भारत की पहली हिंदी बोलने वाली ह्यूमनॉएड रोबोट – रश्मि | First Indian Humanoid Robot in Hindi

First Indian Humanoid Robot in Hindi – ह्यूमनॉएड रोबोट सोफ़िया की तरह भारत में भी इंसान जैसी दिखने वाले Humanoid Robot बनाएं जा रहे हैं, भारत में जिस ह्यूमनॉएड रोबोट को बनाया जा रहा है उसका नाम ‘रश्मि‘ हैं. इस रोबोट का विडियो हमने Youtube पर देखा जिसमें अभी काफी काम बाकी हैं.

भारतीय ह्यूमनॉएड रोबोट रश्मि से सम्बन्धित तथ्य | Facts about Indian Humanoid Robot ‘Rashmi’ in Hindi

  • इस ह्यूमनॉएड रोबोट को बनाने वाले “रंजीत श्रीवास्तव” का दावा है कि रश्मि दुनिया की पहली हिंदी बोलने वाली रोबोट है.
  • मीडिया के अनुसार, यह रोबोट हिंदी, मराठी, भोजपुरी और अंग्रेजी भी बोल सकती है.
  • इसकों बनाने में जुटे रंजीत श्रीवास्तव ने बातया कि इसे बनाने में उन्हें 2 साल का वक्त लगा और लगभग 50 हजार रूपये का खर्च आ चूका हैं.
  • रंजीत श्रीवास्तव के अनुसार यह रोबोट अपनी भावनाएं व्यक्त कर पाएगी और लोगो के चेहरे को भी पहचान पाएगी.
  • रश्मि के शरीर का 80% भाग बन चूका है. सिर्फ हार और पैर बाकी हैं.

रंजीत श्रीवास्तव का कार्य काबिले तारीफ़ हैं पर यूट्यूब का विडियो देखने से लगता हैं कि इस ह्यूमनॉएड रोबोट “रश्मि” में इम्प्रूवमेंट की जरूरत हैं. Youtube Video में आप रश्मि को सिर हिलाते हुए और पलके झपकते हुए और बोलते हुए दिखाया गया हैं.

 

इसे भी पढ़े –

Latest Articles