Breakup Quotes in Hindi | ब्रेकअप कोट्स हिंदी में

कोई नही हैं दुश्मन अपना, फिर भी परेशान हूँ मैं,
अपने ही क्यूँ देर रहे हैं जख्म, इस बात से हैरान हूँ मैं.

—-

इतना रूलाया किसी ने मुस्कुराना भूल गयें,
दिल तोड़ा कि दिल लगाना भूल गये,
दुनिया ने इतने फरेब दियें रिश्तों के नाम पर,
अब किसी को अपना बनाना भूल गयें.


 

आज वो सवर रही हैं किसी और के लिए…पर मैं बिखर रहा हूँ आज भी उसकी के लिए…
—-

पास आने की ख्वाईशें तो बहुत थी मगर पास आकर पता चला मोहब्बत फासलों में हैं…
—-

बस इतनी से ही कहानी थी मेरी मोहब्बत की मौसम की तरह तुम बदल गयें और मैं फसल की तरह बर्बाद हो गया…!!!
—-

जा बिछड़ जा, मगर ख्याल रहे… ये ना हो उम्र भर मलाल रहें.
—-

अगर तुम अजनबी थे तो लगे क्यों नही और अगर मेरे थे तो मुझे मिले क्यों नही…
—-

मुझे पता था कि लोग बदल जाते हैं, पर मैंने तुम्हें उन लोगो में गिना ही नही था…
—-

माना कि मैं अमीर नही हूँ, यह बात सच हैं…लेकिन अगर कोई अपना बना ले तो, उसका हर गम ख़रीद सकता हूँ !!!
—-

बिछड़ कर एक-दुसरे से हम कितने रंगीले हो गये…मेरी आँखे लाल हो गयी और तेरे हाथ पीले हो गयें…!!!
—-

मेरी मोहब्बत आधी रह गई, पर उसका टाइमपास पूरा हो गया…
—-

तुम बदले तो मजबूरियाँ थी और हम बदले तो बेवफा हो गयें.
—-

गरीबों का प्यार अक्सर चौराहे पर नीलाम हो जाता हैं !!!
—-

वो रो-रोकर कहती रही मुझे नफरत हैं तुमसे, मगर आज भी मेरे दिमाग में एक सवाल आता हैं कि नफरत ही था तो वह रोई क्यों?

अकेले तो हम पहले भी जी रहे थे… ना जाने क्यों तन्हा से हो गयें हैं तेरे जाने के बाद…

—-

लगता हैं आजकल भगवान ने दिल बनाने का कॉन्ट्रैक्ट चाइना को दे रखा हैं !!! बड़ी जल्दी टूट जाता हैं…!!!

Latest Articles