समस्या पर शायरी | Problem Shayari Status Quotes in Hindi

Problem Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में समस्या शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

समस्या हर व्यक्ति के जीवन में होता है, चाहे वह गरीब हो या अमीर हो. जब हम समस्याओं से भागते है तो बाद में वही समस्याएँ बड़ी बन जाती है, जिसका हल निकालना बड़ा ही मुश्किल हो जाता है. बचपन में सभी के माँ-बाप पढ़ने के लिए प्रेरित और उत्साहित करते है. ताकि जीवन के समस्याओं का सामना करने में आसानी हो. लेकिन पढ़ाई को हम एक समस्या की तरह देखते है और उससे दूर भागते रहते है. धीरे-धीरे समय बीत जाता है और हमें नौकरी की जरूरत होती है. जब हम नौकरी ढूंढते है तो समझ में आता है कि शिक्षा का क्या महत्व है? जिस शिक्षा को समस्या समझकर भाग रहे थे. वही शिक्षा हमें हर कदम पर मदत कर रही है.

जीवन की अधिकत्तर समस्याओं का हल शिक्षा से मिल जाता है. शिक्षित व्यक्ति आसानी से पैसे कमा सकते है. अपने परिवार और रिश्तों को मजबूती से जोड़े रखता है. समाज में भी उसे मान-सम्मान मिलता है. इसलिए खुद के ज्ञान और शिक्षा को बढायें ताकि आपके जीवन में आने वाली समस्याएं बहुत छोटी नजर आयें. अगर आप सोचते है कि पैसा कमा लेने से जीवन की सारी समस्याएं दूर हो जायेंगी तो आप गलत है. बहुत से लोग पैसा कमाने के बाद भी दुखी रहते है. क्योंकि वो पैसा कमाने में इतना समय लगा देते है कि परिवार को समय ही नही दे पाते है. जिसका उन्हें बाद में अफ़सोस होता है. शिक्षित व्यक्ति पैसे भी कमाता है. परिवार और रिश्तों को भी महत्व देता है. दूसरों की मदत भी करता है. बुद्धिमान व्यक्ति जीवन के हर रंग का आनन्द लेता है.

आज के दौर में युवाओं की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है. बेरोजगारी की समस्या इसलिए है क्योंकि ज्यादातर युवाओं को अपना लक्ष्य ही नही पता है. उन्हें जीवन में क्या करना है? आप जो कर सकते है उसके बारे में सोचे और उसे करें. सफलता दो-चार दिन में नहीं मिलती है इसके लिए आपको सालो-साल मेहनत करना पड़ता है. जब आप सफल होंगे तो जीवन में आने वाली समस्या आपको उत्साहित करेगी. जब तक आप सफल नहीं होंगे तब तक जीवन में आने वाली समस्या आपको हतोत्साहित और निराश करेगी. उत्साह और निराश का दौर सभी के जीवन में आता है. इसलिए अपने लक्ष्य पर डंटे रहे.

इस पोस्ट में Problem Shayari in Hindi, Problem Status in Hindi, Problem Quotes in Hindi, Problem Shayari, Problem Shayari in English, समस्या पर शायरी, समस्या पर सुविचार अदि दिए हुए है.

Problem Shayari in Hindi

Problem Shayari in Hindi
Problem Shayari in Hindi | प्रॉब्लम शायरी

बहुत से लोग खुद की ताकत से अनजान होते है,
इसलिए जिन्दगी की समस्याओं से परेशान होते है.


पैर में चुभा काँटा खुद से ही निकलता है,
समस्याओं से लड़ने वाला ही इतिहास बदलता है.


अगर सपने बड़े है तो समस्याएँ भी बड़ी होगी,
तू लड़ तो सही, सारी दुनिया तेरे साथ खड़ी होगी.


Problem Status in Hindi

Problem Status in Hindi
Problem Status in Hindi | प्रॉब्लम स्टेटस

बेवजह तू इतना ज्यादा परेशान है,
धैर्य हर समस्या का समाधान है.


तेरी हर समस्या का हल निकलेगा,
जितनी जल्दी तू अपने घर से निकलेगा.


जीवन में मेहतन इतनी करो,
ताकि किसी समस्या से ना डरो.


समस्याओं का हल ढूंढों,
वरना समस्याएं तुम्हें ढूंढ लेंगी.


Problem Quotes in Hindi

Problem Quotes in Hindi
Problem Quotes in Hindi

अपनी भुजाओं की ताकत और
अपनी शिक्षा का हमेशा सम्मान
करना चाहिए क्योंकि हर समस्या
को हल करने में ये महत्वपूर्ण
भूमिका निभाते है.


आत्मविश्वास, उत्साह और धैर्य
को जो अपना ताकत बना लेता है.
उसे जीवन की समस्याएँ अंदर
और बाहर से मजबूत बनाती है.


झूठ बोलने वाले व्यक्ति के जीवन
सबसे ज्यादा समस्याएँ होती है.
क्योंकि वह अपनी एक समस्या को
झूठ बोलकर सौ समस्या बना देता है.


Problem Shayari in English

Bahut Se Log Khud Ki Takat Se Anjan Hote Hai,
Isliye Jindagi Ki Samasyaon Se Pareshan Hote Hai.


Pair Me Chubha Kaanta Khud Se Hee Nikalta Hai,
Samasyaon Se Ladane Wala Hee Itihas Badalta Hai.


Insan Har Smaasya Ka Samadhan Dhoondh Leta Hai,
Is Duniya Me Khud Jaisa Insan Dhoondh Leta Hai.


समस्या पर शायरी

बुरी आदतों से खुद को बचाना एक तपस्या है,
बुरी आदतों में फंसना एक सबसे बड़ी समस्या है.


इंसान हर समस्या का समाधान ढूंढ लेता है,
इस दुनिया में खुद जैसा इंसान ढूंढ लेता है.


समस्या के बारे में सोचने से
बहाने मिलते है,
समाधान के बारे में सोचने पर
रास्ते मिलते है.


समस्या स्टेटस

मानो तो मौज है,
वरना समस्या रोज है.


समस्या बड़ी आजकल है,
कल में छुपा इसका हल है.


जो समस्याओं से डर जाते है,
वो जिन्दा होते हुए भी मर जाते है.


समस्या सुविचार

तू समस्याओं के बारें में
बात करेगा तो परेशान होगा,
तू समाधान के बारें में
बात करेगा तो खुशहाल होगा.


जीवन में समस्या ज्यादा हो
तो सिर्फ मेहनत करो,
अगर सफल हो जाओ
तो दूसरों की मदत करो.


जब सपने बड़े होते है,
तो समस्या छोटी लगती है,
जब मेहनत करते है,
तो समस्या हौसला बढ़ाती है.


समस्या शायरी

बिना लक्ष्य के घर से कोई निकलता नही है,
समस्याओं का समाधान यूँ ही मिलता नही है.


जिनके जीवन में समस्या नही है,
उनके जीवन में सबसे बड़ी समस्या है.


यही इस दुनिया का विधान है,
अगर समस्या है तो समाधान है.


Problem Shayari

जब सोचने का नजरियाँ बदलता है,
तब हर समस्या का हल निकलता है.


समस्या इतनी बड़ी नही होती है,
जितना हम उसे मान लेते है,
सफलता जब मिलती है
तब अपनी ताकत पहचान लेते है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles