घर का भोजन स्वस्थ बनाएं,
बाहर का भोजन अस्पताल पहुचाएं.
घर का ले स्वस्थ संतुलित आहार,
यह देगा आपके शरीर को उर्जा अपार.
तन को तुम बलवान बनाओं,
जंक फ़ूड को दूर हटाओं.
जैसा होगा आहार,
वैसा होगा विचार.
फल, सब्जी और अनाज का सेवन बढायें,
फ़ास्ट फ़ूड से बचें और शरीर को स्वस्थ बनायें.
घर का हेल्थी खाना खाओं,
ताज़ी सब्जियां, फल ले आओ.
खान-पान और स्वास्थ को दो पहला स्थान,
तभी होगा बीमारियों का निदान.
प्रतिदिन दस मिनट योग करें,
रोग-दोष को दूर करें.
Healthy Food Slogans in Hindi
घर का आहार अमृत समान,
यह स्वास्थ के लिए है वरदान.
खाने में जो लेता है स्वस्थ-संतुलित आहार,
उसके जीवन का मजबूत होता हैं आधार.
अच्छा आहार और अच्छा व्यवहार,
तरक्की के है ये दो आधार.
बाहर का भोजन न करें,
घर का संतुलित भोजन ग्रहण करें.
साफ़ सफाई का ध्यान दें,
भोजन को सक्रमण होने न दे.
संतुलित आहार का फायदा,
शरीर को मिले एनर्जी ज्यादा.
जलवायु के अनुसार भोजन करें,
मौसमी सब्जियों का सेवन करें.
खेल-कूद शरीर को बनाता है चुस्त,
संतुलित आहार तन को बनाता हैं तंदुरूस्त.
इसे भी पढ़े –