Love Marriage Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन लव मैरिज शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
युवा अब जागरूक हो रहे है और रूढ़िवादी विचारों की बेड़ियों को काट रहे है. अपने जीवन को पूरी आजादी के साथ जीते है. लड़का और लड़की अपनी पसंद के अनुसार प्रेम करते है. जब वो अपने पैरों पर खड़े हो जाते है और उन्हें लगता है कि अब लव मैरिज कर लेना चाहिए तो प्रेम-विवाह के बंधन में बंध जाते है.
लव मैरिज के सबसे अच्छी बात यह है कि दहेज़ ( Dowry ) रुपी डायन का अंत होता है. माता-पिता ( Parents ) को दहेज की चिंता नही सताती है. आज के दौर में अगर लड़का अच्छा होता है तो घर वाले ख़ुशी-ख़ुशी शादी के लिए तैयार हो जाते है. Love Marriage आने वाली पीढ़ियों का भविष्य है. इससे दहेज लेने का अपराध कम होगा.
कई बार ऐसा भी होता है जब लड़की और लड़के के घर वाले शादी के खिलाफ ( Against ) होते है. यदि ऐसे स्थिति में कोई शादी करता है तो एक-दुसरे का साथ कभी नही छोड़ना चाहिए. दुःख हो या सुख साथ मिलकर जीवन की यात्रा धीरे-धीरे तय करते रहना चाहिए. जब आप सफल ( Successful ) होते है तब घर वाले भी आपको सम्मान देते है और आपकी भावनाओं की कद्र करते है.
Love Marriage Shayari

इस तरह की शादी में दम होता है,
क्योंकि लव मैरिज से दहेज खत्म होता है.
लव मैरिज – जो होता है,
वह अच्छे के लिए होता है,
अरेंज मैरिज – जो होता है,
वह बच्चे के लिए होता है.

राधा-कृष्ण के प्यार को
इस दुनिया में पूजा जाता है,
अपना लड़का किसी लड़की से
प्यार करे तो कूटा जाता है.
लव मैरिज जो करते है,
निर्णय गलत होने पर खामियाजा खुद भरते है,
अरेंज्ड मैरिज जो करते है,
निर्णय गलत होने पर खामियाजा घर वाले भरते है.
खामियाजा – गलती के लिए मिलने वाली सज़ा
Love Marriage Status
जागो युवा जागो, जागो युवा जागो,
लव मैरिज करो और लड़की लेकर भागो.

धीरे-धीरे लव मैरिज का प्रचलन बढ़ रहा है,
युवा रूढ़िवादी विचारों से बाहर निकल रहा है.
बेटी की शादी हो तो दहेज़ एक समस्या है,
बेटे की शादी हो तो दहेज लेने में क्या समस्या है.
Love Marriage Shayari in Hindi
लव मैरिज करना बड़ी हिम्मत की बात होती है, जो लड़के संस्कारी, डरपोक और भावुक होते है. वो प्रेम तो कर लेते है लेकिन प्रेम विवाह करने हिचकते है. ऐसे लड़के परिवार की सहमति से ही शादी करते है. 100% लड़के प्रेम तो करना चाहते है परन्तु 10% से भी कम लड़के लव मैरिज करना चाहते है.
किसी ने पूछा तुमने उसमें ऐसा क्या देखा?
मैंने कहा जब उसे देखा तो उसके अलावा कुछ ना दिखा.
दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता वो होता है,
जिसमें हमारा फ्रेंड, लवर और लाइफ पार्टनर एक ही इन्सान होता है.
कुछ तो ख़ास बात है हमारे प्यार के रिश्तें में,
वरना तुझे चाहने की खता हम बार-बार ना करते.
Love Marriage Quotes in Hindi

लव मैरिज हो या अरेंज्ड मैरिज
शादी वही सफल होती है जिसमें
रिश्तें की बुनियाद में प्रेम, विश्वास
और एक दुसरे के प्रति सम्मान हो.
कुछ लोग सोचते है
लव मैरिज ज्यादा सफल होता है,
लेकिन हकीकत यह है कि “तलाक”
लव मैरिज में सबसे ज्यादा होता है.
लव मैरिज का सबसे बड़ा फायदा
यह होता है कि
लड़का और लड़की जिदंगी भर शादी के लिए
किसी तीसरे को कोसते नही है.
कई बार लव मैरिज में
पूरे समाज से लड़ना पड़ता है इसलिए
लड़का और लड़की को
एक दुसरे का साथ कभी नही छोड़ना चाहिए.
Love Marriage Status in Hindi

जो लड़कियाँ आत्मनिर्भर और स्वाभिमानी होती है,
ज्यादातर वही लव मैरिज करने का फैसला लेती है.
लव मैरिज और भी खूबसूरत लगता है,
जब उसमें माँ-बाप का हाथ सिर पर होता है.
लव मैरिज की खूबसूरती और बढ़ जाती है,
जब दहेज़ रुपी डायन मर जाती है.
Love Marriage Quotes
A successful marriage requires
falling in love many times,
always with the same person.
Never marry the one you can live with,
marry the one you cannot live without.
True love stands by each other’s side on good days
and stands closer on bad days.
Don’t ever stop dating your wife and
don’t ever stop flirting with your husband.
लव मैरिज शायरी
मेरी एक महिला मित्र ने लव मैरिज किया है. कुछ दिन पहले मैं उससे मिला तो वो रोने लगी. फिर वह बोली कि मुझसे झूठ बोलकर उसने शादी कर ली. जबकि वह एक छोटी नौकरी करता है. उससे ढंग से घर का खर्च भी नही चलता है. कभी-कभी पीकर आता है और लड़ाई भी करता है. मैं बाहर जाकर नौकरी करने के लिए कहती हूँ तो तलाक देने की धमकी देता है. समझ में नही आ रहा है मैं क्या करूं. क्योंकि मैंने अपने घर के खिलाफ जाकर यह शादी की थी. आगे ढेर सारी बातें हुई…
जीवन में कोई भी फैसला जल्दबाजी में नही लेना चाहिए. अगर वह शादी का हो तो बिल्कुल नही. लव मैरिज में अक्सर प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे पर आँख मूँद कर विश्वास करते है. विश्वास करना अच्छी बात है. घर चलाने के लिए पैसा एक आवश्यक साधन है इसलिए लड़का क्या करता है? उसकी महीने की कमाई क्या है? उसके अंदर कोई बुरी आदत तो नही है. इन बातों की जानकारी जरूर ले लेनी चाहिए.

लव मैरिज सोच समझ कर करना चाहिए,
अगर कर लिए तो जीवन भर साथ रहना चाहिए.
इन दुनिया वालों के करने से कुछ नही होता है,
लव मैरिज वालो को खुदा सलामत रखता है.

लव मैरिज में लड़की रूठने में एक्सपर्ट हो,
तो लड़का, लड़की को मनाने में परफेक्ट हो.
Love Shayari in English
Is Tarah Ki Shadi Me Dam Hota Hai,
Kyonki Love Marriage Se Dahej Khatm Hota Hai.
Love Marriage Soch Samajh Kar Karna Chahiye,
Agar Kar Liye To Jeevan Bhar Saath Rahna Chahiye.
Jago Yuva Jago, Jago Yuva Jago,
Love Marriage Karo Aur Ladaki Lekar Bhago.
Radha-Krishna Ke Pyar Ko Is Duniya Me Pooja Jata Hai,
Apna Ladka Kisi Ladki Se Pyar Kare To Koota Jata Hai.
लव मैरिज पर अनमोल विचार
लव मैरिज करने से पहले
अपने पैरों पर खड़ा होना बहुत जरूरी है.
जब तक अपने पैरों पर खड़ा ना हो जाओ
तब तक लव मैरिज करना मत.
लव मैरिज करने में भारत सरकार मदत करती है,
अरेंज्ड मैरिज करने में परिवार मदत करती है.
जो लड़का या लड़की लव मैरिज करके खुश नही हो पाता है,
वो जीवन में कभी नही खुश हो पाता है.
अगर बेरोजगारी
अरेंज मैरिज ना होने दे,
तो शकल ऐसी होनी चाहिए
कि लव मैरिज हो जाएँ।
प्रेम विवाह पर विचार

लव मैरिज की सोच रखने वाले
कभी “हार” नहीं मानते है,
बल्कि वो “हार” पहनाने की जिद
को दिल में पालते है.
लव मैरिज में जब लव हो तभी मैरिज करो,
वरना रिश्ता पूरी जिंदगी के लिए बोझ बन जाता है.
अरेंज मैरिज के इंतजार में
जवानी को बर्बाद ना करें,
किसी लड़की से प्यार करके “लव मैरिज” करें
और खुद को आत्मनिर्भर बनाएं।
Love Marriage Sad Shayari

अपनों का साथ छूटता है,
इंसान हर वक़्त नया ढूढ़ता है,
लोग करते है सच्चा इश्क़
फिर भी लव मैरिज टूटता है.
ना चाहत के अंदाज अलग,
ना दिल के जज्बात अलग,
थी सारी बात लकीरों की
तेरे हाथ अलग, मेरे हाथ अलग.
प्रेम विवाह शायरी

जिस से ‘मोहब्बत‘ की जाती है,
उसी से लव मैरिज की जाती है,
जिससे “Love Marriage” की जाती है
उसकी बड़ी इज्जत की जाती है.
उस रात सितारे भी झाँक कर
फलक से देखेंगे,
जिस रात अपनी शादी के
मंडप में लोग फूल फेकेंगे।
आशा करता हूँ यह लेख Love Marriage Shayari Status Quotes in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।
इसे भी पढ़े –