Character ( Charitr ) Quotes Thoughts Suvichar Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में करैक्टर ( चरित्र ) पर अनमोल विचार दिए हुए है.
‘चरित्र गया तो सबकुछ गया‘ – यह कहावत अक्सर हम सुनते हैं. लेकिन चरित्र शब्द को समझने में अक्सर हमसे भूल होती है. स्त्री-पुरूष के आपसी संबंधो के सन्दर्भ में ही अक्सर इस शब्द की चर्चा की जाती हैं, जबकि यह शब्द सम्पूर्ण मानवीय मूल्यों के ओर संकेत करता हैं.
चरित्र को ही कुछ मनीषियों ने जीवन की सर्वोच्च उपलब्धि बताया हैं, क्योकि परमात्मा भी उसी को अपनाता है जिसमें सद्गुण होते हैं. अच्छे चरित्र से ही जीवन सुख, शांति और समृद्धि मिलती है.
Character Quotes in Hindi

चरित्र के बजाय
महानता को कपड़ो से आंकने
वाले सर्वथा मूर्ख होते हैं.
महात्मा गांधी
चरित्र की शिक्षा घटिया प्राणी से भी मिले
तो ग्रहण करनी चाहिए.
चाणक्य

चरित्रवान बनो, संसार स्वयं तुम पर मुग्ध होगा.
फूल खिलने दोगे तो मधुमक्खियाँ स्वतः ही चली आयेंगी.
राकृष्ण परमहंस
जिस मनुष्य को अपने पर काबू नहीं है,
वह दुर्बल चरित्र वाला हैं.
कन्फ्यूशियस
करैक्टर कोट्स इन हिंदी
जिसमें दया नहीं, धर्म नहीं,
निज भाषा से प्रेम नहीं, चरित्र नहीं,
आत्मबल नहीं, वे भी कोई आदमी हैं.
प्रेमचंद
चरित्र निर्माण हो गया तो साहस, धन, लगन
और दुनिया की सफलताएं दौड़ी चली आएँगी.
महात्मा गांधी
अभेद्य दीवारों से मार्ग बना लेने की
शक्ति चरित्र में हैं.
स्वामी विवेकानन्द
मनुष्य के चरित्र को पहचानने के लिए
उसकी संगति आवश्यक नहीं,
उसकी बातचीत से भी चरित्र जाना जा सकता हैं.
वार्टल
चरित्र पर अनमोल विचार
चरित्र वृक्ष के समान होता है
और यश उसकी छाया के समान.
अतः हम किसी विषय में जो सोचते हैं,
वह तो छाया है, वास्तविक वस्तु तो वृक्ष हैं.
अब्राहम लिंकन
चरित्र मानव जीवन के लिए एक
परम पावन और आवश्यक निधि है.
उसका निवास संसार में नहीं,
हृदय में होता हैं.
महात्मा गांधी
चरित्र जब गिरता है
तब मिट्टी के बर्तन की
भांति चकनाचूर हो जाता हैं.
माघ
चरित्र वही है जो कि आप जानते हैं कि आप है,
वह नहीं है जो दुसरे लोग सोचते हैं कि आप हैं.
कॉलिन्स
Character Thoughts in Hindi

चरित्र निर्माण हो गया
तो बाकी निर्माण स्वतः हो जायेंगे.
स्वामी विवेकानन्द
चरित्र के बिना मानव पशु से
एक सीढ़ी नीचे गिर जाता हैं.
महात्मा गांधी
चरित्र परिवर्तनशील नहीं
बल्कि उसका विकास होता हैं.
डिजरायली
चरित्र साथ नहीं है तो हाथ की वस्तु भी खो देंगे.
चरित्र है तो सब कुछ पा लेंगे.
मा. स. गोलवलकर
Charitr Par Suvichar

चरित्र के दर्पण में छोटी-छोटी बातें शोभा पाती हैं
और लम्बी-चौड़ी बातें विकृत नजर आती हैं.
सैमुअल स्माइल्स
चरित्र की शिक्षा जीवन के ऊँचे मानदंडो के लिए हैं,
जीविका उपार्जन करने के लिए नही.
अरस्तु
चरित्र का सीधा सम्बन्ध
हमारे हृदय से निकले उन विचारों से है
जो कल्याण की खोज करते हैं.
चिदानन्द
चारित्रिक गठन इंसान की
प्रथम आवश्यकता है.
स्वामी विवेकानन्द
Quotes on Character in Hindi

चरित्र निर्माण ही शिक्षा का उद्देश्य होना चाहिए.
इससे साहस का विकास होगा, गुणों में वृद्धि होगी
और उद्देश्यों के प्रति लग्न जागृत होगी.
महात्मा गांधी
चरित्र विचारों के
तानेबानों से बुना जाता हैं.
जेम्स एलन
कुल की प्रशंसा करने से क्या?
उस लोक में चरित्र ही महानता का कारण बनेगा.
शूद्रक
आदमी की ख़ुशियाँ
उसकी सच्चरित्रता का फल हैं.
इमर्सन
चरित्र निर्माण पर अनमोल विचार
मनुष्य का चरित्र वह वस्त्र है
जो विचारों के धागों से बनता है.
जेम्स एलन
जो कुछ हमने अपने चरित्र में संचित किया है,
वह हम अपने साथ ले जायेंगे.
हेमबोर्ड
चरित्र निमार्ण के तीन आधार स्तम्भ है –
अधिक निरिक्षण करना,
अधिक अनुभव करना एवं
अधिक अध्ययन करना.
कैथराल
चरित्र की शुद्धि तक आकर ज्ञान के
सारे मार्ग रूक जाते हैं.
राजा ठाकुर
Human Character Quotes in Hindi

चरित्रवान को सब कुछ उपलब्ध है
और चरित्रहीन उपलब्ध को भी खो देते हैं.
गोलवल्कर
चरित्र की शिक्षा पाए हुए के लिए
सभी देश और सभी नगर पराये होकर भी
अपने बन जाते हैं.
तिरूवल्लुवर
चरित्र वह श्वेत कागज है
जिस पर कलंक लगने के पश्चात
उसका साफ़ होना असम्भव होता हैं.
जे हॉवेज
चरित्र की पहचान के लिए संगति की आवश्यकता नहीं.
वार्तालाप से ही उसका ज्ञान हो जाता हैं.
जेम्स शर्मन
Character Quotes
इस पोस्ट में बेहतरीन Character Quotes in Hindi, Charitr Par Anamol Vichar, करैक्टर कोट्स इन हिंदी, चरित्र पर सुविचार, चरित्र पर अनमोल वचन, Human Character in Hindi, Character Status in Hindi, Character Quotes in Hindi, Character Shayari in Hindi आदि दिए हुए हैं.
चरित्र के दर्पण में छोटी-छोटी बातों से
इंसान का व्यवहार झलकता है
न कि लम्बी-चौड़ी बातों से.
सैमुअल स्माइल्स
चरित्र का हीरा विपदाओं के तमाम
पाषाण खंडो को भी काट देता है.
बार्टल
अपना चरित्र निर्मल होने पर भी
सज्जन अपने दोष ही सामने रखते है,
अग्नि का तेज उज्ज्वल होने से
पूर्व धुआं ही उगलता है.
कर्णपूर
नोट – इन कोट्स को “महापुरूषों के 5001 अनमोल वचन” से लिया गया हैं, इसके संकलन कर्ता “चेतन प्रकाश” हैं.
कैरेक्टर शायरी | Character Shayari in Hindi

जो कुछ देर तक खुश्बू दे उसे इत्र कहते है,
जो मुसीबत में साथ दे उसे मित्र कहते है,
स्वाभिमान के साथ समझौता मत करना
जो शान से जीना सिखाएं उसे चरित्र कहते है.
चरित्र के ऊपर शायरी
जिसका बच्चा चरित्र बनाने के लिए
आज स्कूल गया है,
वही पैसा कमाने के चक्कर में
चरित्र को भूल गया है.
चरित्र पर कहावत
जकरे चरित्र में लग गईल दाग,
वह मनई का फूट गईल भाग.
चरित्र के ताकत जे जानी,
तेकरा बात दुनिया मानी।
दोहरे चरित्र पर शायरी

दोहरा चरित्र हर इंसान
में बसने लगा है,
बेईमानी करके भी इंसान
बेशर्मी से हँसने लगा है.
दोहरे चरित्र में नहीं जी पाता हूँ,
इसलिए कई बार अकेला नजर आता हूँ.
Character Status in Hindi

चरित्र उस इंसान की ताकत बन जाती है,
जिसके जीवन का आधार ईमानदारी और संयम है.
पहनने वाले कपडे का निर्माण दर्जी करता है,
लेकिन चरित्र का निर्माण स्वयं करना पड़ता है.
आप लोगो का चरित्र नहीं सुधार सकते है,
लेकिन खुद का चरित्र सुधारकर उन्हें प्रभावित कर सकते है.
स्त्री चरित्र पर अनमोल विचार
धैर्य और संतोष रखने वाली स्त्री
पुरुष का भाग्य बदल सकती है,
ऐसी स्त्री हर परिस्थिति में अपने
पति का साथ देती है.
ऐसा समाज शिक्षित होकर भी
रूढ़िवादी विचारों का शिकार हो जाता है,
जो स्त्री की निजी स्वतंत्रता को
उसके चरित्र से जोड़कर देखता है.
स्त्रियों के चरित्र पर
ज्यादातर वही लोग
सवाल उठाते है जिनका
चरित्र से कुछ लेना-देना
नहीं होता है.
चरित्र निर्माण पर दोहे
कबीरा खड़ा बाज़ार में, मांगे सबकी खैर!
ना काहू से दोस्ती, न काहू से बैर!!
बड़ा हुआ तो क्या हुआ, जैसे पेड़ खजूर ।
पंथी को छाया नहीं, फल लागे अति दूर ।।
आशा करता हूँ यह लेख Character ( Charitr ) Quotes Thoughts Shayari Status Suvichar Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।
इसे भी पढ़े –