Forgiveness Quotes in Hindi | क्षमा पर अनमोल विचार

Forgiveness Quotes Shayari Status Thoughts Suvichar Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में क्षमा पर अनमोल विचार, शायरी, स्टेटस, दोहे, श्लोक, सुविचार इमेज फोटो आदि दिए हुए है.

क्षमा एक ईश्वरीय गुण हैं, यह गुण बहुत कम लोगो में पाया जाता हैं. क्षमा में बड़ी ताकत होती हैं, जो देने वाले और प्राप्त करने वाले दोनों को सुख पहुँचाती हैं. इस पोस्ट में क्षमा पर बेहतरीन कोट्स दिए हुए हैं. इन कोट्स को जरूर पढ़े.

Forgiveness Quotes in Hindi

Forgiveness Quotes Hindi
Forgiveness Quotes Hindi | क्षमा पर सुविचार

जिसने पहले कभी तुम्हारा उपकार किया हो,
उससे यदि कोई भारी अपराध हो जाए तो भी
पहले के उपकार का स्मरण करके उस अपराधी के
अपराध को तुम्हें क्षमा कर देना चाहिए।
वेदव्यास


दान को सर्वश्रेष्ठ बनाना है
तो क्षमादान करना सीखो।
चार्ल्स बक्सन


जो क्षमा करता है और
बीती बातों को भूल जाता है,
उसे ईश्वर की ओर से पुरस्कार
मिलता है।
कुरान


जो मनुष्य नारी को क्षमा नहीं कर सकता,
उसे उसके महान गुणों का उपयोग करने का
अवसर प्राप्त न होगा।
खलील जिब्रान


क्षमा में जो महत्ता है, जो औदार्य है,
वह क्रोध और प्रतिकार में कहां?
प्रतिहिंसा हिंसा पर ही आघात कर सकती है,
उदारता पर नहीं।
सेठ गोविंददास


क्षमा पर अनमोल विचार

क्षमा पर अनमोल विचार
क्षमा पर अनमोल विचार | Kshama Par Anmol Vichar

जो पहले क्षमा मांगता है
वह सबसे बहादुर हैं और
जो सबसे पहले क्षमा करता हैं
वह सबसे शक्तिशाली हैं.


कभी छोटों से कोई गलती हो जाए
तो यह सोचकर उन्हें माफ़ कर देना
कि गलतियाँ छोटे नहीं करेंगे
तो और कौन करेगा.


माफ़ी मांगने से कभी
यह साबित नही होता कि
हम गलत और वो सही हैं,
माफ़ी का असली मतलब है कि
हम में रिश्ते निभाने की
काबलियत उससे ज्यादा हैं.


माफ़ी वो खुशबू है
जो एक फूल उन्हीं हाथो में
छोड़ जाता हैं जिन हाथों ने
उसे तोड़ा होता हैं.


जब आप माफ़ करते हैं
तब आप भूत को नहीं बदलते हैं,
लेकिन आप निश्चित रूप से
भविष्य को बदल देते हैं.


क्षमा पर सुविचार

क्षमा पर सुविचार
क्षमा पर सुविचार | Kshama Par Suvichar

क्षमा धर्म है, क्षमा यज्ञ है,
क्षमा वेद है और क्षमा शास्त्र है।
जो इस प्रकार जानता है,
वह सब कुछ क्षमा करने योग्य हो जाता है।
वेद व्यास


जिसे पश्चाताप न हो उसे क्षमा
कर देना पानी लकीर खींचने
की तरह निरर्थक है।
जापानी लोकोक्ति


संसार में ऐसे अपराध कम है
जिन्हें हम चाहे और क्षमा न कर सके।
शरतचन्द्र


जो लोग बुराई का बदला लेते हैं,
बुद्धिमान उनका सम्मान नहीं करते,
किंतु जो अपने शत्रुओं को क्षमा कर देते है,
वे स्वर्ग के अधिकारी समझे जाते हैं।
तिरूवल्लुर


क्षमा मनुष्य का सर्वश्रेष्ठ तथा सर्वोच्च गुण है,
क्षमा दंड देने के समान है।
बेरन


Forgiveness Thoughts in Hindi

क्षमा दान सबसे बड़ा दान है. वास्तव में क्षमा का जीवन में क्या महत्व है? क्षमा कौन कर सकता है? क्षमा का क्या लाभ है? क्षमा न करने से क्या हानि होती है? क्षमा करने वाले को क्या प्राप्त होता है? क्षमा किसे करना चाहिए और किसे नहीं? इस सभी प्रश्नों के उत्तर महापुरूषों के अनमोल विचारों से प्राप्त करें।

Forgiveness Thoughts in Hindi
Forgiveness Thoughts in Hindi |

दुष्टों का बल हिंसा है,
राजाओं का बल दंड है
और गुणवानों का बल क्षमा है।
महाभारत


संसार में मानव के लिए
क्षमा एक अलंकार है।
बाल्मीकि


क्षमा तेजस्वी पुरूषों का तेज है,
क्षमा तपस्वियों का ब्रह्मा है,
क्षमा सत्यवादी पुरूषों का सत्य है।
क्षमा यज्ञ है और क्षमा शम ( मनोविग्रह ) है।
वेदव्यास


इस जगत में क्षमा वशीकरण रूप है।
भला क्षमा से क्या नहीं सिद्ध होता?
जिसके हाथ में शांति रूपी तलवार है,
उसका दुष्ट पुरुष क्या कर लेंगे।
विदुर नीति


न तो तेज ही सदा श्रेष्ठ है
और न क्षमा ही।
वेदव्यास


Forgiveness Status in Hindi

Forgiveness Status in Hindi
Forgiveness Status in Hindi | क्षमा स्टेटस

अपने दुश्मनों को माफ़ कर दीजिये,
लेकिन उनके नाम कभी मत भूलिए.


गलतियाँ हमेशा क्षम्य होती हैं,
यदि व्यक्ति में इसे स्वीकारने का साहस हो.


कमजोर व्यक्ति कभी क्षमा नहीं कर सकता,
क्षमा करना शक्तिशाली व्यक्ति का गुण हैं.


गलती करना मानवीय गुण हैं
और क्षमा करना ईश्वरीय गुण हैं.


बिना क्षमा के कोई प्रेम नहीं हैं और
बिना प्रेम के कोई क्षमा नहीं हैं.


Forgiveness Shayari in Hindi

Forgiveness Shayari in Hindi
Forgiveness Shayari in Hindi | क्षमा पर शायरी

क्षमा शोभती उस भुजंग को,
जिसके पास गरल हो।
उसको क्या, जो दन्तहीन,
विषरहित, विनीत, सरल हो?
रामधारी सिंह दिनकर


कब समय क्षमा कर पाता है ऐसे कुत्सित अपराधों को,
सब पुण्यभेंट हो जाते हैं ऐसे कुछ हिंसक व्याधों को,
यदि सिंहासन प्रति वचनबद्ध हो पाप निहारा जायेगा,  
हे! भीष्म तुम्हारा पौरुष भी सदियों  धिक्कारा जाएगा ।।


तुमसे ही मेरा यह जीवन,
तेरे चरणों की धूल,
कृपा रखना प्रभु,
क्षमा करके मेरी भूल।


क्षमा शायरी

क्षमा शायरी
क्षमा शायरी | Forgiveness Shayari | Kshama Shayari

अन्यथा क्षमा करना दिनकर,
अंजनी तनै से पाला है,
बचपन से जान रहे हो तुम
हनुमत कितना मतवाला है।
रामधारी सिंह दिनकर


बिलखते शिशु की व्यथा पर दृष्टि तक जिनने न फेरी
यदि क्षमा कर दूँ उन्हें धिक्कार माँ की कोख मेरी।
चाहता हूँ ध्वंस कर देना विषमता की कहानी
हो सुलभ सबको जगत में वस्त्र, भोजन, अन्न, पानी..!!
शिवमंगल सिंह ‘सुमन’


उत्तम क्षमा सुविचार

यदि कोई दुर्बल मनुष्य तुम्हारा
अपमान करे तो उसे क्षमा कर दो,
क्योंकि क्षमा करना ही वीरों का काम हैं,
परंतु यदि अपमान करने वाला बलवान हो
तो उसको अवश्य दंड दो।
गुरु गोविंद सिंह


क्षमा से बढ़कर और किसी बात में
पाप को पुण्य बनाने की शक्ति नहीं है।
जयशंकर प्रसाद


क्षमा दंड से अधिक पुरूषोचित है –
क्षमा वीरस्य भूषणम।
महात्मा गांधी


अच्छी तरह जांच-पड़ताल करने पर
यदि यह सिद्ध हो जाए कि अमुक
अपराध अनजाने में ही हो गया है,
तो उसे क्षमा के ही योग्य बताया गया है।
वेदव्यास


क्षमा दंड से बड़ी है। दंड देता है मानव,
किंतु क्षमा प्राप्त होती है देवता से। दंड
में उल्लास है पर शांति नहीं और क्षमा में
शांति भी है और आनंद भी।
अज्ञात


क्षमा पर दोहे

क्षमा पर दोहे
क्षमा पर दोहे | Kshama Par Dohe

जहाँ  दया  तहँ धर्म  है, जहाँ लोभ वहाँ पाप।
जहाँ क्रोध तहँ काल है,जहाँ क्षमा वहाँ आप॥
कबीरदास


सहनशीलता, क्षमा, दया को तभी पूजता जग है
बल का दर्प चमकता उसके पीछे जब जगमग है।
रामधारी सिंह दिनकर


Quotes on Forgiveness in Hindi

घृणा करना शैतान का काम हैं,
क्षमा करना मनुष्य का काम हैं और
प्रेम करना देवताओं का गुण हैं.


कभी भी तीन शक्तिशाली संसाधनों को
आप नहीं भूले – प्यार, प्रार्थना और क्षमा.


वह व्यक्ति सबसे अधिक अप्रसन्न रहता हैं
जो ख़ुद को माफ़ नही कर पाता हैं.


यदि आप वास्तव में प्यार करना चाहते हैं तो
हमें सीखना होगा कि कैसे माफ़ करना हैं.


एक दोस्त को क्षमा करने की अपेक्षा
एक दुश्मन को क्षमा करना आसान हैं.


क्षमा स्टेटस

कोई वहाँ तक माफ़ करता हैं
जहाँ तक वो प्यार करता हैं.


अक्सर क्षमा माँगना,
अनुमति मांगने से आसान होता हैं.


माफ़ करने जैसा पूर्ण
कोई बदला नहीं हैं.


भूलना माफ़ करना हैं.


Best and New Forgiveness Quotes in Hindi

यदि मनुष्य में पृथ्वी के समान
क्षमाशील पुरुष न हो तो मानवों
में कभी संधि हो ही नहीं सकती,
क्योंकि झगड़े की जड़ तो क्रोध ही है।
वेदव्यास


क्षमा पर मनुष्य का अधिकार है,
वह पशु के पास नहीं मिलती।
प्रतिहिंसा पाशव धर्म है।
जयशंकर प्रसाद


वही साधुता है कि स्वयं समर्थ
होने पर क्षमाभाव रखें।
भागवत


क्षमा कर देना दुश्मन पर
विजय पा लेना है।
हजरत अली


मित्र क्षमा नहीं किए जाते,
शत्रु को क्षमा भले ही मिल जाए।
सेंटल्यूक


क्षमा पर संस्कृत श्लोक

क्षान्ति तुल्यं तपो नास्ति सन्तोषान्न सुखं परम् ।
नास्ति तृष्णा समो व्याधिः न च धर्मो दयापरः ॥”

अथार्थ: क्षमा जैसा अन्य तप नहीं, संतोष जैसा अन्य सुख नहीं, तृष्णा जैसा अन्य रोग नहीं, दया जैसा अन्य कोई धर्म नहीं।।


Kshama Suvichar Quotes in Hindi

क्षमावानों के लिए यह लोक है।
क्षमावानों के लिए ही परलोक है।
क्षमाशील पुरुष इस जगत में सम्मान
और परलोक में उत्तम गति पाते है।
वेदव्यास


कम उम्र के बच्चों की हर गलती
और उदंडता क्षमा करने योग्य होती है।
लेकिन मनुष्य अपने ही बच्चों की गलती
पर अक्सर क्रोधित हो जाता है।
दुनियाहैगोल


क्षमा माँगना शिष्टाचार है और
क्षमा कर देने को बड़प्पन कहते हैं।


एकमात्र ईश्वर ही है
जो क्षमा माँगने पर पूछते नहीं है
की गलती क्यों की थी !!!


क्षमा अशक्तों के लिए गुण है
और समर्थवान के लिए भूषण है।
वेदव्यास


Forgive Quotes in Hindi

मानवीय गुणों में एक प्रमुख गुण है “क्षमा
और क्षमा जिस भी मनुष्य के अन्दर है वो
किसी वीर से कम नही है अपितु बलवान वो है
जो किसी को क्षमा करने की सामर्थ्य रखता हो।


सभी धर्मों का मूल रूप से
एक ही संदेश है प्यार, दया और क्षमा


क्षमा के समान कोई माता नहीं,
कीर्ति के समान कोई धन नहीं,
ज्ञान के समान कोई लाभ नहीं।
नारदपुराण


चुप रहने से बड़ा कोई उत्तर नहीं और
क्षमा करने से बड़ा कोई दंड नहीं.


स्नान तन को, ध्यान मन को,
दान धन को, योग जीवन को
प्रार्थना आत्मा को, व्रत स्वास्थ को
क्षमा रिश्तो को, और परोपकार किस्मत को
शुद्ध कर देता है.


माफी पर सुविचार

जिंदगी ने इतना कुछ सिखाया है,
कि अब जीवन में ऐसी गलती नहीं होती है
जिसकी माफ़ी मांगनी पड़े.


सादगी परम सौंदर्य है.
“क्षमा” उत्कृष्ट बल है.
विनम्रता सबसे अच्छा तर्क है.
और मित्रता सर्वश्रेष्ठ रिश्ता है…!!


क्षमा अगर मिल जाए,
तो गलती का प्रायश्चित
भी करना चाहिए। ताकि
वैसी गलती दुबारा न हो।


स्वयं के दोषों को सोचकर
चिंता करने से अच्छा है कि
आप स्वयं को माफ़ करके
जीवन में आगे बढे.


रिश्तों की कमीज जब कभी
गलतफहमियों की कील में फंस कर
फट जाएँ तो माफ़ी के धागे
से उसकी तुरपाई कर देनी चाहिए।


क्षमा सन्देश

छोटो से गलती अक्सर हो जाती है,
मैं अपनी गलती के लिए क्षमा चाहता हूँ,
आप बड़ा दिल करके क्षमा करने का
कष्ट करें। मैं आपका हमेशा के लिए
आभारी रहूंगा।


जब रिश्तों की बात आये
तो कभी क्षमा मांग लेनी चाहिए और
जहाँ जरूरत पड़े वहाँ क्षमा कर भी
देना चाहिए।


आपके सामने खड़े होकर क्षमा
मांगने में बड़ी लज्जा आ रही थी,
अतः यह सन्देश क्षमा हेतु आपको
भेज रहा हूँ. मुझे क्षमा करें।


मुझसे गलती जानबूझकर नहीं हुई है,
मैं कोशिश करूँगा कि भविष्य में ऐसी
गलती ना हो. कृपया आप मुझे क्षमा
करने का कष्ट करें।


माफ़ी मांगने से इंसान का
कद और पद छोटा नहीं होता है,
बल्कि उस इंसान की इंसानियत
और भी बड़ी हो जाती है.


Forgiveness Quotes in Hindi for Inspiration and Motivation

सच्चे मन से क्षमा मांगने
वाले दुर्लभ है; पर सच्चे मन
से क्षमा कर देने वाले
उससे भी अधिक दुर्लभ है.


मानवता कभी उतनी सुन्दर नहीं होती
जितना की जब वो क्षमा के लिए प्रार्थना करती है,
या जब किसी को क्षमा करती है.
जीन पॉल


वो जो दूसरों को क्षमा नहीं कर सकता
वो उस पुल को तोड़ देता है जिसे उसे पार करना था ;
क्योंकि हर व्यक्ति को क्षमा पाने की
आवश्यकता होती है.
थॉमस फुलर


जब किसी पर हमारा क्रोध प्रचंड होता है,
तो उसे क्षमा करना बड़ा ही मुश्किल होता है.


अपने दुश्मनो को हमेशा माफ कर दीजिये –
उन्हें इससे अधिक और कुछ नही परेशान करता.
ऑस्कर वाइल्ड


Chhama Quotes in Hindi

अहंकार की सूखी लकड़ी में
आंसू रुपी घी डालकर उसे
तुरंत जला दो और ईश्वर से कहो
हे प्रभु मुझे क्षमा करना।


बदला लेने के विचार से
किसी दुश्मन को कष्ट पहुंचाते है
तो सुकून कुछ दिन तक रहेगा।
लेकिन अगर आप उसे माफ़ कर देते है
तो जिंदगी भर सुकून मिलेगा।


जो खुद को माफ़ नहीं कर सकता
वो कितना अप्रसन्न है.


दूसरों को माफ़ करना,
सबसे प्यार भरा और शक्तिशाली
अनुभव होता है. क्षमादान से हमारा
मन भी शांत होता है और हमारे सोच
विचार की निर्णय शक्ति भी
सकारात्मक बन जाती है.


शारीरिक बल तो पशु में बीच होता है,
क्षमा करने के लिए इंसान में
आत्मबल का होना बहुत जरूरी है.


क्षमा पर दोहे | Kshama Par Dohe

दानी वो सबसे बड़ा, करे क्षमा जो दान
उर आनंद सदा रहे, बढ़ता जाये मान.


वाणी कोमल बोलिये, क्षमा रहे जो मांग
मन को निर्मल रखिये, करें न कोई स्वांग।


क्षमा करें या मांगिये, सद्गुण बड़ा महान
ये गुण मानुस को मिला, मानुस है गुणवान।


उत्तम क्षमा शायरी

क्षमा से बढ़कर कोई दान नहीं,
पर हर कोई क्षमा का पात्र नहीं,
क्षमा का ये निर्णय आसान नहीं
इसमें चलता कोई पक्षपात नहीं।


जो हो चुकी है गलतियां
उनको मैं सुधार नहीं पाऊंगा,
भविष्य में इसे नहीं दोहराऊंगा,
सभी गलतियों के लिए क्षमा चाहूंगा।


क्षमा कोट्स इन हिंदी

जाने – अनजाने, मेरे किसी कार्य,
शब्द या व्यवहार द्वारा आपके
निर्मल मन को ठेस पहुंचाई हो या
आहत किया हो तो मुझे नादाँ
समझ कर क्षमा करें।


माफ़ उसे कर सकते है
जिसको गलती का एहसास हो,
जो गलती ही ना स्वीकारे
उसे माफ़ करने का क्या औचित्य?


क्षमा याचना स्टेटस

प्रतिशोध किसी के मन में ज्यादा देर पलता नहीं,
क्षमा कर दो, यह तुम्हारी करूणा है दुर्बलता नहीं।


स्नेह, करूणा और क्षमा की भाषा
बेजुबान जानवर भी बखूबी समझता है.


क्षमा बड़न को चाहिए,
छोटन को उत्पात।


कमजोर पर क्रोध करना आसान है,
पर उसे क्षमा करना महानता है.


Quotes on Forgive in Hindi

जब इंसान किसी के लिए
अपने हृदय में ईर्ष्या भर लेता है,
तो छोटी गलती को भी क्षमा
नहीं कर पाता है.


ज्ञान के अभाव में ही
इंसान को इंसान क्षमा नहीं कर पाता है
और जीवन भर ईर्ष्या और नफरत लिए
हृदय में जीता है.


जब कोई क्षमा पाता है,
और जब कोई क्षमा देता है,
दोनों के मन को शांति और
हृदय में प्रसन्नता होती हैं.


किसी व्यक्ति पर अटूट विश्वास हो
और वह धोखा दे दें तो उसे क्षमा
करना बड़ा ही कठिन होता है.


क्षमा सुविचार

इंसान को ऐसी गलती
नहीं करनी चाहिए कि जिसे
ईश्वर भी क्षमा न कर सके.


जीवन में बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए
गलती होने पर क्षमा मांग लेनी चाहिए,
अगर कोई गलती करे तो उसे क्षमा कर
देनी चाहिए। इससे लक्ष्य के प्रति एकाग्रता बढ़ती है.


माँ अपने संतान की
हर गलती को क्षमा कर देती है.


आशा करता हूँ यह लेख Forgiveness Quotes Shayari Status Thoughts Suvichar Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles