Sona Shayari | सोना शायरी | Sona Status

Sona Shayari Status in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन सोना शायरी स्टेटस दिए हुए हैं. इसे जरूर पढ़े और शेयर करे.

Sona Shayari

कब मैंने कहा कि चाँदी और सोना चाहिए,
बस आप के दिल में एक छोटा सा कोना चाहिए,
कह सके जिसे हम दिल से अपना
ऐसा भी तो कोई दोस्त होना चाहिए.


इश्क़ दिल करता है,
मगर नींद आँखों को आती नही,
मुस्कुराकर चली जाती है वो
पर दिल में क्या है बताती नही.


सोना शायरी

सोना चाहता हूँ पर नींद नही आती है,
बदल बदल के करवटे यूँही रात गुजर जाती है,
कर भी दे प्यार का इज़हार ऐ जाने जिगर
आखिर क्यों तू मुझे इतना तड़पाती है.


मुझे यूं रुलाकर सोना तो तेरी आदत सी हो गयी है,
जिस दिन नहीं खुली अगर मेरी आँखें, तुझे नींद से दुश्मनी हो जाएगी !!


Sona Status

नींद आँखों को आती नही,
सपने सारे सो रहे है,
तस्वीर उनकी दिल में है
आँखें बेतहाशा रो रहे है.


दोस्तों कभी मत सोना उनके गोद में सिर रखकर,
बिछड़ने के बाद रेशम के तकिये पर भी नींद नही आएगी.


Meri Sona Shayari

मैं लब हूँ, मेरी बात तुम हो
मैं तब हूँ, जब मेरे साथ तुम हो.


इक दिल है एक जान है,
दोनों मेरी सोना पर कुर्बान है.


मेरा हर एक पल सुंदर है,
जब से तू इस दिल के अंदर है.


दिल देकर किसी का होना,
आसन नही होता है किसी को बनाना सोना.


Sona Ki Shayari

वो फूलों वाला तकिया मोड़ के सोना,
परियों की रजाई ओढ़ के सोना,
रात को ख्वाबों में हम भी आयेंगे,
इसलिए थोड़ी जगह छोड़ के सोना.


तन्हाइयों में मुस्कुराना इश्क़ है,
एक बात को सब से छुपाना इश्क है,
यूं तो नींद नही आती हमें रातभर
मगर सोते सोते जागना और
जागते जागते सोना इश्क है.


Sona Status in Hindi

ख्याल रख करो अपना क्योंकि
मेरे पास तुम्हारे जैसा कोई नही है.


रात में नींद मुझे भी आती नही,
दिन में सोना कोई गुनाह नही.


हर पल फ़िक्र सी होती है,
जब मोहब्बत किसी से बेपनाह होती है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles