Upset Shayari | अपसेट शायरी

Upset Shayari in Hindi – इश्क़ युवा दिलों की धड़कनों का सुरूर होता हैं. इश्क़ की तुलना ईश्वर से की जाती हैं. लेकिन जब इश्क में किसी कारण से प्रेमी-प्रेमिका के बीच की दूरी बढ़ती है तो दिल के दर्द को बयाँ नहीं किया जा सकता हैं.

इस पोस्ट में बेहतरीन अपसेट शायरी, Upset Shayari, Sad Mood Shayari, Shayari on Upset Mood, Upset Shayari in Hindi आदि दिए हुए हैं. इन शायरी को जरूर पढ़े और शेयर करें.

Best Upset Shayari | बेस्ट अपसेट शायरी

सारा जहाँ छूट जाता हैं,
जब इश्क़ में दिल टूट जाता हैं.
Upset Status in Hindi


दर्द को भी दर्द होने लगा,
दर्द खुद ही मेरे घाव धोने लगा,
दर्द के लिए मैं न रोया
लेकिन दर्द मुझे छूकर खुद रोने लगा.


दिल में बसकर लोग अक्सर रूला जाते है,
“छोड़ना मत” कहकर ख़ुद छोड़कर चले जाते हैं.


इश्क़ में अक्सर दे जाते है,
गहरे रोग, प्यारे लोग.


महफ़िलों में अब कोई रंग नहीं,
तन्हाई भी करता अब तंग नहीं.
Upset Status


वो हमें बेहाल देखकर हमारा हाल ना पूछ सके,
और हम उन्हें ख़ुशहाल देखकर अपना हाल ना बता सके.


मर चुके है हम दोनों मुहब्बत के किस्से में,
इतना ही मिलना था हम दोनों के हिस्से में.


रूला कर उसने कहा अब मुस्कुराओ,
और हम भी मुस्कुरा दिए क्योंकि
सवाल हंसी का नहीं उसकी ख़ुशी का था.


भूलने की कोशिश इस कदर कर रहे हैं,
समझ नही पाते भूल रहे है या याद कर रहे है.


हल्की सी मुस्कान से शुरू मुहब्बत हुई,
हज़ार बार आंसू बहाने पर भी खत्म नहीं हुई.


हसीनों के नखरे जो उठाओगे,
वो तुम्हारा फायदा उठाएगी.
Feeling Upset Status in Hindi


इश्क़ का नाम सुनकर आँख भर आता हैं,
मोहब्बत में दिल इस कदर टूट जाता है.


तेरे इश्क़ में मर मिटने का इरादा था,
तुम ही मिटा दोगे ये सोचा न था.


तुम्हें चाहा बहुत पर हक़ नहीं जताया कभी,
खुद तो बहुत तड़पे पर तुम्हें कभी सताया नहीं.


तुम धरती थी और मैं गगन,
मालूम था नहीं होगा हमारा मिलन.


मोहब्बत की गणित में
दो में से एक चला जाए,
तो बाकी कुछ नहीं बचता.


इतना तो मैं समझ गया था उसको,
वो जा रहा था और मैं हैरान भी न था.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles