Good Habits Quotes in Hindi | आदत पर अनमोल विचार

Good Habit Quotes Shayari Status Thoughts Sayings Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में आदत पर सुविचार अनमोल वचन दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

आदत उस व्यवहार का नाम है जो इतनी अधिक बार दुहराया जाता है कि वह व्यवहार स्वचालित ( Automatic ) हो जाता है. कुछ आदतें अच्छी होती है जिनकी वजह से जीवन में अच्छा परिणाम मिलता है. कुछ आदतें बुरी होती है जिनका परिणाम बुरा होता है. व्यक्ति की सफलता में अच्छी आदतों का महत्वपूर्ण योगदान होता है.

Good Habits Quotes in Hindi

Good Habits Quotes Hindi
Good Habits Quotes Hindi | अच्छी आदत पर सुविचार

खुश रहना और मुस्कुराना
एक बड़ी अच्छी आदत है,
जिंदगी में वजह का क्या है?
कभी मिले, कभी ना मिले।


इस संसार का प्रत्येक व्यक्ति
आदत से मजबूर होता हैं.
सुकरात


जिन लोगों को गुलामी की
आदत पड़ गई हो अगर तुम उन्हें
आजाद कराने जाओगे तो वो तुम्हें ही
नुकसान पहुचायेंगे।
ज्योतिबाफुले


आदत रस्सी के समान है.
नित्य इसमें एक बट देते हैं
अंत में इसे तोड़ नहीं सकते.
ऐचमैन


कहा जाता है कि किसी कार्य को 45 दिन लगातार
कर दिया जाय तो वह आदत में बदल जाती हैं.
पढ़ने की आदत एक बहुत अच्छी आदत हैं,
इसे आपको अपनी आदत बनानी चाहिए.
दुनियाहैगोल


आदत पर सुविचार

आदत क्या है? आदत कब अच्छी और बुरी होती है? कैसे पड़ती है बुरी आदतें और कैसे इनसे छुटकारा सम्भव है? व्यक्ति को कैसी आदत डालनी चाहिए? आदतों की शक्ति एवं लाभ-हानि का सटीक विवेचन विश्व-विख्यात विचारकों के
नजरिये से –

आदत पर सुविचार
आदत पर सुविचार | Aadat Par Suvichar

उम्मीद ( Expectation ) –
वक़्त के साथ सब ठीक हो जाएगा,
हकीकत ( Reality ) –
वक़्त के साथ आदत हो जाएगी।


अगर मेहनत आदत बन जाए,
तो कामयाबी मुकदर बन जाती है।


अच्छी आदतें इंसान को सफ़ल बनाती हैं
और बुरी आदतें असफ़ल बनाने में मदत करती हैं.
दुनियाहैगोल


किसी व्यक्ति में एक बुरी आदत पड़ती है,
तो फिर वह बीज के रूप में बुरी आदतों का
वृक्ष को पनपा देती हैं. शैतान के बेटे को घर
पर आमंत्रित करो तो उसका पूरा कुनबा
चला आता हैं.
स्वेट मार्डेन


आदत के कारण लोग जितने काम करते हैं
उतने विवेक के कारण नहीं करते.
अंग्रेजी लोकोक्ति


Habit Shayari in Hindi

Habit Shayari in Hindi
Habit Shayari in Hindi | हैबिट शायरी इन हिंदी | आदत पर शायरी

हारने की आदत नहीं हमको
हर एक बाजी को जीतने का इरादा है,
हम वो शख्स नहीं जो कहते फिरे
मिल गया जो मुझे मेरी हैसियत से ज्यादा है।


आये मेरी जिंदगी में तुम सावन की पहली फुहार की तरह,
और दिल में आकर बस गए इसके हकदार की तरह,
आदत जब हुई तुम्हारी मुझको तो किनारा कर गए
झटका मुझे दिया तुमने नई सरकार की तरह.


शुक्र किया है इन पेड़ों ने
सब्र की आदत डाली है,
इस मंज़र को ग़ौर से देखो,
बारिश होने वाली है.


भटकना जिनकी आदत है कभी वो घर नहीं पाते,
कि गूंगे गीत जिस तरह कभी भी स्वर नहीं पाते,
लिखा इतिहास में भगवान से बढ़कर गुरु होते,
गुरु निंदा जो करते हैं वो कभी तर नहीं पाते।


तेरी बाँहों में मिली,
ऐसी राहत सी मुझे…
हो गयी जान-ए-जहाँ,
तेरी आदत सी मुझे.


Habit Status in Hindi

Habit Status in Hindi
Habit Status in Hindi | हैबिट स्टेटस इन हिंदी | आदत पर स्टेटस

एक आदत सी है सब कुछ ठीक कहने की,
एक आदत सी है सब कुछ अकेले सहने की.


वक्त के साथ बस आदत बदल ली है मैंने,
बुरे कल भी नहीं थे अच्छे आज भी नहीं हैं…!!


प्यार और आदत के बीच का अंतर समझ लेना ज़रूरी है।
आदतें बदल जाती है पर मोहब्बत नही बदलती।


किरदारों में जान डाल देना आदत है हमारी,
यूँ ही नहीं लोग मेरी शायरियो पर वाह वाह करते हैं.


तुम्हारी याद की आदत सी हो गयी है हमें
न याद आओ तो बीमार लगने लगते हैं


गुड हैबिट कोट्स इन हिंदी

गुड हैबिट कोट्स इन हिंदी
गुड हैबिट कोट्स इन हिंदी | Good Habit Quotes

समय का सदुपयोग करना एक अच्छी आदत हैं,
यहीं आदत व्यक्ति को सफ़ल बनाती हैं.
दुनियाहैगोल


आदत की शक्ति महान है,
यह हमें मेहनत को बरदाश्त
करना सिखाती है और
चोट से नफ़रत कराती है.
सिसरो


आदतों को रोका न जाए,
तो वे शीघ्र ही लत बन जाती हैं.
संत आगस्टिन


गन्दी आदतों को छोड़ने की
आदत डालो.
डी. पॉल


आदतें लोहे की जंजीर के समान है
जो हमें बांधकर रखती हैं.
लेक स्टीन


Habit Quotes in Hindi

Habit Quotes in Hindi
Habit Quotes in Hindi | हैबिट कोट्स इन हिंदी | आदत पर अनमोल वचन

इस तरह से मुस्कुराने की आदत डालिये
कि परिस्थिति भी आपको परेशान कर – कर के
थक जाए और जाते- जाते ये ज़िन्दगी भी मुस्कुरा
कर बोले आप से मिल कर खुशी हुई.


आदतों को यदि रोका न जाए
तो वे शीघ्र ही लत बन जाती है.
अज्ञात


आदत विषैले नाग की भांति है
जिसका जहर इंसान के जीवन को
समय से पूर्व नष्ट कर देता है.
हैगलेट


आदत तो आदत ही है
और किसी भी व्यक्ति द्वारा
यह खिड़की से बाहर नहीं फेंक दी जाती.
हाँ, एक-आध सीढ़ी तो खिसकाई जा
सकती है.
मार्क ट्वेन


लोमड़ी खाल बदलती है,
आदतें नहीं.
सेटोनियस


आदत पर अनमोल वचन

आदत पर अनमोल वचन
आदत पर अनमोल वचन | Aadat Par Anmol Vachan

नीम गुड़ के साथ खाने पर भी
अपनी कड़वाहट नहीं छोड़ता,
इस तरह नीच सज्जनों के साथ
रहकर भी अपनी आदत से बाज नहीं आता.
राम प्रताप त्रिपाठी


बुरी आदतों से हमारी
शुद्धता का आभास मिलता हैं.
डॉ. एडलर


आदत डालनी है,
तो परहित करने की
आदत डाल.
धरम बारिया


प्रसन्नचित होकर लगातार एक ही कार्य
करने से वह आदत में बदल जाता हैं.
दुनियाहैगोल


बच्चों की अच्छी आदतें ही उनके
चहुमुखी विकास में मदत करती हैं.
अज्ञात


हैबिट स्टेटस इन हिंदी

मुंह पर सच बोलने की आदत है,
अगर ये बदतमीजी है तो हम बदतमीज है.


कर कर के मिन्नतें तेरी हमने आदत बिगाड़ दी,
जान बूझ कर हमने तुझे सितमगर बना दिया।


झूठ बोलकर तो मैं भी दरिया पार कर जाता,
डुबो दिया मुझे सच बोलने की आदत ने.


आँख रखते हो तो उस आँख की तहरीर पढ़ो,
मुँह से इक़रार न करना तो है आदत उस की.


कोई भी आदत इतनी बडी नहीं
होती की जिसे आप छोड़ ना सको.


Quotes on Habit in Hindi

Quotes on Habit in Hindi
Quotes on Habit in Hindi | आदत पर उद्धरण हिंदी में

यदि आप दूसरों के लिए
प्रार्थना करने की आदत डालते हैं
तो आपको स्वयं के लिए प्रार्थना
करने की कभी आवश्यकता नहीं होगी।


मुस्कुराना आदत है हमारी,
वरना जिंदगी तो हमसे
भी नाराज है.


यदि आप जीवन में सफल होना चाहते हैं
तो बोलने से ज्यादा लोगों को सुनना शुरू कर दें;
क्योंकि हर कामयाब आदमी में बोलने से ज्यादा
सुनने की आदत होती है।


आदत भी एक तरह की आँख है.
अमृतलाल नागर


मनुष्य सम्पत्ति प्राप्त हो जान पर भी
उसका उपभोग नहीं जानता अर्थात जैसी
आदत रहती है उसी के अनुसार खर्च करता है.
जैसे गर्दन भर पानी में डूबा हुआ भी कुत्ता
जीब से चाटकर ही पानी पीता है.
अज्ञात


Habit Status in Hindi for Whatsapp

तुझे दिलवर माना तू चाहत है मेरी,
तेरे ख्यालो में खोना आदत है मेरी।


मै तुझसे अब कुछ नहीं माँगता… ऐ ख़ुदा,
तेरी देकर छीन लेने की आदत मुझे मंज़ूर नहीं।


भीड़ का हिस्सा बनने की आदत नहीं,
जब भी देखोगे तो कमजोर के साथ खड़ा पाओगे।


सुबह शाम तू मेरी इबादत सी लागे,
जो कभी ना छुटे वो आदत सी लागे।


अकेले रहने की आदत होनी चाहिए,
क्योंकि कोई हमेशा साथ नहीं रहता।


आदत पर शायरी

आदत पर शायरी
आदत पर शायरी | Aadat Par Shayari

भुला के मुझको अगर तुम भी हो सलामत,
तो भुला के तुझ को संभलना मुझे भी आता है,
नहीं है मेरी फ़ितरत में ये आदत वरना
तेरी तरह बदलना मुझे भी आता है.


उसके साथ रहते रहते हमे चाहत सी हो गयी
उससे बात करते करते हमे आदत सी हो गयी
एक पल भी न मिले तो न जाने बेचैनी सी रहती है
दोस्ती निभाते निभाते हमे मोहब्बत सी हो गयी.


सुन पगली तेरा दिल भी धड़केगा,
तेरी आँख भी फड़केगी,
अपनी ऐसी आदत डालूँगा
कि हर पल मुझसे मिलने के लिये तड़पेगी.


जिस्मों की तो आदत है,
मिल करके बिछड़ जाना,
तुम मिलना तो ऐसे मिलना
कि रूह में उतर जाना।


काश कुछ दिन बात करते-करते
उन्हें भी हमारी आदत हो जाये,
हमारे दिल का हाल..सुनते-सुनते
उन्हें भी अपने दिल का हाल
सुनाने की आरजू हो जाये,
शायद ये शरारते करते-करते
उनको भी हमसे मोहब्बत हो जाये.


Good Habits Thoughts in Hindi

कभी हार ना मानने की,
आदत ही आपकी एक दिन
जीत की आदत बन जाती है।


इंसान की आदत है,
नहीं मिले तो सब्र नहीं करता और
मिल जाए तो कद्र नहीं करता।


परवाह न करने का दिखावा करना,
ज्यादातर ऐसे लोगों की आदत होती है
जो असल मे सबसे ज्यादा परवाह करते हैँ.


वो जान गये थे
हमें दर्द में मुस्कराने की आदत हैं,
वो रोज नया जख्म देते रहे
मेरी ख़ुशी के लिए.


किसी को चिंता में देखकर,
मेरी चिंतित होने की आदत
मुझे चिंता में डाल देती है।
फिर मैं अपनी चिंता भूल उसकी
चिंता को लेकर चिंतित रहने लगता हूँ।


Quotes on Aadat in Hindi

कोई भी आदत इतनी
बड़ी नहीं होती, जिसे
आप छोड़ नहीं सकते
बस एकबार दृढ़ निश्चय
करने की जरूरत है.


यह बात अच्छी तरह से समझ लो
कि आपका किसी भी इन्सान के
अन्दर जिस भी आदत पर ध्यान जाता है
आप वैसे ही बनते जाते हो.


जीवन में सबसे अधिक आनंद
बुरी आदत को अच्छी आदत में
बदलने में आता है.


अकेले ही काटना है
मुझे जिंदगी का सफ़र,
पल दो पल साथ रहकर
मेरी आदत ना खराब करो.


जिसको सवाल करने की आदत है
वो चाहे किसी भी फ़ील्ड में जाएगा
वो कामयाब हो जाएगा.


Shayari on Habits

इस जग में जितने जुल्म नही
उतने सहने की ताकत है,
तानों के भी शोर में रह कर
सच कहने की आदत है.


ना कोई शिकवा ना कोई शिकायत,
ख़ामोशी की अब डाल ली आदत.


तुझे रखना अपनी ख्यालों में
ये मेरी आदत है,
कोई कहता इश्क़
कोई कहता इबादत है.


ज़ालिम की तो आदत है
सताता ही रहेगा,
अपनी भी तबियत है
बहलती ही रहेगी।


ख्वाहिशों पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया,
मुझे तो हकीकत से चाहत थी,
ज्यादा तो कभी मांगा ही नहीं
मुझे तो हमेशा थोड़े की आदत थी.


Buri Aadat Quotes in Hindi

आलस्य एक बुरी आदत है
जो हमें आराम करना सिखाती है
वह भी बिना थके.


बुरी आदत यदि
वक़्त पर ना बदली जाएँ
तो यह हमारे वक़्त बदल
देती है.


नहीं जी पा रहा हूँ आज मैं,
बुरी आदत लग गई है
बीते दिनों को याद करने की.


एक बुरी आदत
आज भी है मुझ में,
मैं किसी को माफ़ करके भी
कभी भी माफ़ नहीं करता।


हर किसी को
आजमाने की,
बुरी आदत है
जमाने की.


The Power of Habit Quotes in Hindi

तकलीफों में जिन्हें मुस्कुराने की आदत है,
एक अलग पहचान उन्हें बनाने की आदत है.


सच बोलने की आदत
शुरूआत में नुकसानदायक लगती है,
लेकिन जब सच अपना रंग दिखाता है
तो चमत्कार हो जाता है.


जब इंसान अपना पसंदीदा कार्य
लगातार करता है तो वह आदत बन
जाती है, ऐसी ही आदत सफल बनाती है.


बच्चों में अच्छी आदतों
का निर्माण करना, उन्हें
विरासत में कोई खजाना
देने के बराबर है.


हमें तो आदत है सब से
प्यार से बात करने की अब
लोग इसे मोहब्बत समझे तो
इसमें हमारा क्या कसूर है.


Bad Habit Status in Hindi

तुझे हर वक़्त याद करना,
मेरी बुरी आदत बन गई है.


बहुत जल्दी हर किसी पर भरोसा कर लेना,
मेरी इक बुरी आदत बन गई है.


जिंदगी तेरी नाराजगी से क्या होगा,
मेरी मुस्कुराहट मेरी आदत में शामिल है.


दोस्तों इश्क़ करना बुरी आदत नहीं है,
अक्सर समझते इसकी ताकत नहीं है.


सहारे ढूढ़ने की आदत नही हमारी,
हम अकेले पूरी महफ़िल के बराबर हैं।


आशा करता हूँ यह लेख Habit Quotes Shayari Status Thoughts Sayings Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles