World Thrift Day Shayari Status Quotes in Hindi | विश्व बचत दिवस शायरी स्टेटस

World Thrift (Saving) Day Shayari Status Quotes Wishes Message Slogans Image in Hindi – विश्व बचत दिवस हर साल 31 अक्टूबर को मनाया जाता है. लेकिन भारत में इसे 30 अक्टूबर को मनाया जाता है क्योंकि 31 अक्टूबर को स्वर्गीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की मौत हुई थी.

वर्ल्ड थ्रिफ्ट डे ( विश्व बचत दिवस ) का मुख्य उद्देश्य व्यक्ति, परिवार, देश की बचत और वित्तीय सुरक्षा को बढ़ावा देना है. बचत की आदत एक बहुत ही अच्छी आदत है. बच्चे, जवान, बूढ़े, स्त्री, पुरूष सबको बचत के फायदें के बारें में बताना चाहिए ताकि वे बचत करें. उन पैसों से बिज़नस करें. परिवार के सदस्यों को अच्छी शिक्षा दें और अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्यय करें.

वर्तमान समय में युवा बेवजह का खर्च करते है जिसकी वजह से अच्छी बचत नही हो पाती है. अगर कभी दुर्भाग्य वश नौकरी छूट गई या बिज़नस में पैसा डूब गया तो अवसाद ग्रस्त और निराश हो जाते है. इसलिए पैसे के महत्व को समझना चाहिए और बचत करनी चाहिए. बुरे समय में धन सबसे आवश्यक वस्तु बन जाती है. दिखावे पर पैसा नही खर्च करना चाहिए. लोग प्रभावित तो होते है पर समझते है कि सामने वाला दिखावा कर रहा है.

World Thrift Day Shayari in Hindi

World Thrift Day Shayari in Hindi
World Thrift Day Shayari in Hindi | World Thrift Day 2020

World Saving Day Shayari in Hindi

बच्चों को इस तरह से पालना चाहिए,
उनमें पैसे बचाने की आदत डालना चाहिए.


World Saving Day Shayari in Hindi
World Saving Day Shayari in Hindi

जो बचत की आदत का मजाक बनाते है,
मुसीबत में दूसरों के सामने हाथ फैलाते है.


आज की बचत आपके बुढ़ापे की दवाई है,
बहुत लोगो को ये बात बुढ़ापे में समझ आई है.


पैसे की बचत को अपनी ताकत बनायें,
आपको विश्व बचत दिवस की शुभकामनायें


World Thrift Day Status in Hindi

World Thrift Day Status in Hindi
World Thrift Day Status in Hindi | World Thrift Day 2020

दोस्तों याद रखना जीवन में आगे बढ़ना है,
तो खर्चों को कम और बचत को बढ़ाना है.


बेवजह के ख्वाब मत पालिए,
पैसे की कीमत को जानिए.


फ़िजूल खर्चों को दो लगाम,
जीवन को दो नया आयाम.


World Thrift Day Quotes in Hindi

बचत करने से पहले बचत की ताकत को समझने की जरूरत है. मान लीजिये कि आप हर साल अपने कमाई से 50,000 ( पचास हजार रूपये) बचाते है. 10 साल बाद आपके पास 5 लाख रूपये बचत होगा. अगर उन रूपयों को आप किसी बैंक में फिक्स कर देते है तो 7% के हिसाब से आप उस बचत के पैसे से हर साल 35 हजार रूपयें कमायेंगे. इसके लिए आपको कोई मेहनत करने की जरूरत नही पड़ेगी. अगर आप एक गाँव में रहते है तो इतने पैसे में आपका पूरे साल का खर्च चल सकता है.

जिन लोगो में बचत करने की आदत होती है,
वो कम कमाकर भी ज्यादा खुश होते है. और
जिनमें बेवजह खर्च करने की आदत होती है
वे ज्यादा कमाकर भी दुखी और निराश होते है.


आज कल के युवा कमाते ज्यादा है लेकिन
बचाते कम है. कुछ दशक पहले युवा कमाते कम थे
लेकिन बचाते ज्यादा थे. दिखावे के चक्कर में न पड़े.
औकात कपड़ो से नही शिक्षा से बढ़ती है.


बचत करने का विचार जब मन में चलता है
तो बचत करने के कई तरीके मिल जाते है.


World Thrift Day Shayari in English

Bachchon Ko Is Tarah Se Palna Chahiye,
Unmen Paise Bachane Ki Aadat Ko Dalna Chahiye.


Jo Bachat Ki Aadat Ka Majak Banaate Hai,
Museebat Me Dusron Ke Samne Hath Failate Hai.


Aaj Ki Bachat Aapke Budhape Ki Dawai Hai,
Bahut Logo Ko Ye Baat Budhape Me Samajh Aai Hai.


World Thrift Day Wishes in Hindi

लोगो को लगता है बचत करने वाला कंजूस होता है,
शायद उन्हें पता नही वो कितने सुकून में होता है.


जो बुरी आदतों को छोड़ नही सकता है,
वो अपने जीवन में बचत कर नही सकता है.


जो अपने कमाई से बचत नही करते है,
उन्हें मुसीबत में पैसे उधार लेने पड़ते है.


World Thrift Day Quotes

World Thrift Day Quotes
World Thrift Day Quotes | World Thrift Day 2020

Health is Wealth”, but in today’s world wealth is essential to safeguard your health. Little drops make an ocean. Small saving gives wheels to nation economy.


World Thrift Day Message in Hindi

कुछ लोग बचत करके खुश होते है,
कुछ लोग खर्च करके खुश होते है.


पहले स्वयं बचत करना सीखों,
फिर दूसरों को बचत करना सिखाओ.


World Savings Day Shayari in Hindi

कुछ लोग सोचते है कि बचत करने का क्या फायदा जब एक दिन मरना ही है. सब कुछ यहीं पर छूट जाएगा. यह बात तो बिल्कुल सही है. लेकिन सभी जीवों में इंसान ही सबसे बुद्धिमान और विवेकवान जीव है . उसे पता है कि उम्र ढलने के बाद बीमारी होगी और भी कई तरह के परेशानी होती है. बुढ़ापे में कोई काम भी नही कर पाता है ताकि पैसा कम सके. इसलिए हर व्यक्ति को अपने बुढ़ापे के लिए पैसों की बचत जरूर करनी चाहिए. पुत्र या पुत्री पर आश्रित नही रहना चाहिए. क्या पता आप जिस पर आश्रित हो उसकी आर्थिक स्थिति न ठीक हो. इसलिए बचत करना बुद्धिमानी की निशानी है.

बूँद-बूँद से घड़ा भरता है,
फिर भी इंसान बचत नही करता है.

Boond-Boond Se Ghada Bharta Hai,
Fir Bhi Insan Bachat Nahi Karta Hai.


अगर इंसान में कोई बुरी आदत नही होती है,
तो जिन्दगी में पैसे की खूब बचत होती है.

Agar Insan Me Koi Buri Aadat Nahi Hoti Hai,
To Jindagi Me Paise Ki Khoob Bachat Hoti Hai.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles