World Post Office Day Shayari Status Quotes Wishes Message Image in Hindi – इस आर्टिकल में विश्व डाकघर दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स विशेस मेसेज इमेज आदि दिए हुए है.
विश्व डाक दिवस प्रतिवर्ष 9 अक्टूबर को मनाया जाता है. डाकघर ( पोस्ट ऑफिस ) का शुरूआती कार्य पत्रों को जमा करना और दिए पते पर पहुँचाना. जब मोबाइल और कंप्यूटर का जमाना नही था तो दूर दराज के रिश्तेदारों, मित्रों, परिवारवालों से बात करने के लिए पत्र का इस्तेमाल किया जाता था. यह पत्र (चिट्ठी) डाकघर में जमा होती थी और एक निश्चित समय पर दिए पते पर पहुँच जाती थी.
डाकघर के द्वारा और भी कई प्रकार के जरूरी कागज भेजे जाते थे लेकिन जब मोबाइल ( Mobile ) और कंप्यूटर ( Computer ) की क्रान्ति हुई तो लोग पत्र भेजना बंद कर दिए और मोबाइल-कंप्यूटर का इस्तेमाल करने लगे. जिसके कारण इस विभाग के पास कोई विशेष कार्य करने को नही बचा. इसलिए 1 सितम्बर, 2018 में देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘भारतीय डाक भुगतान बैंक‘ ( Indian Post Payments Bank ) की शुरूआत की गई.
इंडियन पोस्ट पेमेंट्स बैंक का मुख्य उद्देश्य देश के कोने-कोने तक Banking सुविधा को पहुंचाना है. यहाँ पर आपको बैंकिंग की लगभग सारी सुविधाएं मिलेंगी. डाकघर पर शायरी स्टेटस कोट्स को इस पोस्ट में जरूर पढ़े.
World Post Office Day Shayari in Hindi

कितना वीरान सा लगता ये डाकघर है,
किसी दिन ये बंद न हो जाए इसका डर है.
विश्व डाकघर दिवस 2020
कभी चिठ्ठी, कभी राखी
कभी मनीआर्डर आते थे,
वो दिन कुछ और थे जब
डाकिये भी खुशियां लाते थे.
Happy World Post Office Day
जब चिट्ठी अपनों का संदेशा लाती थी,
संग में अपने ढेर सारी खुशियाँ लाती थी.
विश्व डाकघर दिवस की शुभकामनाएं
World Post Day Shayari in Hindi
वक़्त बदलता है तो चीजें बदल जाती है,
खुशियों की एहसास पीछे छूट जाती है
पुरानी चीजें सिर्फ याद में रहती है
और जिन्दगी आगे निकल जाती है.
क्या खता हमसे हुई कि खत का आना बंद है,
आप है हमसे खफा या डाकखाना बंद है.
World Post Office Day Status in Hindi

जब डाकघर से होकर कोई पत्र आता था,
बातें कम होती थी मगर एहसास ज्यादा था.
हैप्पी वर्ल्ड पोस्ट डे 2020
माना आज भी चल रहा डाकखाना है,
मगर वहाँ लोगो का बहुत कम आना जाना है.
डाकघर भी अपने किस्मत पर फूट-फूट कर रोई,
जब सरकार को देखी कुंभकर्ण की नींद में सोई.
World Post Office Day Quotes in Hindi
सरकारों में दूरदर्शिता के कमी की वजह से
डाकघर बंद होने के कगार पर खड़े है.
अगर दूरदर्शिता होती तो आज ये लाखों
लोगो को रोजगार देते.
अगर सरकारी कर्मचारी अपने कार्य को नही करेंगे,
कार्यों में दूरदर्शिता और नयापन नही लायेंगे तो
आने वाले समय में हर सरकारी उपक्रम
का डाकघर जैसा ही हाल होगा.
Post Office Shayari in Hindi
9 अक्टूबर, 1874 को स्विटजरलैण्ड में सार्वभौमिक डाक संघ ( Universal Postal Union ) के 22 देशों ने एक संधि पर हस्ताक्षर किया था जिसके बाद “विश्व डाक दिवस” मनाने के लिए यह दिन चुना गया. 20 अगस्त, 1991 ई. में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के नाम पर भारत में अब तक का सबसे बड़ा डाक टिकट जारी किया गया था.

खतों में बंद खुशियों के आने-जाने की कहानी,
बहुत याद आती है मुझे डाकघर की जवानी.
अगर ईश्वर के पास डाकघर होता,
तो उन्हें दिल के सच्चे अरमानो का पता होता,
ना कोई बहुत ज्यादा अमीर और ना गरीब होता,
कोई मजबूर और लाचार बच्चा सड़क पर भूखा ना सोता.
World Post Day Shayari in English

Kitna Veeran Sa Lagta Ye Dakghar Hai,
Kisi Din Ye Band Na Ho Jaaye Iska Dar Hai.
Happy World Post Day 2020
Jab Chitthi Apno Ka Sandesha Lati Thi,
Sang Me Apne Dher Saari Khushiyan Lati Thi.
Kya Khata Humse Hui Ki Khat Ka Aana Band Hai,
Aap Hai Humse Khafa Ya Dakkhana Band Hai.
Happy World Post Office Day 2020
विश्व डाक दिवस पर शायरी
कुछ दशक पहले जब किसी गाँव में डाकिया आता था.
तो वह केवल पत्र नही, वह हजारों चेहरे की खुशियाँ लाता था.
Kuchh Dashak Pahle Jab Kisi Gaanv Me Dakiya Aata Tha,
To Vah Keval Patr Nhi, Vah Hjaron Chehre Ki Khushiyan Lata Tha.
World Post Day Status in Hindi
वो चिट्ठी, वो डाकघर आज भी याद आता है,
जब डाकिया साइकिल चलाकर गाँव आता है.
Wo Chitthi, Wo Dakghar Aaj Bhi Yaad Aata Hai,
Jab Dakiya Cycle Chalakar Gaanv Aata Hai.
चिट्ठियाँ क्या थी बगावत, प्यार, मुहब्बत और माफ़ी था,
माँ की चिट्ठी आई है रूलाने के लिए इतना काफी था.
इसे भी पढ़े –