Shadi Shuda ( Married ) Funny Jokes Chutkule Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में शादी शुदा पुरूष और स्त्री पर जोक्स चुटकुले दिए हुए है.
Shadi Shuda Jokes in Hindi

कल रात सुनसान सड़क पर
एक चोर ने मुझे रोक लिया और
बोला – “पैसा दोगे या जिंदगी“.
.
.
मैंने कहाँ – “मैं शादी शुदा हूँ“
ना ही पैसा है और ना ही जिंदगी।
.
.
उसने मुझे बाहों में भर लिया
हम दोनों खूब रोये।
बहुत ही खूबसूरत क्षण थे वो…

कितना मिलता जुलता है.
गुमशुदा और शादीशुदा
गुमशुदा घर से गुम
हो जाते है
और शादीशुदा घर में ही
गुम हो जाते है.
शादीशुदा पर चुटकुले

शादीशुदा आदमी की जिंदगी भी
आसान नहीं होती है दोस्तों।
.
.
.
साला आये तो ख़ुशी दिखानी पड़ती है,
और साली आएं तो छुपानी पड़ती है.
शादीशुदा स्त्री – पंडित जी
मेरे पति हमेशा मुझसे लड़ते
रहते है. घर की सुख शांति
के लिए कौन सा व्रत रखूँ?
पंडित जी – मौन व्रत रखो,
बेटा उसके बाद झगड़ा
नहीं होगा।
Shadi Shuda Funny Jokes in Hindi

जिंदगी तो कुँवारे आदमी
की होती है…
.
.
.
शादीशुदा आदमी
के तो बीवी और बच्चे होते है.
पत्नी – शरम नहीं आती,
दूसरी औरत को घूर-घूर कर देख रहे हो!!
अब तुम शादीशुदा हो…
.
.
.
पति – ऐसा कहा लिखा है
कि उपवास हो तो खाने का
मेनू भी नहीं देख सकते।
Shadi Shuda Par Chutkule

शादीशुदा लड़कियों से
विनम्र अपील है कि –
वो DP पर सिन्दूर वाली
ही PIC लगाएं…
.
.
.
आजकल इकतरफा
प्यार करने वाले भी
बड़ा धोखा खा रहे है.
Married Jokes in Hindi
किसी ने एक शादीशुदा व्यक्ति से पूछा
“आप शादी से पहले क्या करते थे?“
.
.
.
उसकी आँखों में आंसू आ गए और बोला
“जो मेरा मन करता था“
इसे भी पढ़े –