लव लेटर शायरी । Love Letter Shayari Status Quotes in Hindi

Love Letter Shayari Status Quotes Thoughts Image in Hindi – इस आर्टिकल में लव लेटर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है। इन्हें जरूर पढ़ें।अगर आप अपनी प्रेमिका या प्रेमी के लिए कोई पत्र या ग्रीटिंग्स लिखना चाहते है तो यह पोस्ट आपकी काफी मदत करेगा।

आज के दौर में कोई पत्र या ग्रीटिंग्स नहीं लिखता है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो रोमांटिक तरीके से प्यार का इजहार करना चाहते है उदाहरण के लिए कोई बुक गिफ्ट करना और उसमें चिट्ठी को रख देना या कोई प्यार से गिफ्ट खरीद कर उसमें लव लेटर को रख देना।

जब मोबाइल का जमाना नहीं था तब ज्यादातर लोग खत या चिट्ठी के द्वारा ही अपने प्यार का इजहार करते थे। आशिक एक छोटे से कागज के टुकड़े पर शब्दों के माध्यम से अपना दिल निकालकर रख देते थे। चिट्ठी ( लेटर ) पर कई फिल्मी गाने भी बन चुके है। बेहतरीन लव लेटर शायरी स्टेटस को पढ़ें।

Love Letter Shayari in Hindi

Love Letter Shayari in Hindi
Love Letter Shayari in Hindi | प्रेम पत्र पर शायरी | लव लेटर शायरी

तुम्हारे इश्क़ ने मेरा ये हाल कर दिया है,
खुशी ने चेहरे को गुलाल कर दिया है,
तुम्हारे बिन कहीं दिल नहीं लगता इसलिए
खत में दिल सीने से निकाल कर दिया है।


हर फैसला होता नहीं सिक्का उछाल के,
ये दिल का मामला है जरा देखभाल के,
मोबाइलों के दौर के आशिक को क्या पता
रखते थे कैसे खत पे कलेजा निकाल के.


परियों सी खूबसूरत तुम कोई रानी हो,
मेरे जिंदगी की सबसे अच्छी कहानी हो,
जज्बातों को समझ सको इतनी सयानी हो
शायद तुम्हें पता नहीं तुम मेरी जिंदगानी हो।


Love Letter Status in Hindi

Love Letter Status in Hindi
Love Letter Status in Hindi | लव लेटर स्टेटस इन हिंदी | प्रेम पत्र पर स्टेटस

बिखरे हुए दिल को तिनका-तिनका सहेजा हूँ,
लव लेटर में गुलाब नही अपना दिल भेजा हूँ.


जब देखते ही किसी को किसी से प्यार होता है,
तो लव लेटर लिखने में कई पन्ना बेकार होता है।


चिट्ठी, खत, पत्र, ग्रीटिंग अब चलती नही है,
आज के युवाओं से प्यार संभलती नहीं है।


Love Letter Quotes in Hindi

Love Letter Quotes in Hindi
Love Letter Quotes in Hindi | प्रेम पत्र पर अनमोल विचार | लव लेटर कोट्स इन हिंदी

अगर किसी की लेखनी अच्छी हो,
और उससे प्रेम पत्र लिखवाओ तो
लिखवाने वाले से ज्यादा उत्सुकता
लिखने वाले को होती है।


आज भी कई घरों के बक्सो में
खून से लिखे प्रेम पत्र सजोकर प्रेम
के निशानी के तौर पर रखे गए है।


आज प्रेम में महबूब पास रहकर
जितनी खुशी नहीं दे पाती है,
उस जमाने में उससे ज्यादा खुशी
महबूबा का प्रेम पत्र दे देता था।


Love Letter Thoughts in Hindi

पहले प्रेम पत्र भेजकर इजहार करने में
बड़ा ही रिश्क होता था अगर लव लेटर
लड़की के हाथ लगा तो प्रेम मिलने की
संभावना बढ़ जाती थी अगर घर के किसी
अन्य सदस्य को मिलती थी तो मार खाने की
संभावना बढ़ जाती थी।


जब प्रेम पत्र में दिल की बातें लिखी जाती थी,
तब किसी लड़की के द्वारा किसी लड़के को
लव लेटर मिलना एक बड़ी सफलता मानी
जाती थी।


इसे भी पढ़े –

Latest Articles