Funny Arranged Marriage Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में अरेंज्ड मैरिज पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े.
माता पिता द्वारा तय किया गया विवाह ही Arranged Marriage कहलाता है. इसमें कुछ कमियाँ होती है. मगर कुछ फायदें भी होते हैं. इस प्रकार की शादी में माँ-बाप लड़के के बारें पूरी तरह से पता कर लेते है फिर शादी की बात करते है. इसमें शादी का निर्णय घर-परिवार के बुजुर्गों या माता-पिता के द्वारा लिया जाता है.
अरेंज्ड मैरिज में अब लड़का और लड़की एक दुसरे को देखते है. एक दुसरे के शिक्षा के बारें में पूछते है. जब दोनों की रजामंदी होती है. तभी परिवार वाले मांगलिक कार्यक्रम के लिए सोचते है. बहुत लोग सोचते है कि अरेंज्ड मैरिज अच्छा नही होता है. लेकिन ऐसा नही है यह आपके स्वभाव और लड़की के स्वभाव पर निर्भर करता है. आपको लव मैरिज के बहुत से ऐसे उदाहरण मिलेंगे जिसमें शादी कुछ महीनों में ही तलाक हो गया.
आज के दौर में विदेशों में रहने वाले और बड़े लोग अरेंज्ड मैरिज करना पसंद करते है. इसकी सबसे बड़ी कमी दहेज होती है. दहेज लेना एक अपराध है. यह अपराध शिक्षित लोगो के द्वारा सबसे ज्यादा किया जाता है. अरेंज्ड मैरिज में दिखावा बहुत ज्यादा होता है जिसके कारण सबसे ज्यादा पैसा लड़की वालों को खर्च करना पड़ता है. लड़के वाले दहेज़ के पैसे में काम चला लेते है.
Arranged Marriage Shayari in Hindi

अरेंज्ड मैरिज हो या लव मैरिज दोनों में शादी होती है,
दो महीने के बाद जीवन की सारी खुशियाँ आधी होती है.
अरेंज्ड मैरिज में दूल्हा ठगा हुआ महसूस करता है,
क्योंकि फोटो देखकर ही शादी के लिए “हाँ” करता है.
अरेंज्ड मैरिज खुद का दिल तोड़कर
घर वालों का दिल रखना पड़ता है,
लड़की-लड़का इक दूजे को पसंद नही करते
फिर भी शादी करना पड़ता है.
Arranged Marriage Status in Hindi
अरेंज्ड मैरिज में बहुत बदलाव आ गया है. इसलिए लड़का-लड़की को बिना एक दुसरे को देखे शादी के लिए “हाँ” नही करना चाहिए. क्योंकि आज टेक्नोलॉजी की दुनिया में किसी का भी सुंदर फोटो बनाना बड़ा आसान होता है. केवल मैरिज रिज्यूमे ( Marriage Resume ) देख कर विश्वास न करें बल्कि उसमें लिखित डिग्री और मार्कसीट मोबाइल पर या हार्ड कॉपी मंगा ले. क्योंकि शादी के बाद आप कुछ नही कर सकते है. लड़का और लड़की दोनों को जागरूक होना जरूरी है.

अरेंज्ड मैरिज के दायरे में वही आते है,
जो अपने जीवन सुंदर कन्या पटा नही पाते है.
अरेंज्ड मैरिज लाटरी की तरह है,
लग गई तो लग गई, वरना लग गई.
लड़के की औकात के हिसाब से ही लड़की मिलती है,
चाहे वो Love Marriage हो या Arranged Marriage हो.
Arranged Marriage Shayari

अरेंज्ड मैरिज में तमाशा कुछ ऐसा होता है,
दूल्हे को छोड़कर पूरा परिवार खुश होता है.
संस्कारी लड़को के नसीब में अरेंज्ड मैरिज ही होता है,
क्योंकि उनमें गर्लफ्रेंड बनाने का दम नहीं होता है.

लव मैरिज करने में ही भलाई है,
अरेंज्ड मैरिज कोई कैसे करे इतनी महँगाई है.
Funny Quotes on Arranged Marriage
Arranged Marriage
बिका हुआ माल
वापिस नही होगा.
Love Marriage
पहले इस्तेमाल करे,
फिर विश्वास करे.
अरेंज्ड मैरिज का सबसे
बड़ा फायदा यह है कि
80 प्रतिशत से अधिक
मामलों में लड़के को ऐसी
लड़की मिल जाती है,
जैसी वह सात जन्मों
में भी पटा नही सकता.
Arranged Marriage – 25 लाख
Love Marriage – 2500 सौ रूपये
जागो ग्राहक जागो, लड़के को लेकर भागो.
Sad Arranged Marriage Quotes in Hindi
लड़का हो या लड़की घर वालों को दबाव देकर शादी के लिए तैयार नही करना चाहिए. शायद वो आप से कह ना पायें लेकिन आपको जिन्दगी भर कोसते रहेंगे. वे हमेशा हीन भावना से ग्रस्त रहेंगे. कोई भी कार्य प्रसन्नतापूर्वक नही करेंगे और जीवन में सफलता की संभावना न्यून हो जायेगी.

अधूरे मन के साथ,
उसकी माँग में सिन्दूर भर कर आया हूँ,
रिश्तों के बाजार में
एक और जिन्दगी का सौदा करके आया हूँ.
अरेंज्ड मैरिज में लड़की की ख्वाहिशें अधूरी रह जाती है,
माँ-बाप को दुःख ना पहुँचें इसलिए लड़की हर दर्द सह जाती है.
Arranged Marriage Quotes in Hindi
शादी के बाद माँ-बाप कहते है
कि उनका बेटा जोरू का गुलाम हो गया,
जब तक माँ-बाप लड़के को बेचेंगे
तब तक लड़के गुलाम बनते रहेंगे.
ये दिल तेरे नाम कर दूँ,
यह बात सरेआम कह दूँ,
चुटकी भर सिन्दूर से
तेरा माँग भर दूँ.
जिनकी अरेंज्ड मैरिज होती है वो लव मैरिज करना चाहते है,
और जिनकी लव मैरिज होती है वो अरेंज्ड मैरिज करना चाहते है.
Arranged Marriage Status
Love Marriage is Emotional Pain Before Marriage,
Arrange Marriage Is Emotional Pain After Marriage.
Love Marriage is a Crime,
Arranged Marriage is a Punishment.
Arranged Marriage Status for Whatsapp
अरेंज्ड मैरिज हो या लव मैरिज शादी में जल्दबाजी नही करनी चाहिए. बढ़ती महँगाई में लड़का और लड़की दोनों कमायें तो बेहतर है. और एक का कमाना बहुत ही जरूरी है. शादी के बाद जिम्मेदारियाँ बढ़ने लगती है. जिम्मेदारी बढ़ने का मतलब पैसे का खर्च बढ़ने लगता है. इसलिए अकाउंट में अच्छा बैलेंस होना जरूरी है.
अरेंज्ड मैरिज में उन लडको का विश्वास बढ़ जाता है,
जिनका पहले प्यार में ही दिल टूट जाता है.
अरेंज्ड मैरिज का लड्डू पहले कड़वा लगता है,
बाद में आदत पड़ जाती है तो अच्छा लगता है.
इसे भी पढ़े –
- बेहतरीन शादी शायरी | Marriage Shayari
- Marriage Quotes, Funny Quotes and Wedding Shayari | शादी पर कुछ मजेदार शब्द
- शादी के सालगिरह पर बेहतरीन शायरी | Anniversary Shayari
- Love Marriage Shayari Status Quotes in Hindi | लव मैरिज शायरी स्टेटस कोट्स
- दहेज़ शायरी स्टेटस कोट्स | Dahej Shayari Status Quotes in Hindi
- शादीशुदा पर चुटकुले | Shadi Shuda Jokes in Hindi