Love U Jaan Shayari Status Quotes in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन जान शायरी स्टेटस कोट्स आदि दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें.
जब किसी को किसी से हद से ज्यादा प्यार होता है तो वो उसकी जान बन जाता है. बिना जान के जिन्दगी अधूरा-अधूरा सा लगने लगता है. सुबह की शुरूआत और रात को नींद आने तक जान का ही ख्याल रहता है.
आज के दौर में युवा अपनी गर्लफ्रेंड, वाइफ, दोस्त आदि को जान कह कर संबोधित करते है. क्योंकि ये दिल के करीब होते है. इश्क़ में नये-नये शब्द आशिक अक्सर गढ़ते रहते है ताकि वो अपनी जान को खुश रख सके.
इस पोस्ट में दिए जान शायरी, Jaan Shayari, जान शायरी हिंदी, Jaan Shayari in Hindi, Jaan Status, Jaan Quotes in Hindi, Jaan Status in Hindi, Jaan Shayari 2 lines, Meri Jaan Shayari English, Jaan Shayari Facebook, जान शायरी टू लाइन्स, Jaan Shayari Image in Hindi आदि दिए हुए हैं.
Love u Jaan Shayari in Hindi
थोड़े गुस्से वाले थोड़े नादाँ हो तुम,
लेकिन जैसे भी हो मेरी जान हो तुम.
अगर मेरे सीने में दो दिल होते,
तो दोनों दिल में सिर्फ़ तुम होते.
आँखों की चमक पलकों की शान हो तुम,
चेहरे की हँसी लबों की मुस्कान हो तुम,
धड़कता है दिल बस तुम्हारी आरजू में
फिर कैसे ना कहूँ कि मेरी जान हो तुम.
Jaan Shayari
जब दिल उदास हो हमसे बात कर लेना,
जब दिल चाहे मुलाक़ात कर लेना,
रहते है आपके दिल के किसी कोने में,
वक्त मिले तो तलाश कर लेना.
ना किसी का दिल चाहिए,
ना किसी का जान चाहिए,
जो मुझे समझ सके
बस एक ऐसा इंसान चाहिए.
ना जवाब बनके मिलना,
ना सवाल बनके मिलना,
तू मेरी जान है
बस जान बनके मिलना.
Jaan Status
मेरी जान ले लेती हो,
जब “मेरी जान” कह के बुलाती हो.
मेरी जिन्दगी मेरी जान हो तुम,
और क्या कहूँ मेरे लिए सुकून का दूसरा नाम हो तुम.
तुम अपना ख्याल रखा करो मेरी जान,
क्योंकि तुम्हारे हर ख़ुशी में बसी है मेरी जान.
यह बात “जान” लो तुम,
कि मेरी “जान” हो तुम.
जान शायरी
मेरे दिल की ये दुआ है,
कभी दूर तू न जायें,
तेरे बिना हो जीना
वो दिन कभी न आयें.
माना कि तुम जीते हो जमाने के लिए,
एक बार जी कर तो देखो हमारे लिए,
दिल की क्या औकात आपके सामने
हम तो जान भी दे देंगे आपको पाने के लिए.
पहले दोस्त बने,
दोस्त से जान बने,
जान से अनजान बने,
और बस जिन्दगी आगे बढ़ गयी.
Jaan Shayari in Hindi
जान से भी ज्यादा उन्हें प्यार किया करते थे,
याद उन्हें दिन रात किया करते थे,
अब उन राहों से गुज़रा नही जाता
जहाँ बैठ कर उनका इंतज़ार किया करते थे.
जान कहकर भी वो जान न पाएँ,
आज तक वो मुझे पहचान न पाएँ,
खुद ही कर ली बेवफाई हमने
ताकि उन पर कोई इल्जाम न आएँ.
ये मोहब्बत नही
उसूल-ए-वफ़ा है ऐ दोस्त,
हम जान तो दे देंगे
जान का नंबर नहीं देंगे.
Jaan Shayari 2 Lines
ले चला जान मेरी रूठ के जाना तेरा,
ऐसे आने से तो बेहतर था न आना तेरा.
अंजान बन कर मिले थे,
कब जान बन गये पता ही नही चला.
दो जिस्म इक जान है,
इक-दूजे के प्यार से अंजान है.
जान शायरी 2 लाइन
अगर मैं अपनी मोहब्बत का अंजाम जानता,
तो मैं किसी बेवफ़ा को क्यों दिलों-जान मानता.
इससे पहले कि मेरी जान जाये,
जरा उनसे कह दो कि वो मान जाये.
ना कम होगा और ना खत्म होगा,
ये प्यार है मेरी जान हर पल होगा.
- परी शायरी स्टेटस कोट्स | Pari Shayari Status Quotes
- वैलेंटाइन डे शायरी | Valentine Day Shayari Hindi
Meri Jaan Shayari English
Thodi Gusse Waali Thodi Nadaan Ho Tum,
Lekin Jaise Bhi Ho Meri Jaan ho Tum.
Agar Mere Seene Me Do Dil Hote,
To Dono Dil Me Sirf Tum Hote.
Na Kam Hoga Aur Na Khatm Hoga,
Ye Pyar Hai Meri Jaan Har Pal Hoga.
I miss you itna,
You never think kitna.
Love u Jaan Shayari
जिन्दगी के लिए जान जरूरी है,
पाने के लिए अरमान जरूरी है,
हमारे पास चाहे हो कितना ही गम,
पर आपके चेहरे पर मुस्कान जरूरी है.
मेरी सब कोशिशें नाकाम थी,
उनको मनाने की
कहाँ सीखी है जालिम ने
अदायें रूठ जाने की.
मोहब्बत करने वाले आँखें पढ़ लेते है,
तुम जान नही पाई कि मेरी जान हो तुम.
Jaan Shayari Hindi
मेरी आँखों के आँसू कह रहे मुझसे,
अब दर्द इतना है कि सहा नही जाता,
न रोक पलको से खुल कर छलकने दे
अब यूँ इन आँखों में रहा नही जाता.
मुस्कुरा कर दूर हुए,
दिल ने मेरे रो दिया,
अपने जिस्म से जैसे
मैंने जान को खो दिया.
Jaan Quotes in Hindi
ख़ाक थी और जिस्मों-जान कहते रहे,
चंद ईंटों को ही मकान कहते रहे.
वो इश्क में शायद हमारा इम्तिहान ले रहे है,
लेकिन उन्हें क्या मालूम वो हमारी जान ले रहे है.
Jaan Shayari Facebook
तुम को तो जान से प्यारा बना लिया,
दिल का सुकून आँखों का तारा बना लिया,
अब तुम साथ दो या ना दो ये तुम्हारी मर्ज़ी,
हम ने तो तुम्हे जिन्दगी का सहारा बना लिया.
आँखों की नजर से नही,
हम दिल की नजर से प्यार करते है,
आप दिखे या ना दिखे
फिर भी हम आप का दीदार करते है.
इसे भी पढ़े –