Slogan on Friendship in Hindi – इस पोस्ट में दोस्ती पर बेहतरीन स्लोगन्स दिए हुए हैं. इन स्लोगन्स को जरूर पढ़े और शेयर करें.
अन्तराष्ट्रीय मित्रता दिवस ( International Friendship Day ) या फ्रेंडशिप डे ( Friendship Day ) हर वर्ष अगस्त के पहले रविवार को मनाया जाता है. सर्वप्रथम मित्रता दिवस 1958 को आयोजित किया गया था. दोस्ती का त्यौहार दुनियाभर में अलग-अलग तिथियों को मनाया जाता है, लेकिन इसके पीछे की भावना एक ही हैं – “दोस्ती का सम्मान”. यह त्योहार उरुग्वे, अर्जेटीना, ब्राजील में 20 जुलाई को, पराग्वे में 30 जुलाई को बाकी देशों में अगस्त महीने के पहले रविवार को मनाया जाता हैं.
Slogan on Friendship in Hindi | बेस्ट स्लोगन्स ऑन फ्रेंडशिप
दोस्ती में कोई रूल नहीं होता हैं,
इसे सिखाने का कोई स्कूल नहीं होता हैं.
भीड़ में अपनी पहचान रखना,
ऐ दोस्त, होठों पर मुस्कान रखना.
हर किसी दिल में जज्बात ऐसी नहीं होती हैं,
दोस्ती भी मुहब्बत से कम नहीं होती हैं.
क्यूँ जिन्दगी भर साथ देते हैं दोस्त,
क्यूँ मुश्किलों को बाँट लेते हैं दोस्त.
हम तो अपनी दोस्ती की मिसाल देते हैं,
क्योकि दोस्त हमारे बेमिसाल होते हैं.
हमें तेरी कमी का पूरा एहसास भी हैं,
तू कमीना भी है और ख़ास भी हैं.
कैसे कहूँ जमीं पर ख़ुदा नही मिलता,
शायद हर किसी को दोस्त तुम-सा नहीं मिलता.
इश्क़ ने हंसाया कभी नहीं,
दोस्तों ने रूलाया कभी नहीं.
जिन्दगी को सहारा चाहिए,
तुम सा दोस्त एक प्यारा चाहिए.
छोटी सी जिन्दगी हैं,
जो प्यारे दोस्तों से सजी हैं.
एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते,
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते.
दोस्तों के संग नया सवेरा हो,
दोस्ती का रिश्ता सागर से भी गहरा हो.
दिल की सुनों जज्बात से काम ना लो,
ऐसा सोचकर मेरी दोस्ती का इम्तिहान ना लो.
दोस्ती चेहरे की मीठी मुस्कान होती हैं,
दोस्ती सुख-दुःख की पहचान होती हैं.
दोस्त हम कमाल के रखते हैं,
उनकों दिल में सम्भाल के रखते हैं.
दोस्ती का रिश्ता ख़ास होता हैं,
जब एक-दुसरे पर विश्वास होता हैं.
दोस्ती की भी इक अदा हैं,
ये दिल में रहती सदा हैं.
ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे,
तोड़ेंगे दम मगर तेरा साथ नहीं छोड़ेंगे.
सब दोस्त का अपना मोल है,
जो संकट में साथ हो वो अनमोल हैं.
दोस्ती का रिश्ता पुराना नहीं होता,
इससे बड़ा कोई दूसरा ख़जाना नहीं होता.
दूर है मगर दोस्ती निभायेंगे,
बीतें पलों की यादों को दिल में बसायेंगे.
इसे भी पढ़े –
- Slogans on Health in Hindi | स्वास्थ पर नारे
- Mother Status in Hindi | मदर स्टेटस
- Pati Patni Shayari | पति पत्नी शायरी
- Slogans on Healthy Food in Hindi | स्वस्थ आहार पर नारें