World Rivers Day Shayari Status Quotes Slogans Image in Hindi – इस आर्टिकल में विश्व नदी दिवस शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन्स इमेज आदि दिए हुए हैं.
विश्व नदी दिवस सितम्बर माह के चौथे रविवार को मनाया जाता है. इस बार World Rivers Day – 26 सितम्बर 2021 को है. हमारे जीवन में नदियों के महत्व के प्रति जागरूक बनने का दिन है. यह विशेष दिन दुनिया भर में नदियों के बेहतर प्रबंधन को प्रोत्साहित करता है. धार्मिक और व्यवसायिक दृष्टि से भारत में नदियों का विशेष महत्व है. नदियों को स्वच्छ बनाना हर नागरिक की जिम्मेदारी है. “विश्व नदी दिवस” पर आप यह प्रण जरूर ले कि नदियों में किसी प्रकार का कचरा नहीं फेकेंगे।
धार्मिक दृष्टि से बात करें तो भारत में नदियों की पूजा और आरती होती है. नदियों को माँ कहा जाता है. क्योंकि नदियों के किनारे बसने वाले हजारों गाँवों को सिंचाई के लिए जल इन्हीं नदियों से मिलता है. गंगा के किनारे पूरे भारत में कई स्थानों पर कुम्भ मेला लगता है. ऐसा माना जाता है कुछ विशेष तिथियों में गंगा स्नान करने से जीवन के सारे पाप कट जाते है. परन्तु नदियों के प्रदूषित जल आज भी भारत के लिए एक समस्या है. नदियों के सफाई के प्रति हर व्यक्ति को जागरूक होना चाहिए और सरकार नये उपकरण और वैज्ञानिक विधि से प्रदूषित नदियों के जल की सफाई करनी चाहिये। विश्व नदी दिवस एक जागरूकता अभियान है.
व्यवसायिक दृष्टि से बात करे तो सर्वप्रथम लाभ खेतों की सिंचाई से होता है. भारत में नदियों के किनारे बड़े मेले लगते है जो वहाँ के मल्लाहों के लिए आमदनी का एक स्त्रोत होता है. मल्लाह नाव या स्टीमर में बैठाकर नदी की सैर करवाते है. इससे उनकी अच्छी कमाई हो जाती है. बहुत से लोग नदियों से मछली पकड़कर उसे बेचकर अपना जीवकोपार्जन करते है. नदियों के किनारे रहने वाली आबादी को कुछ इस प्रकार के लाभ मिलते है. नदियों का प्रदूषण बढ़ना उनके लिए एक समस्या है.
World Rivers Day shayari in Hindi
नदियों को प्रदूषित होने से बचाना होगा,
सोये हुए भारत को फिर से जगाना होगा।
विश्व नदी दिवस 2021
नदियों को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान बढ़ाएं,
आपको विश्व नदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
अपने घर का प्रदूषण इंसान नदियों में भर रहा है,
स्वच्छ भारत अभियान में कैसी तरक्की कर रहा है.
World Rivers Day 2021
World Rivers Day Status in Hindi
नदियाँ ही जीवन की रेखा है,
क्या तुमने गौर से नहीं देखा है?
विश्व नदी दिवस
नदियों के प्रदूषण के बारें में कौन बात करें?
सब अपनी-अपनी तरक्की की दौड़ में लगे है.
World Rivers Day Quotes in Hindi
नदियाँ हमारे ग्रह की धमनियाँ हैं;
वे सच्चे अर्थों में जीवन रेखा हैं।
मार्क एंजेलो
Rivers are the arteries of our planet;
they are lifelines in the truest sense.”
Mark Angelo
नदियों के किनारे बैठकर
मन को शांति और सुकून मिलता है,
जैसे नदी इंसान के अंदर से
उसके दुखो को निकालकर निरंतर
बहती रहती है.
World Rivers Day Slogans in Hindi
नदियों के किनारे घूमों पास रखकर थैली,
ताकि तुम्हारे कूड़े से ये नदियाँ ना हो मैली।
विश्व नदी दिवस 2021
पूरे विश्व को यह हो सूचित,
मन और नदी को ना करे दूषित।
नदियों को पूजने का तभी है फायदा,
जब इसका जल स्वच्छ हो सबसे ज्यादा।
World Rivers Day 2021
इसे भी पढ़े –
- Yamuna River | यमुना नदी के बारें में रोचक जानकारियाँ
- Brahmaputra River | ब्रह्मपुत्र नदी के बारें में रोचक जानकारियाँ
- गंगा नदी के बारे में 10 रोचक जानकारियाँ – Amazing Facts About Ganga River
- Ganga Maiya Shayari Status Quotes in Hindi | गंगा मैया शायरी स्टेटस कोट्स
- Haridwar Shayari Status Quotes Slogan in Hindi | हरिद्वार शायरी स्टेटस कोट्स