World Toilet Day Shayari Status Quotes in Hindi | विश्व शौचालय दिवस 2024

World Toilet Day Shayari Status Quotes Slogan Wishes Message Image in Hindi – इस आर्टिकल में विश्व शौचालय दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन विशेस मेसेज इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

वर्ल्ड टॉयलेट डे प्रतिवर्ष 19 नवम्बर को मनाया जाता है. भारत जैसे देश इस दिन का विशेष महत्व होना चाहिए क्योंकि यहाँ की एक बड़ी जनसंख्या खुले में शौच करती है. खुले में शौच करने से बीमारी होने की सम्भावना बढ़ जाती है. इससे पर्यावरण प्रदूषित होता है और साफ-सफाई में भी बड़ा रोड़ा है. इसलिए भारत सरकार और राज्य की सरकारे विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा उन लोगो को मदत करती है जिन के घर शौचालय नही है.

सरकार की नीतियों में भ्रष्टाचार की वजह से बहुत कमियाँ आ जाती है. इसी वजह से योजनाओं का उचित लाभ जरूरतमंदो को नही मिल पाता है बल्कि उन लोगो को मिल जाता है जो बेईमान, नेताओं के पिछलग्गू और भ्रष्ट है. सरकार जमीनी स्तर पर योजनाओं की सफलता का आंकलन नही करती है. कागजों को देखकर अपना पीठ थपथपा लेती है.

आज भी आप ग्रामीण क्षेत्रों में चले जाईयें तो आपको 50-60% लोग ऐसे मिल जायेंगे जो खुले में शौच करते है. सरकार द्वारा उठाये गये कदम सराहनीय है. पर भ्रष्टाचार की वजह से योजनाओं को उतनी सफलता नही मिली जितनी मिलनी चाहिए. सबसे ज्यादा दुःख तब होता है जब महिलाओं को अपनी अस्मिता बचाते हुए खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है. ग्रामीण क्षेत्र में सबसे ज्यादा यौन अपराध महिलाओं के साथ शौच के लिए जाते या आते वक्त होता है. विश्व शौचालय दिवस पर जागरूकता फैलाने वाले World Toilet Day Shayari Status Quotes Slogan Wishes Message को पढ़ते है.

World Toilet Day Shayari in Hindi

World Toilet Day Shayari in Hindi
World Toilet Day Shayari in Hindi

शौचालय की छोटी-सी समस्या नासूर बनकर ना गड़े,
सुबह-शाम महिलाओं को शर्म की मार झेलनी ना पड़े,


भ्रष्टाचार ही पैसा खा लेती है,
हाथ में बहुत कम आता है साहब,
शौचालय अगर घर में होता
तो कोई शौक से बाहर नही जाता साहब.


बेटी को जागरूक बनाएं, बेटी को पढ़ने के लिए भेजे विद्यालय,
बेटी का मान-सम्मान बढ़ाने के लिए घर में बनवाएं शौचालय.


World Toilet Day Status in Hindi

World Toilet Day Status in Hindi
World Toilet Day Status in Hindi

हर घर को शौचालय बनवानी है,
क्योंकि यह तरक्की की निशानी है.


उनके जीवन में बड़ी भाग दौड़ होती है,
जिनके घर में शौचालय नही होती है.


घर की इज्जत बाहर न जाये,
शौचालय घर में ही बनवाये.


World Toilet Day Quotes in Hindi

घर में शौचालय होने से घर के बुजुर्ग, बीमार व्यक्ति और
महिलाओं को बहुत सुविधा मिलती है इसलिए सबके घर में
टॉयलेट का होना जरूरी है.


जागरूकता और अशिक्षा के अभाव में
खुले में शौच करना मर्द अपनी मर्दानगी
समझते है.


घर में शौचालय ना होने का असली दर्द
केवल औरत जानती है इसलिए महिलाओं को
जागरूक होना चाहिए और घर के पुरूषों को
शौचालय बनवाने के लिए जागरूक और प्रेरित करें.


World Toilet Day Slogan in Hindi

शौचालय बनवाने के लिए सरकार प्रयास तो करती है लेकिन यहाँ की जनता इसके लिए पूर्ण रूप से सरकार पर निर्भर हो जाती है. कई लोग ऐसे है जो घर पर 70 हजार की मोटरसाइकिल तो खड़ी कर सकते है लेकिन घर में शौचालय नही बनवा सकते है. क्योंकि इन्हें महिलाओं को होने वाली तकलीफों को जरा सा भी अंदाजा नही होता है. अशिक्षा और जागरूकता की कमी इसका मुख्य कारण है.

मुन्ना, मुन्नी, माँ, बीबी और बहना,
घर में शौचालय हो सबका कहना.


जिस घर में शौचालय हो,
उसी घर में बेटी का ब्याह हो.


बोतल लेकर बाहर जाना बंद करो,
घर में ही शौचालय का प्रबंध करो.


World Toilet Day Wishes in Hindi

World Toilet Day Wishes in Hindi
World Toilet Day Wishes in Hindi

शौचालय बनवाएं और इसके बारें में जागरूकता फैलाएं,
आपको विश्व शौचालय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.


वही लोग करते है खुले में शौच,
जिनकी पिछड़ी हुई है सोच.


शौचालय का जो करे प्रयोग,
स्वस्थ्य रहे और बने निरोग.


World Toilet Day Shayari in English

Shauchalay Kee Chhoti-Si Saamsya Nasoor Bankar Na Gade,
Subah-Sham Mahilaon Ko Sharm Kee Maar Jhelani Na Pade.


Desh Ke Yuvaon Me Jagarookata Badh Rahi Hai,
Shadi Se Pahle Ghar Me Toilet Ban Rahi Hai.


Aao Milkar Vishv Shauchalay Divas Manaye,
Ghar-Ghar Shauchalay Ho Itani Jaagarookta Failayen.


Shauchalay Ka Jo Kare Prayog,
Svasthy Rahe Aur Bane Nirog.


World Toilet Day Message in Hindi

जहां पर सरकार शौचालय बनवाने के लिए सहायता देती है वहाँ पर कई लोग बने-बनवाये शौचालय को रंगवा-पुतवाकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठा लेते है. यह तभी होता है जब ग्राम प्रधान और सरकारी अफसर भ्रष्ट होते है. कागजों में शौचालय की संख्या बढ़ जाती है लेकिन जमीनी स्तर पर हकीकत कुछ और ही होती है. भ्रष्टाचारियों के पास सरकारी पैसे डकारने के बहुत तरीके होते है.

माँ बहनो को होगी तभी सुविधा,
जब शौच जाने में ना हो कोई दुविधा.


जो आशिक प्रेमिका के लिए ताजमहल बनवाने की सोचते है,
वो शादी से पहले अपनी प्रेमिका के लिए घर में टॉयलेट बनवायें.


आओ मिलकर विश्व शौचालय दिवस मनायें,
घर-घर शौचालय हो इतनी जागरूकता फैलायें.


विश्व शौचालय दिवस पर शायरी

घर में शौचालय हो जान ले,
फिर उस घर को कन्यादान दे.


जिसने शौचालय बनवाली,
उस घर में है खुशहाली.


हर घर में शौचालय जरूरी है,
क्योंकि बड़े विचार वही आते है.


वर्ल्ड टॉयलेट डे शायरी

देश के युवाओं में जागरूकता बढ़ रही है,
शादी से पहले घर में टॉयलेट बन रही है.


लड़की के माता-पिता भी जागरूक हो रहे है,
अपनी लड़की के लिए शौचालय वाला घर ढूंढ रहे है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles