Laziness Quotes Thoughts Sayings Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में आलस्य पर सुविचार और आलस्य पर अनमोल विचार दिए हुए है.
आलस्य एक ऐसा अवगुण हैं जो व्यक्ति के सफ़लता में बाधक होता हैं, क्योंकि आलस्य के कारण व्यक्ति अपने जीवन का कीमती समय नष्ट कर देता है. बाद में, उस व्यक्ति को पछतावा भी होता है लेकिन समय बीत जाने पर वापस नहीं आता हैं. आलस्य ही दरिद्रता का कारण हैं. आलस्य को अपने पास न आने दे. खुद को उत्साहित और प्रेरित रखिये.
इस पोस्ट में दी गयी बेहतरीन Lazy Quotes in Hindi में दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और आलसी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें. ताकि वो अपने समय का सदुपयोग करे और जीवन को सफल बनाएं.
Laziness Quotes in Hindi
आलसी व्यक्ति का न वर्तमान होता है
और न ही भविष्य होता हैं.
चाणक्य
आलस्य में जीवन बिताना
आत्महत्या के समान हैं.
सुकरात
व्यापार कष्टदायक हो सकता है
लेकिन आलस्य नाशकारी हैं.
कहावत
जीवन और समय के महत्व को
न समझने वाला अपना कीमती
जीवन और समय आलस्य के
कारण गवां देता हैं.
दुनियाहैगोल
आलस्य ईश्वर के दिए हुए
हाथ-पैर का अपमान हैं.
अज्ञात
आलस्य पर सुविचार
जब आप व्यस्त होते हैं
तो सब कुछ आसान होता हैं
लेकिन आलसी होने पर
कुछ भी आसान नहीं होता हैं.
स्वामी विवेकानंद
कुछ व्यक्तियों में तत्परता से
कुछ न करने की पूर्ण प्रतिभा होती हैं.
हैलीबर्टन
आलस्य मूर्खो का
अवकाश दिवस हैं.
चैस्टर फील्ड
आलस्य के कारण व्यक्ति स्वयं का
कितना नुक्सान करता हैं इसका
ज्ञान उसे खुद नहीं होता हैं.
दुनियाहैगोल
आलस्य सब कार्यों को दुष्कर और
परिश्रम सबको सरल कर देता हैं.
अज्ञात
आलस्य आपके लिए मृत्यु है और
केवल उद्योग ही आपका जीवन है.
स्वामी रामतीर्थ
आलस्य पर अनमोल विचार
आलस्य एक ऐसा सुख है,
जिसका परिणाम केवल दुःख है.
अज्ञात
जो व्यक्ति आलस्य या प्रमाद में
समय को नष्ट करते हैं,
एक दिन समय उन्हें नष्ट कर देता हैं.
अज्ञात
आलस्य में दरिद्रता का वास हैं और
परिश्रम में लक्ष्मी बसती हैं.
संत तिरूवल्लुवर
आलस्य वह रोग है जिसका
रोगी कभी नहीं सम्भलता.
प्रेमचंद
Laziness Thoughts in Hindi
हर व्यक्ति के पास करने के लिए
कुछ न कुछ काम होता हैं लेकिन
करने की नहीं सोचते इसलिए
आलस्य हमारे ऊपर हावी होता हैं.
अज्ञात
जैसे नदी बह जाती हैं और लौट कर नहीं आती,
उसी तरह रात और दिन मनुष्य की आयु ले कर
चले जाते हैं, फिर नहीं आते.
नीति सूत्र
आलस्य की रफ्तार इतनी धीमी है कि
उसे दरिद्रता फौरन आ दबाती हैं.
अज्ञात
निर्वीय और आलसी मनुष्यों को कभी
अप्राप्त वस्तुओं की प्राप्ति नहीं होती.
अश्वघोष
आलस्य दरिद्रता का मूल हैं.
यजुर्वेद
आलस्य पर अनमोल वचन
आलस्य से बढ़कर अधिक घातक
और अधिक समीपवर्ती शत्रु दूसरा नहीं।
आचार्य श्रीराम शर्मा
आलस्य आकर्षक लग सकता है,
लेकिन काम संतुष्टि देता है।
ऐनी फ्रैंक
पाँच मिनट और सोने की आदत
हमें घंटों सुला देती है,
यही आलस्य जीवन में
हमें बरसों पीछे कर देता है.
अज्ञात
सही दिनचर्या का न होना भी
आलस्य को बढ़ावा देता हैं और
धीरे-धीरे आलस्य दिनचर्या का
हिस्सा लगने लगता हैं.
दुनियाहैगोल
आलस्य से ही दरिद्रता
और परतन्त्रता मिलती हैं.
अज्ञात
Quotes on Laziness in Hindi
दुनियां में आलस्य के
समान दूसरा कोई पाप नहीं है।
विनोबा भावे
वैभव और उन्नति चाहने वाले
पुरुष को ये छः दोषों का त्याग कर देना चाहिए –
नींद , तन्द्रा (ऊंघना), डर , क्रोध , आलस्य
तथा दीर्घ शत्रुता ।
अज्ञात
आलस्य करना अपनी योग्यता,
प्रतिभा और क्षमता को जंग लगाना है.
अज्ञात
हे आलस्य देवता,
मुझ गरीब के शरीर को
अपना निवास स्थान क्यों
बना लिया है आपको तो
अमीरों के शरीर को अपना
निवास स्थान बनाना चाहिए।
दुनियाहैगोल
आलसी कोई कोई पसंद नहीं करता,
वह परिवार के लिए भार स्वरूप होता है.
अज्ञात
Aalasy Par Suvichar
तुम अज्ञानी नहीं हो, तुम बदनीयत हो!
जानते बूझते गलत का पक्ष लेते हो।
आलस और नीयत समस्या है;
नीयत खराब है और आलस ज़्यादा है।
आचार्य प्रशांत
हार न मानना
जीतने की पहली शर्त है
और आलस न पालना आख़िरी।
आलस्य को सदुपयोग
करना हर इंसान को सीखना चाहिए।
बुरे और गलत कामों को कल
पर टालते रहना चाहिए।
आप खुद सोचे आलस्य नामक
शत्रु ने आपका कितना नुकसान
किया है जबसे आप ने इसे अपना
मित्र बनाया है.
काम का आलस और पैसों का लालच
हमें महान बनने नहीं देता।
आलस पर सुविचार
तीन चीजों को बदलो,
बहानों को कोशिश में,
आलस को निश्चय में और
समस्याओं को अवसर में.
पढ़ाई में आलस करना,
अपने माता पिता के बलिदानों
का मजाक उड़ाना है.
आलस में जीवन निकल रहा है,
और ये नींद भी पूरी नही हो रही है।
आलस का दूसरा नाम इतवार है
और ज़ुल्म का दूसरा नाम सोमवार हैं.
अतीत का अनुगमन मत करो और
न भविष्य की ही चिन्ता में ही पड़ो।
जो अतीत है वह नष्ट हो गया और
भविष्य अभी आया नहीं |
तो फिर रात-दिन, आलस छोड़कर तथा
उद्योगी होकर, वर्तमान को ही
सुधारने का प्रयत्न करो।
Laziness Sayings in Hindi
पता है आलस के मामले में
तो हमें खिताब मिला है… !!
ऐ आलस्य, तू मुझमें
कितना और समाएगी,
सो कर उठता हूँ तो लगता है
फिर नींद आजायेगी।
इश्क़ युवाओं को आलसी बना देता है,
रात-रात भर जगाता है और दिन भर
सुलाता है. दिन का सोना आलस्य बढ़ाता है.
आवश्यकता आविष्कार की जननी है,
और आविष्कार आलस्य की जननी है.
ऐ आलस्य, आज रविवार है
आज सबकी छुट्टी होती है लेकिन
तुम अपने घर जाकर आराम नहीं
करते हो. ऐ आलस्य तुम कितना
काम करते हो.
Idleness Quotes in Hindi
जिंदगी में बड़ा तो हर कोई
बनना चाहता है लेकिन डरते है
तो सिर्फ तकलीफ से और ये
तकलीफ कुछ और नहीं हमारा
आलस्य ही है.
जीवन में हर इंसान को
लक्ष्य इतना बड़ा बनाना चाहिए ताकि
उसके आप-पास भी आलस्य ना आये.
जवानी में जरूरत से ज्यादा
आलस्य बुढ़ापे का एहसास
दिलाने लगता है.
सफलता के लिए त्याग जरूरी है,
आलस्य का त्याग सबसे उत्तम
त्याग होता है.
तेरी वजह से डांट पड़ती है,
तेरी वजह से लेट उठता हूँ,
तेरी वजह से होम वर्क पूरा नहीं होता है
ऐ आलस्य अब तेरी मेरी कट्टी।
आशा करता हूँ यह लेख Laziness Quotes Thoughts Sayings Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।
इसे भी पढ़े –