Marriage Shadi Wedding Vivah Shayari Status Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में शादी पर शायरी और विवाह पर शायरी आदि दिए हुए है. जिंदगी के खालीपन और अधूरेपन को विवाह भरता है.
शादी अपनी हो या दूसरों की इसमें लोग खुश ही नजर आते हैं. शादी सभी के जीवन में खास होता हैं. इसे यादगार बनाने के लोग लाखों-करोड़ों रूपये खर्च करते है. अगर आपके किसी दोस्त, परिवार के सदस्य या किसी रिश्तेदार की शादी हो तो उसे इन बेहतरीन शादी की शायरी, Wedding Shayari, Shadi Shayari, Vivah Shayari, Wedding Shayari in Hindi आदि को भेजकर उन्हें शादी के हर पल को खास महूसस कराएं।
Marriage Shayari in Hindi

इक दूजे का हर पल अब से
इक दूजे की भरपाई हो,
जीवन भर ऐसे साथ रहो
दो जिस्म एक परछाई हो…
विवाह की मंगल कामनाएं
आपकी जोड़ी सलामत रहे;
जीवन में बेशुमार प्यार भरा रहे,
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये;
आपको शादी हार्दिक शुभकामनाएं!
शादी की हार्दिक शुभकामनाएं

आप दोनों के जीवन में
ख़ुशियों की भरमार रहे,
और ज्यादा क्या कहूँ,
खुशियों का इक प्यारा संसार रहे…!!!
विवाह की हार्दिक शुभकामनाएं
Marriage Status in Hindi

जीवन भर प्यार भरा एहसास बनाना,
अब विवाह में बँध गए हो तो इसे ख़ास बनाना।
Happy Marriage Life
मुबारक हो तुमको ये शादी तुम्हारी,
सदा खुश रहो तुम दुआ है हमारी…

बूँद की प्यास हो और नदी मिल जाये
वर-वधू को जहाँ भर की ख़ुशी मिल जाये
मैरिज शायरी हिंदी में

यह जीवन इक-दूजे के नाम लिख दें,
तुम मेरी हो ये बात सरेआम लिख दें,
चुटकी भर सिन्दूर तुम्हारे मांग में भर दूँ
दिल की धड़कन हो, तुम्हें जान लिखे दें.
जिंदगी की नई शुरूआत की बधाई
Happy Marriage Shayari

विवाह के इस पवित्र
रिश्तें को दिल से लगाएंगे,
हर इक जिम्मेदारी और
तेरा साथ हरदम निभाएंगे।
Marriage Shayari
शादी है ख़ुशी का गीत,
दूल्हा-दुल्हन के प्यार का संगीत,
ये लम्हा लेकर आता है हर पल ख़ुशी का,
जिन्दगी भर के लिए वो बन जाते हैं मनमीत.
Wedding Shayari

आज इस शुभ घड़ी में
एक मीठे रिश्ते की है शुरुआत
तुम दोनों सदा रहो साथ साथ
भगवान से बस यही है फ़रियाद
Marriage Shayari For Girl in Hindi

यूँ ही सदा खुश रहें,
यूँ ही आप मुस्कुराती रहें,
ईश्वर करें ये शादी आपकी
जीवन में खुशियां बरसाती रहें।
इसे भी पढ़े –
- शादी के सालगिरह पर बेहतरीन शायरी | Anniversary Shayari
- Romantic Love Shayari for Husband | पति के दिल को छूने वाली शायरी