Save Girl Child Slogans in Hindi | बेटी बचाओं पर नारे

Save Girl Child Slogans in Hindi – इस पोस्ट में बेहतरीन बेटी बचाओं नारें दिए हुए है, इन नारों को जरूर पढ़े और दूसरों को जागरूक बनाने के लिए इन्हें शेयर करें.

Save Girl Child Slogans in Hindi | बेटी बचाओं पर बेहतरीन नारे

बेटी बचाओ,
बेटी पढाओं.


बेटा अंश है तो बेटी वंश है,
बेटा आन है तो बेटी शान हैं.


बहुत सरल है पेट में करना मुझ पर वार,
हिम्मत है तो ऐ माँ !!! मुझको पैदा करके मार.
Save Girl Slogans in Hindi


आपकी लालसा है बेकार,
बिन बेटी के न चले संसार.


बेटी को अधिकार दो,
बेटे जैसा प्यार दो.


बेटी को मत समझो भार,
बेटी तो है जीवन का आधार.


आओ घर-घर अलख जगायें,
कन्या संतान को गले लगायें.


हर बेटी के भाग्य में पिता होता हैं,
पर हर पिता के भाग्य में बेटी नहीं होती हैं.


माँ चाहिए… पत्नी चाहिए… बहन चाहिए,
फिर बेटी क्यों नहीं चाहिए?


बेटी को मारोगें,
तो दुल्हन कहाँ से लाओगे.


बेटी है कुदरत का उपहार,
जीने का इसको दो अधिकार.
Beti Bachao Slogan – Nare


नारी तू ही घर का गहना,
तुझमें ही माँ, बीबी और बहना.


21वीं सदी है आई,
बेटियों का दौर है लाई.


ममता का सम्मान है बेटी,
माता-पिता का मान है बेटी.


घर की चहल-पहल है बेटी,
जीवन में खिला कमल है बेटी.


ख़ुद को जागरूक बनायें,
बेटी को शिक्षित बनायें.


बेटी ईश्वर का वरदान,
बेटी के बिन जग वीरान.


बेटियों के महत्व को समझना और समझाना हैं,
भ्रूण हत्या का कलंक मिटाना हैं.


सम्मान की जहाँ बात आती हैं,
बेटियां हमेशा अपना काम बखूबी निभाती हैं.


बेटी है हमारा धन,
क्यों न उसको स्वीकारे मन.


बेटे भाग्य से होते हैं लेकिन
बेटियां सौभाग्य से होती हैं.


जिस समाज में नहीं बेटी का सम्मान,
वह समाज तो है श्मशान.


बेटी नहीं है किसी से कम,
मिटा दो अपने सारे भ्रम.


अब न बनाओ कोई नया किस्सा,
बेटियां भी होती है समाज का हिस्सा.


बेटी है जग की जननी,
हमें रक्षा अब इसकी करनी.


जो अब तक न कर सके वो करके दिखाओं,
बेटियों को खूब पढ़ाओं और शिक्षित बनाओं.


बेटी को शिक्षा और सम्मान,
देश की तरक्की में योगदान.


जो बेटे नही कर पाते वो बेटियां करके दिखाती हैं,
फिर भी समाज में न जाने क्यों सम्मान नही पाती हैं.


असम्भव को सम्भव बनाओं,
अपनी बेटी को आगे बढ़ाओं.


न जाने कितनी परियों ने मिलकर अर्जियां दी थी,
तब ईश्वर ने दुनिया को ये बेटियां दी थी.


Save Girl Child Slogan in English | बेटी बचाओं के नारें अंग्रेजी में

  1. A Girl Child brings joy, She is no less than a boy.
  2. Saving Girl Child is like saving the upcoming generations.
  3. Girls are the spirit of our nation, save them and stop their exploitation.
  4. Save and educate a girl child to make future bright.
  5. Listen my cry, Listen my scream… Let me fulfill my wishes and dreams.
  6. No Girl…So, No Mother Ultimately No Life.
  7. Give girls the wings to fly, Not the pain to cry and die.
  8. When you kill a girl, you kill many others.
  9. If you educate a man you educate an individual. if you educate a women, you educate a nation.
  10. Save Girl Child, For a Better Tomorrow.

इसे भी पढ़े –

Latest Articles