Bewafa Shayari (बेवफ़ा शायरी) – जब प्रेमी या प्रेमिका कोई एक किसी को भी धोखा देता हैं तो उसे बेवफा कहते हैं.जीवन में कुछ पल ऐसे आते हैं जब हम उनसे दूर हो जाते हैं जिन्हें बहुत चाहते हैं. जब एक प्रेमी या प्रेमिका किसी वजह से एक दुसरे से दूर हो जाते हैं और उन्हें लगता हैं कि जितना प्यार मैं करता था वो नही करती थी या जितना प्यार मैं करती थी वो नही करता था और धीरे-धीरे दूरियाँ बढ़ जाती हैं. उसे बेवफ़ा तो कहते हैं पर समझते नही है.
उसने महबूब ही तो बदला है फिर ताज्जुब कैसा,
दुआ कबूल ना हो तो लोग खुदा तक बदल लेते है।
यह भी एक अजीब सा अहसास होता हैं. इस पोस्ट में आपको बेवफ़ा शायरी ( Bewafa Shayari ), सैड शायरी ( Sad Shayari ), ब्रेकअप शायरी ( Break-up Shayari ) आदि मिलेंगे.
बेवफ़ा शायरी हिंदी में (Bewafa Shayari in Hindi)
सैड शायरी बेवफ़ा शायरी (Sad Shayari Bewafa Shayari)
सैड बेवफ़ा शायरी फॉर गर्ल्स ( Sad Bewafa Shayari for Girls )
वो बेवफा हमारा इम्तिहान क्या लेगी,
मिलेगी नजरों से नजरें तो अपने नजरे झुका लेंगी,
उसे मेरी कब्र पर दिया मत जलाने देना,
वो नादान है यारों, अपना हाथ जला लेगी.
—
न्यू बेवफ़ा शायरी ( New Bewafa Shayari )
गुजारिश हमारी वह मान न सके,
मजबूरी हमारी वह जान न सके,
कहते हैं मरने के बाद भी याद रखेंगे,
जीते जी जो हमें पहचान न सके.
—
बेवफा शायरी ओनली फॉर गर्ल्स ( Bewafa Shayari Only for Girls )
हमसे पूछो क्या होता हैं पल-पल बिताना,
बहुत मुश्किल होता हैं दिल को समझाना,
यार जिन्दगी तो बीत जायेगी,
बस मुश्किल होता है कुछ लोगो को भूल पाना.
—
बेवफ़ा शायरी ओनली फॉर बॉयज ( Bewafa Shayari Only for Boys )
प्यार करने का हुनर हमे नही आता,
इसलिए प्यार की बाज़ी हम हार गये,
हमारी जिन्दगी से उन्हें बहुत प्यार था,
शायद इसलिए हमे जिन्दा मार गये.
—
बेवफा शायरी इन हिंदी ( Bewfa Shayari in Hindi )
नादान इनकी बातो का एतबार ना कर,
भूलकर भी इन जालिमो से प्यार न कर,
वो कयामत तलक तेरे पास न आयेंगे,
इनके आने का नादान तू इन्तजार न कर.
—
बेवफा शायरी फॉर गर्ल्स (Bewafa Shayari for Girls)
हाथ पकड़ कर रोक लेते अगर,
तुझ पर जरा भी ज़ोर होता मेरा,
ना रोते हम यूँ तेरे लिए अगर
हमारी जिन्दगी में तेरे सिवा कोई और होता.
—
बेवफा शायरी फॉर गर्लफ्रेंड (Bewafa Shayari for Girlfriend)
मेरी चाहत ने उसे ख़ुशी दे दे,
बदले में उसने मुझे सिर्फ़ ख़ामोशी दे दी,
ख़ुदा से दुआ मांगी मरने की लेकिन,
उसने भी तड़पने के लिए जिन्दगी दे दी.
—
बेवफ़ा शायरी फॉर बॉयज ( Bewafa Shayari for Boys )
काश उन्हें चाहने का अरमान नहीं होता,
मैं होश में होकर भी अंजान नाही होता,
ये प्यार ना होता, किसी पत्थर दिल से,
या फिर कोई पत्थर दिल इंसान ना होता.
—
बेवफा शायरी फॉर बॉयफ्रेंड ( Bewafa Shayari for Boyfriend )