गुड मॉर्निंग लव शायरी | Good Morning Love Shayari Status

Good Morning Love Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi for Girlfriend Boyfriend Wife Husband – अगर इश्क़ है तो सुबह-सुबह महबूब का याद आना लाजमी है. सुबह ताजगी से भरा होता हैं और उठने के बाद ताजगी महसूस होती हैं. उसमें इश्क़ का गर्म-गर्म एहसास सुबह को हसीन और रंगीन बना देता हैं.

हर रात लोग हजारों ख्वाहिशें, दर्द, चाहते लेकर सोते हैं. हर सुबह एक नई उम्मीद और जज्बात के साथ उठते हैं. सवेरा सबके लिए खास होता हैं. जब दिलवर दिल के पास होता हैं.

Good Morning Love Shayari

Good Morning Love Shayari for Girlfriend in Hindi
Good Morning Love Shayari for Girlfriend in Hindi | गुड मॉर्निंग लव शायरी फॉर गर्लफ्रेंड इन हिंदी

ये सुबह और तेरी यादें बड़ी सुहानी लगती हैं,
बचपन में जो सुनी राजा-रानी की कहानी लगती है.


हर रात ख्व़ाब आपका होता है,
हर सुबह ख्याल आपका होता है,
आँखें खुलने से पहले
लबों पर नाम आपका होता है.


तुमसे मुझे नहीं कोई शिकायत हैं,
तेरे लिए मेरे दिल में वही मोहब्बत हैं.


Good Morning Love Shayari for Girlfriend Hindi

Good Morning Love Shayari for Girlfriend Hindi
Good Morning Love Shayari for Girlfriend Hindi

चाहत है हर सुबह उठायें तुमको,
प्यार से सीने से लगायें तुमको,
कोई कसर ना छोड़े सुबह भी हम
अपनी मोहब्बत में इतना डूबाये तुमको.


फोन करके सुबह में जब आप जगाती है,
ऐसा लगता है कि चुपके से कोई परी आती हैं.


Good Morning Shayari for gf
Good Morning Shayari for GF | गुड मॉर्निंग शायरी फॉर जीऍफ़

मेरे दिल में बसी सूरत हो तुम,
मोहब्बत की मूरत हो तुम,
मेरी जान बड़ी खूबसूरत हो तुम,
मेरी जिन्दगी की जरूरत हो तुम.


हर सुबह की बस इतनी से चाहत होती है,
कि हर सुबह तेरा दीदार हो,
तुम उठाओ हमे प्यार से आकर
और हर दिन मोहब्बत की नई शुरुआत हो.


Good Morning Love Shayari for Gf in Hindi

Good Morning Love Shayari | Good Morning Romantic Shayari | Good Morning Love Shayari for Gf in Hindi

खुद से क्या माँगू तेरे वास्ते,
सदा खुशियाँ ही हो तेरे रास्तें,
हँसी तेरे चेहरे पर रहे इस तरह
ख़ुशबू फूल का साथ निभाती है जिस तरह.


हर सुबह तेरे लबों से शुरू हो सुबह मेरी,
मेरी आँखें खुले तेरी बाँहों में बस इतनी दुआ मेरी,
भला कैसे माँग लू कुछ और दुआ में मैं अपनी
एक तू ही है जब ज़िन्दगी जीने की वजह मेरी.


तेरे रूठने से मुझे ऐतराज नहीं,
कि मनाने को तैयार मैं आज भी हूँ,
पर जरा समझ, मुझे भी तू
कि थोड़ा नादान मैं आज भी हूँ.


आज भी लोग पूछते है मोहब्बत में नशा कितना है,
जो ख़ुद मदहोश है वो कैसे बताये कि होश कितना है.


Good Morning Romantic Love Shayari for Wife

Good Morning Love Shayari | Good Morning Romantic Shayari | सुप्रभात लव शायरी | Good Morning Love Status

अच्छा लगता है,
तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई ख़ूबसूरत सुबह जुड़ी हो,
किसी हसीन शाम के साथ.


सुबह तुम जब जगाती हो तभी ये दिल खिलता है,
तुम्हारे जाने के बाद मुझे अब वो सुकून कहाँ मिलता हैं.


हर सुबह इन मेरी आँखों को जरूरत आपकी होती है,
हर लम्हें में मिले आपका साथ बस ख्वाहिश इतनी सी होती है,
ना हो अगर आपको विश्वास तो पूछ लो मेरे दिल से
इसको भी धड़कने के लिए ज़रूरत आपकी होती हैं.


ऐसी कोई सुबह ना हो कि तू मेरे करीब न हो,
मेरी आँखें न खुलें जब तक तू नजदीक न हो,
गुजारिश है खुदा से मेरी सुबह हो तेरी बाहों में
वरना इस नाचीज की कोई सुबह न हो.


Good Morning Love Sad Shayari

इस अर्तिकल में बेहतरीन सुप्रभात शायरी, सुप्रभात लव शायरी, Good Morning Love Shayari, Good Morning Romantic Shayari, Good Morning Love Shayari for Girlfriend and Boyfriend in Hindi, Good Morning Love Shayari for Wife in Hindi, Good Morning Love Shayari for Gf in hindi आदि दिए हुए हैं.

हर शक्स का चेहरा कुछ बातें छुपाना जानता है,
बता नहीं पाता फिर भी मुस्कुराना जानता है.


वफ़ा बनकर तुम मेरे दिल में रहना,
सिर्फ़ इतना ही मुझे तुमसे है कहना.


दर्द के किताब का एक पन्ना रोज खोलता हूँ,
इश्क़ मुझसे है उन्हें, ये झूठ मैं खुद से रोज बोलता हूँ.


Suprabhat Love Shayari

Good Morning Love Shayari | Good Morning Romantic Shayari | सुप्रभात लव शायरी

मेरी हर ख़ुशी के पीछे इतनी सी बात हैं,
हर पल हर दिन हर सुबह तू मेरे साथ हैं.


काश!!! हर सुबह मेरी इतनी रंगीन हो जाएँ,
अपने हाथों से चाय बनाकर तू मुझे पिलाएँ.


हर सुबह आपका साथ
और साथ चाहिए खुशियाँ सारी,
बस तभी जा कर बनेगी
सब से प्यारी सुबह हमारी.


सुप्रभात लव शायरी

खिलखिलाती सुबह, ताजगी से भरा सवेरा है,
फूलों और बहारों ने आपके लिए रंग बिखेरा है,
सुबह कह रही है जग जाओ
आपकी मुस्कुराहट के बिना सब अधूरा है.


छुपा लू हर सुबह तुझे अपनी बाहों में,
कि हवा भी गुजरने की इजाजत माँगे,
हो जाओ तुम भी इतना मदहोश मेरे इश्क़ में
कि होश भी तुम्हारा होश में आने की इजाजत माँगे.


प्यार भरी गुड मॉर्निंग शायरी

रात का पता नीं चलता है सुबह हो जाती हैं,
इस कदर आपकी हमें याद आती हैं.


सूरज तू उनको मेरा पैगाम देना,
ख़ुशी का दिन और हँसी की शाम देना,
जब वो देखें तुझे बाहर आकर
तो उनको मेरा सलाम देना.


Good Morning Shayari Zindagi

Good Morning Shayari Zindagi
Good Morning Shayari Zindagi | गुड मॉर्निंग शायरी ज़िन्दगी

जिन्दगी में कई तजुर्बा करके देखा,
सुबह समन्दर की लहरों को देखा,
तेरे साथ जो सुकून मिला वो कहीं ना मिला
जिन्दगी में मैंने कई शहरों को देखा.


जिन्दगी की एक सुबह ऐसी हो,
जिसकी न कोई शाम हो,
उस पल तुम साथ हो मेरे
मेरे लबों पे सिर्फ़ तेरा नाम हो.


गुड मोर्निंग लव शायरी

गुड मोर्निंग लव शायरी
गुड मोर्निंग लव शायरी | Good Morning Love Shayari

रात गुजरी फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर आप की याद आई,
आँखों ने महसूस किया उस हवा को
जो आप को छूकर हमारे पास आई.


सुबह में जब मेरी तुमसे बात होती हैं,
यादों में मेरी तुमसे मुलाकत होती है.


सुबह-सुबह इश्क़ का खुमार हो,
हमेशा मेरे साथ तेरा प्यार हो.


सुप्रभात लव शायरी

सुबह के फूल खिल गये,
पंछी अपने सफर पर उड़ गये,
सूरज आते ही तारे छुप गये
क्या आप भी मीठी नींद से उठ गये.


ओंस की बूँदें फूलों को भीगा रही है,
ठंडी लहरें एक ताजगी जगा रही है,
हो जाये आप भी इनमे शामिल
एक प्यारी सी सुबह आपको जगा रही है.


सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिल हर पल आपके लिए ख़ास हो,
दिल से दुआ निकलती है आपके लिए
सारी खुशियाँ आपके पास हो.


Good Morning Love Status in Hindi

Good Morning Love Status in Hindi
Good Morning Love Status in Hindi | गुड मॉर्निंग लव स्टेटस इन हिंदी

सोच, हर सुबह कितनी सुहानी होती,
अगर मैं तेरा बाजीराव तू मेरी मस्तानी होती.


रातों में तेरे तकिये तले मेरी नींद रहती है,
सुबह को तेरी बाहों में मेरी आँखे खुलती है.


सुबह की सुनहरी धूप सी है तुम्हारी सूरत,
वरना इस दुनिया में तो अँधेरा ही अँधेरा है.


गुड मॉर्निंग लव स्टेटस

तेरा जिक्र कुछ इस कदर चला कि,
सुबह से कब शाम हुई पता नहीं चला.


कोई तो ऐसी वजह हो जाये,
मुस्कुराती हुई सुबह हो जाये.


सुबह का वक्त और उनकी मदहोश आवाज,
बस दिन भर की ख़ुशी का इंतजाम हो गया.


Good Morning Love Shayari in Hindi

काश कोई ऐसी भी सुबह मेरी जिन्दगी में आये,
मेरी आँखे नींद से खुले और आपका दीदार हो जाये.


रात में कितनी ख्वाहिशों का अँधेरा होता है,
खुश हूँ फिर भी उसकी बाहों में सवेरा होता है.


जिस सुबह में तुम नहीं,
वो रात से कम नहीं.


Good Morning Love Quotes in Hindi

Good Morning Love Quotes in Hindi
Good Morning Love Quotes in Hindi | गुड मॉर्निंग लव कोट्स इन हिंदी

मेरा हर लम्हा चुराया आपने
आँखों को एक ख्वाब दिखाया आपने
हमें जिंदगी दी किसी और ने
पर प्यार में जीना सिखाया आपने।


हर रात मेरी ख्वाहिशें मुझसे पहले सो जाती है,
हैरत यह है कि हर सुबह ये मुझसे पहले ही जाग जाती हैं.


अँधेरी रात के बाद महकती सुबह आई,
खुशबू घुली हवा में एक नया उजाला लाई.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles