Jai Ganga Maiya Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन जय गंगा मैया शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए ही है. इन्हें जरूर पढ़े.
माँ गंगा हिमालय की के गोमुख नामक स्थान पर गंगोत्री हिमनद से निकलती है. गंगा के इस स्थान की उंचाई 3140 मीटर है. फिर 200 कि.मी. यात्रा करके माँ गंगा ऋषिकेश होते हुए हरिद्वार पहुँचती है. हरिद्वार से लगभग 800 कि.मी. की यात्रा करते हुए गढ़मुक्तेश्वर, सोरों, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बिठूर, कानपुर होते हुए गंगा प्रयाग (प्रयागराज) पहुँचती है. यहाँ गंगा का मिलन यमुना से होता है जिसे संगम कहा जाता है. संगम हिन्दुओ के लिए पवित्र और तीर्थ है. फिर गंगा जी मोक्ष नगरी वाराणसी (काशी) पहुँचती है.यहाँ से मिर्जापुर, पटना, भागलपुर होते हुए पाकुर पहुँचती है. इस बीच इसमें बहुत-सी सहायक नदियाँ सोन, गण्डक, सरयू, कोसी आदि मिल जाती है. फिर आगे बहरामपुर, बर्द्धमान, कोलकत्ता, हल्दिया होते हुए बंगाल की खाड़ी में मिल जाती है.
गंगा नदी पूरी दुनिया में अपनी शुद्धता और पवित्रता के लिए जानी जाती है. इस शुद्धता और पवित्रता का वैज्ञानिक आधार भी है. विज्ञान मानता है कि गंगा नदी के जल में बैक्टीरियोफेज नामक विषाणु होते हैं, जो हानिकारक जीवाणुओं और सूक्ष्म जीवों को मार देती है. माँ गंगा के जल में ऑक्सीजन की मात्रा को बनाये रखने की चमत्कारी क्षमता है. जिसे विज्ञान भी नही समझ पाया है.
गंगा नदी के किनारे बसे औद्योंगिक नगरों का कचरा सीधे गंगा में गिरता है. जिसके कारण इसका जल काफी दूषित हो चूका है. सरकार ने गंगा नदी की सफाई के लिए कई प्रकार की योजनाओं को चलाया है. लेकिन अभी भी गंगा नदीं के शुद्धता पर प्रश्न उठाये जाते है. चुनाव के समय यह मुद्दा बड़े जोर-शोर से उठाया जाता है लेकिन चुनाव के बाद सब शांत हो जाते है. विश्व बैंक रिपोर्ट के अनुसार उत्तर-प्रदेश में 12% बीमारियों की वजह प्रदूषित गंगा जल है. शहर की गंदगी को रोकने के लिए उपकरण लगाये जा रहे है. फैक्ट्री के कचरे को इसमें गिरने से रोकने के लिय क़ानून बने है.
Ganga Maiya Shayari in Hindi

दुःख-पाप नाशिनी माँ गंगा सबकी मित्र है,
गंगा का जल दुनिया में सबसे ज्यादा पवित्र है.
ना जाने क्यों कोई माँ का ख्याल नही रखता,
गंगा का जल दूषित हो रहा है पर कोई सवाल नही करता.
काश! खुशियों की गंगा कभी गरीबों की बसती में आये,
जिन्हें मुस्कुरायें सदियाँ हो गई वो थोड़ा सा मुस्कुराये.
तन को साफ़ करो गंगा में नहा के,
मन को साफ करो ईश्वर को हृदय में बसा के.
Ganga Maiya Status in Hindi
ज़मज़म का पानी हो या गंगा की धार,
पवित्र दोनों ही है फिर क्यों मजहबी दीवार.
लाखो खर्च करके भी सुकून नही पाता है,
जो सुकून गंगा किनारे एकांत में बैठकर आता है.
माँ गंगा तेरे जल को गंदा नही करेंगे,
तेरे जल को जो गन्दा करें, वो धंधा नही करेंगे.
गंगा मैया शायरी
विदेशी एजेंसी भविष्यवाणी कर चुके है कि हिमालय पर स्थित गंगा नदी की जलापूर्ति करने वाले हिमनद 2030 तक समाप्त हो सकते है. इसके पश्चात नदी का बहाव वर्षा ऋतू पर आश्रित होकर केवल मौसमी रह जाएगा. भविष्य के गर्भ में क्या छुपा है. यह कोई नही जानता है. हमें गंगा के जल को प्रदूषित होने से बचाना होगा. पेड़ो को लगाना होगा. पर्यावरण प्रदूषण कम करना होगा.

हृदय के शांत सब ख्व़ाब हो,
गंगा के लहरों की आवाज हो,
ऋषिकेश में मेरा वास हो,
माँ गंगा का आशीर्वाद हो.
बद्दुआ कैसे दूँ उस शहर को
जो भूखे पेट को भरता है,
मगर पीने का पानी और
माँ गंगा को दूषित करता है.
माँ गंगा मैली नही होती है,
पापियों के नहाने से,
माँ गंगा मैली होती है,
शहर और कारखानों का कूड़ा बहाने से.
Ganga Maiya Quotes in Hindi
माँ गंगा हमें अध्यात्मिक और आर्थिक सुख देती है,
हमारे तन-मन-मस्तिष्क को निर्मल और स्वच्छ बनाती है,
मानव का प्रयास यही रहे कि ऐसी ममतामयी धारा कभी रुके ना,
इसके जल को इतना स्वच्छ बनाओ, कि इसकी शुद्धता पर प्रश्न उठे ना.
सरकार से प्रश्न पूछने से पहले,
आप खुद से प्रश्न करें कि क्या आप कोई
ऐसा कार्य करते है जिससे माँ गंगा का जल दूषित होता है?
अगर उत्तर “ना” हो. तो फिर सरकार से प्रश्न करें.
गंगा के जल की कीमत उनसे पूछो,
जिन किसानों के जमीन को सींचती है,
गंगा के जल की कीमत उनसे पूछो,
जो इसमें नहाकर खुद के जीवन को धन्य मानते है,
गंगा के जल की कीमत उनसे पूछों,
जो इसके पानी को पीते है,
गंगा के जल की कीमत उनसे पूछों,
जो इनकी गोद में खेल कर बड़े हुए है,
गंगा की कीमत उन जीवों से पूछों
जिनका ये घर है, जिसके लिए ये खाना है.
गंगा मैया स्टेटस

गंगा का जल जितना दूषित होगा,
इंसान का जीवन भी उतना दूषित होगा.
गंगा किनारे गंगा आरती देख रहा हूँ,
अपने अंदर की बुराईयों को फेक रहा हूँ.
माँ का प्रेम गंगा जैसी होती है,
जो बच्चों के पापों को धो देती है.
Ganga Maiya Shayari in English
Dukh-paap Nashinee Maa Ganga Sabki Mitra Hai,
Ganga Ka Jal Duniya Me Sabse Jyada Pavitra Hai.
Na Jaane Kyon Koi Maa Ka Khyaal Nahi Rakhta,
Ganga Ka Jal Dooshit Ho Raha Hai Par Koi Saval Nahi Karta.
Kash! Khushiyon Ki Ganga Kabhi Gareebon Ki Basti Me Aaye,
Jinhen Muskurayen Sadiyan Ho Gai, Wo Thoda Sa Muskuraayen.
Tan Ko Saaf Karo Ganga Me Naha Ke,
Man Ko Saaf Karo Ishwar Ko Hriday Me Bsa Kar.
जय गंगा मैया शायरी
गंगा नदी का धार्मिक और अध्यात्मिक महत्व भी काफी है. ऐसा माना जाता है कि गंगा में स्नान करने मनुष्य के पाप-रोग-दुःख का नाश हो जाता है. मृत्यु के बाद इंसान की अस्थियाँ गंगा में प्रवाहित करने से मुक्ति (मोक्ष) मिलती है. हिन्दू धर्म में इस नदी को देवी माना जाता है. इसलिए नदी के घाटों पर पूजा और आरती की जाती है. मैंने कोई ऐसा धर्म नही देखा जिसने इन्सान और प्रकृति के बीच प्रेम और विश्वास के रिश्तें को इतना मजबूत बनाता हो.
मनुष्य भी गंगा सी निर्मल धार बने,
नफरतों का दीवार गिरे और प्यार बढ़े.
बेरोजगारी से मैं बेकार प्रिये,
तुम गंगा की निर्मल धार प्रिये,
कैसे बढ़ेगा अपना प्यार प्रिये,
हृदय में है हाहाकार प्रिये.
जय गंगा मैया स्टेटस
माँ गंगा तेरे घाट पर मिले सबको स्नेह,
माँ मन तुझे जपे, मिटे हृदय का सब संदेह.
सबने सभ्यता और संस्कृति को कलंकित किया है,
गंगा को दूषित किया और गायों को कटने दिया है.
काश! कोई गंगा गुजरती इस दिल से मेरे,
तो मरे हुए ख्वाबो को मोक्ष मिल जाता.
Raj Prajapat
Ganga Shayari in Hindi
आदर और सम्मान मिले,
जनता की भावनाओं को,
सरकार क़ानून बनाये कोई ऐसा,
कोई मैला ना कर पायें गंगा की धाराओं को.
जिन्दगी की रफ्तार को कुछ समय के लिए लगाम दो,
सुकून कभी चाहिए तो गंगा की गोद में आराम लो.
गंगा चाहे नहा लो कितना,
मन का मैल न जाएगा,
प्रेम अश्रु में भीग का देखना
आत्मा तक पावन हो जाएगा.
माँ गंगा शायरी

मानो तो माँ गंगा मानवता का कल है,
ना मानो तो सिर्फ इक नदी का जल है.
मैं स्वर्ग की अभिलाषा छोड़ देता,
अगर मेरे न नहाने से गंगा पवित्र हो जाती.
मत करों दूषित माँ गंगा का पानी,
आने वाली पीढ़ियों को सुनानी पड़े कहानी.
Jai Ganga Maiya Shayari
किसी को दुःखी देख
अगर मन द्रवित हो जाये,
मदत के लिए हाथ आगे बढ़ जाये,
तो इंसान का मन गंगा सा निर्मल हो जायें.
वर्ष 2020 में लॉकडाउन की वजह से सब कुछ बंद था. ऐसा बताया जा रहा है कि फैक्ट्री बंद होने के कारण औद्योगिक कचरा गंगा में नही गिरा. जिसकी वजह से हर की पौड़ी का पानी पीने लायक बताया गया है.
इसे भी पढ़े –
- यमुना शायरी स्टेटस | Yamuna Shayari Status Quotes in Hindi
- गंगा नदी के बारे में 10 रोचक जानकारियाँ – Amazing Facts About Ganga River
- Save Water Poem in Hindi | जल संरक्षण पर कविता
- जल के बारें में रोचक तथ्य | Facts about Water in Hindi
- Save Water Shayari | सेव वाटर शायरी
- Yamuna River | यमुना नदी के बारें में रोचक जानकारियाँ
- Allahabad Shayari Status Quotes in Hindi | इलाहाबाद शायरी स्टेटस