Breakup Shayari | ब्रेकअप शायरी

Breakup Shayari in Hindi – इस पोस्ट में बेहतरीन ब्रेकअप शायरी ( Breakup Shayari ) दी गयी हैं. इन शायरी को जरूर पढ़े और शेयर करें.

बेस्ट ब्रेकअप शायरी | Best Breakup Shayari

इश्क़ में अक्सर ऐसा मोड़ आता है,
जख्म दिल का जुबां पर आता है.


मुझ पर अपना इश्क़ यूँ ही उधार रहने दे,
बड़ा हसीन कर्ज है मुझे कर्जदार रहने दे.


शीशे में डूब कर पीते रहे उस जाम को,
कोशिश की बहुत मगर भुला न पाए तेरे नाम को.


अब जो मेरे न हो सको तो कुछ ऐसा कर देना,
मैं जैसा पहले था मुझे फिर से वैसा कर देना.


याद उसे भी एक अधूरा अफ़साना तो होगा,
कल रस्ते में उसने हमको पहचाना तो होगा.


तजुर्बा कहता है, मोहब्बत से किनारा कर लूँ,
दिल कहता है कि – ये तजुर्बा दुबारा कर लूँ.


हस्ती मिट जाती है आशियाँ बनाने में,
बहुत मुश्किल होती है अपनों को समझाने में,
एक पल में किसी को भुला ना देना,
जिंदगी लग जाती है किसी को अपना बनाने में.


कभी जो कहते थे हमे कि मेरी जिंदगी हो तुम,
आज वो हमे कहते है कि एक बेवफा हो तुम,
कभी जिस के लिए जिन्दगी जीने की वजह थे हम
आज वो कहते है कि एक सजा हो तुम.


तेरे धड़कनों को दिल छुपा के देखा हैं,
दिल और नजर को बहुत रूला के देखा हैं,
तू नहीं तो कुछ भीं नहीं सनम,
क्योंकि तुझें एक पल के लिए भुला के देखा हैं.


प्यार का पौधा लगाने से पहले जमीन परख लेना,
हर मिट्टी की फितरत में वफ़ा नहीं होती.


इक लफ़्ज मुहब्बत था,
इक लफ़्ज जुदाई था,
एक वो ले गई,
एक मुझे दे गई.


मौत से पहले भी एक मौत होती है,
देखों जरा तुम अपनी मोहब्बत से जुदा होकर.


लाई है किस मुकाम पर ये जिन्दगी मुझे,
महसूस हो रही है ख़ुद अपनी कमी मुझे.


मैंने तुझे उस वक्त चाहा
जब तेरा कोई ना था,
तूने मुझे उस वक्त छोड़ा
जब तेरे सिवा मेरा कोई ना था.


अनजाने में उनसे इश्क हो गया,
फिर इश्क करके वो हमसे अनजान हो गये.


दूरियां जब बढ़ी तो गलतफहमियाँ भी बढ़ गयी,
फिर तुमने वो भी सुना जो मैने कहा भी नहीं.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles