Deep Meaning Shayari on Love and Life in Hindi – इस आर्टिकल में डीप मीनिंग शायरी ऑन लाइफ एंड लव और गहराई से दिल को छूने वाले शायरी दिए हुए है.
इंसान के जीवन में इतने रहस्य है जिन्हें समझ पाना बड़ा ही मुश्किल है. लेकिन जब कोई शब्दों के माध्यम से जीवन के हकीकत और सच्चाई को बयाँ करता है तो उसकी बातें दिल को गहराई से छू लेती है. गहरी शायरी स्टेटस बातें अक्सर हमें ख़ुशी या सुकून देते है. ऐसा लगता है जैसे कोई मेरे दिल के हालात को समझकर ये बातें लिखी हो.
Deep Meaning Shayari in Hindi

मुसीबतों से घिरा हूँ,
थोड़ा सरफिरा हूँ,
कभी-कभी डरा हूँ
पर हमेशा लड़ा हूँ.
हमे रुलाने की क्या हैसियत थी तुम्हारी,
वो जंग तुम भी न जीते जो हमने हारी।
जो दिल से बात करे
मैं उसी से बात करता हूँ,
मैं वो लड़का नहीं हूँ
जो हर किसी पे मरता हूँ.
उलझन को बढ़ाने की जरूरत क्या है,
छोड़ना ही है तो बहाने की जरूरत क्या है.
Deep Meaning Love Shayari

मेरी मोहब्बत पर अब ना कोई सवाल रखना,
जा रहा हूँ छोड़कर तुम अपना ख्याल रखना।
ऐ मोहब्बत, तुझे पाने की कोई राह नही
तू तो उसे ही मिलेगी जिसे तेरी परवाह नहीं
नाम तेरे संग अपना देखा,
क्या क्या मैंने सपना देखा।
कई दिन से तुझे देखा नहीं है,
ये आँखों के लिए अच्छा नहीं है.
2 Line Deep Meaning Shayari in Hindi

यहाँ सूरज हँसेंगे आंसुओं को कौन देखेगा,
चमकती धूप होगी जुगनुओं को कौन देखेगा।
बशीर बद्र
जुगनू कोई सितारों की महफ़िल में खो गया,
इतना न कर मलाल, जो होना था हो गया.
बशीर बद्र
हर शख़्स में थोड़ी-बहुत कमियाँ जरूरी है,
इंसान हो तो इंसान लगना भी जरूरी है… !
दिल अधूरी सी कहानियों का अंत ढूँढ़ता रहा,
और वो कोरा पन्ना मुझे देर तक घूरता रहा.
2 Line Deep Love Shayari in Hindi

प्यार कभी वादों का मोहताज नहीं होता,
माँ कोई वादा नहीं करती, सिर्फ निभाती है.
उसे बताना था तेरे बगैर भी बहुत खुश हूँ,
उसे दिखाना पड़ा एक दिन संवर के मुझे।
रातों को नींद ना आना बेशक प्यार है,
पर इन चक्करों में जो ना पड़े वही समझदार है.
नजरों का क्या कसूर जो दिल्लगी तुमसे हो गई,
तुम ही हो इतने प्यारे कि मोहब्बत तुमसे हो गई.
Deep Shayari on Love in Hindi

वो कभी भी अपने इश्क़ का इजहार नहीं करती,
मरती है मुझे पर और कहती है कि प्यार नहीं करती।
मत करना इश्क़ हम कर के झेले है,
हँसते साथ में थे अब रोते अकेले है.
आज पल भर न किया याद तुम्हें,
याद हर पल यही इक बात रही…!
फिर मेरा जीवन उदासी का नमूना कर गए,
तुम गए क्या शहर सूना कर गए.
Deep Meaning Shayari in Urdu

बेरुख़ी से तेरी, यूँ दिल का जहाँ बैठता है
जैसे बारिश में कोई कच्चा मकाँ बैठता है
राजेश रेड्डी
कल हुआ था जो वही आज दोबारा हुआ है
ये गुज़रता हुआ लम्ह़ा तो गुज़ारा हुआ है
राजेश रेड्डी
यूँ देखिए तो आँधी में बस इक शजर गया
लेकिन न जाने कितने परिंदों का घर गया
राजेश रेड्डी
काग़ज़ की एक नाव है पानी है और क्या
इतनी ही ज़िंदगी की कहानी है और क्या
राजेश रेड्डी
Meaningful Shayari on Life

जो हर बात पर वाह-वाह करते है,
वही लोग अक्सर तबाह करते है.
तकदीर के लिखे पर कभी शिकवा ना कर मेरे दोस्त,
तू अभी इतना समझदार नहीं कि रब के इरादे समझ सके.
सोचता हूँ धोखे से जहर दे दूँ,
सभी ख्वाहिशों को दावत पर बुलाकर।
हल्की फुल्की सी है जिंदगी,
बोझ तो ख्वाहिशों का है.
Deep Meaning Shayari on Life

इतनी कम दूरी कैसे तय की जाती है,
खुद से मिलने में भी उम्र गुजर जाती है.
काश ! नासमझी में ही बीत जाए ये जिंदगी,
समझदारी ने तो बहुत कुछ छीन लिया।
कोई इंसान इतना खूबसूरत नहीं होता है,
जितना उसे चाहने वाला बना देता है.
हम बुरे है हम भी मानते है,
तुम कहते हो तो बुरा लगता है.
Gulzar Deep Meaning Shayari
तुझ से बिछड़ कर कब ये हुआ कि मर गए,
तेरे दिन भी गुजर गए और मेरे दिन भी गुजर गए.
गुलज़ार
इश्क़ की तलाश में क्यों निकलते हो तुम,
इश्क़ खुद तलाश लेता है जिसे बर्बाद करना होता है।
गुलज़ार
वक्त कटता भी नही वक्त रुकता भी नही
दिल है सजदे में मगर इश्क झुकता भी नही
गुलज़ार
उतर रही हो या चढ़ रही हो
क्या मेरी मुश्किलों को पढ़ रही हो
गुलज़ार
Awesome Two Line Shayari in Hindi
थोड़ी दौलत कमा लो दिल लगाने से पहले,
अब वो इश्क़ कहाँ जो गरीबी को सह ले.
उम्मीद तो नही फिर भी उम्मीद हो
कोई तो इस तरह आशिक़ शहीद हो
गुलज़ार
कद बढ़ा नहीं करते, एड़ियां उठाने से
ऊंचाईयां तो मिलती है, सिर झुकाने से.
इश्क़ के बाजार में बड़े अफवाह है,
करने वाले अक्सर भरते आह है.
आशा करता हूँ यह लेख Deep Meaning Shayari on Life Love in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
इसे भी पढ़े –