Healthy Food Slogans Poster Nare Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में स्वस्थ भोजन पर नारे स्लोगन पोस्टर इमेज फोटो आदि दिए हुए है.
जीवन को खुशहाल बनाने के लिए शरीर का स्वस्थ होना जरूरी हैं और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए स्वस्थ आहार ( Healthy Food ) की जरूरत होती हैं. स्वास्थ वह धन है जिसकी कीमत का पता तब चलता हैं जब हम बीमार हो जाते हैं. स्वस्थ आहार ले और शरीर को स्वस्थ बनाये और खुशहाल जीवन व्यतीत करें.
इस लेख में स्वस्थ भोजन और संतुलित आहार पर नारें दिए हुए है. ताकि हम स्वास्थ्य और स्वस्थ भोजन के महत्व को अच्छी तरह समझ सके.
Slogans on Healthy Food in Hindi

बाहर का खाना कर देगा बीमार,
हमेशा घर का ले स्वस्थ आहार।
स्वस्थ्य और मजबूत हो देश का जन-जन,
हमेशा ग्रहण करें सादा और स्वस्थ भोजन।
स्वास्थ ही असली सोना हैं,
जो स्वस्थ नहीं उसे जीवन भर रोना हैं.
जैसा होगा आहार,
वैसा होगा विचार.
तन को तुम बलवान बनाओं,
जंक फ़ूड को दूर हटओं.
Healthy Food Slogan in Hindi

खेल-कूद शरीर को बनाता है चुस्त,
संतुलित आहार तन को बनाता हैं तंदुरूस्त.
जलवायु के अनुसार भोजन करें,
मौसमी सब्जियों का सेवन करें.
संतुलित आहार का फायदा,
शरीर को मिले एनर्जी ज्यादा.
साफ़ सफाई का ध्यान दें,
भोजन को सक्रमण होने न दे.
बाहर का भोजन न करें,
घर का संतुलित भोजन ग्रहण करें.
स्वस्थ आहार पर नारे

स्वस्थ भोजन बीमारियों को भगाता है,
शरीर में ताकत और आत्मविश्वास जगाता है.
घर का ले स्वस्थ संतुलित आहार,
यह देगा आपके शरीर को उर्जा अपार.
फल, सब्जी और अनाज का सेवन बढायें,
फ़ास्ट फ़ूड से बचें और शरीर को स्वस्थ बनायें.
घर का भोजन स्वस्थ बनाएं,
बाहर का भोजन अस्पताल पहुचाएं.
घर का हेल्थी खाना खाओं,
ताज़ी सब्जियां, फल ले आओ.
Best Healthy Food Slogans in Hindi

खाने में जो लेता है स्वस्थ-संतुलित आहार,
उसके जीवन का मजबूत होता हैं आधार.
घर का आहार अमृत समान,
यह स्वास्थ के लिए है वरदान.
खान-पान और स्वास्थ को दो पहला स्थान,
तभी होगा बीमारियों का निदान.
प्रतिदिन दस मिनट योग करें,
रोग-दोष को दूर करें.
अच्छा आहार और अच्छा व्यवहार,
तरक्की के है ये दो आधार.
Healthy Food Poster in Hindi

अपने स्वास्थ्य का खूब ख्याल करे,
खाने में दूध, दही, घी का इस्तेमाल करे।
देश में बढ़ने ना पाए भ्रष्टाचार,
ताकि गरीब को भी मिले स्वस्थ आहार।
वे लोग स्वस्थ्य होते है ज्यादा,
जो प्रतिदिन भोजन करे सादा।
अपनी जगह दोस्ती और प्यार,
भूख लगे तो, ले स्वास्थ्य आहार।
जो भोजन घर का नहीं है,
वो खाने में सही नहीं है।
स्वस्थ भोजन पर नारे
बच्चें बीमारी के हो ना जाएं शिकार,
घर के भोजन से करना सिखाएं प्यार।
खाना खाओगे सादा
खर्च आएगा आधा।
खाने में शामिल करे चना,
शरीर हरदम रहेगा तना।
बाय-बाय पैकट बंद फूड को कह दे,
बच्चों को घर का स्वस्थ्य आहार दे।
बच्चे और युवा होंगे ऊर्जावान,
जब घर का उन्हें मिलेगा पकवान।
संतुलित आहार पर पोस्टर
खुद से करते है प्यार,
तो ले स्वस्थ आहार।
स्वस्थ्य भोजन,
खुशहाल जीवन।
सुबह पैकट वाला ब्रेड नहीं,
घर पर बना ताजा रोटी नाश्ते में ले।
इसे भी पढ़े –