Brahmaputra River | ब्रह्मपुत्र नदी के बारें में रोचक जानकारियाँ

Brahmaputra River History in Hindi – ब्रह्मपुत्र नदी भारत की प्रमुख नदियों में से एक हैं यह नदी तिब्ब, भारत और बांग्लादेश में बहती हैं. ब्रह्मपुत्र का उदगम स्थान तिब्बत के दक्षिण में मानसरोवर के निकट चेमायुंग दुंग नामक स्थान से हुआ हैं.

Other Name of Brahmaputra River | ब्रह्मपुत्र नदी का अन्य नाम

  • असम (भारत) में “ब्रह्मपुत्र” कहते हैं.
  • अरुणाचल (भारत) में “दिहांग” के नाम से जाना जाता हैं.
  • बांग्ला भाषा में “जमुना” के नाम से जाना जाता हैं.
  • तिब्बत में “यरलुंग त्संगपो” या “साम्पो” के नाम से जाना जाता हैं.
  • चीन में “या-लू-त्सांग-पू चियांग” या “यरलुंग ज़ैगंबो जियांग” कहते है.
  • मध्य और दक्षिण एशिया की प्रमुख नदी कहते हैं.

Interesting Facts about Brahmaputra River | ब्रह्मपुत्र नदी के बारें में रोचक जानकारियाँ

  1. मुख्यतः भारतीय नदियों का नाम स्त्रीलिंग में होता है परन्तु “ब्रह्मपुत्र” एक अपवाद हैं .
  2. संस्कृत में ब्रह्मपुत्र का शाब्दिक अर्थ “ब्रम्हा का पुत्र” होता हैं.
  3. ब्रह्मपुत्र नदी की लगभग 2900 किलोमीटर है.
  4. ब्रह्मपुत्र नदी की औसत गहराई 832 फीट (252 मीटर) हैं और अधिकत्तम गहराई 1020 फीट (318 मीटर) है.
  5. ब्रह्मपुत्र नदी जब बांग्लादेश में प्रवेश करती हैं तो इसकी धारा कई भागों में बट जाती हैं. इसकी एक धारा, गंगा की धारा से मिलकर मेघना बनाती हैं और सभी धाराएं बंगाल की खाड़ी में गिरती हैं.
  6. ब्रह्मपुत्र नदी Asia Continent (एशिया महाद्वीप) में बहने वाली सबसे लम्‍बी नदी है.
  7. ब्रह्मपुत्र नदी के किनारे बसे शहरों में डिब्रूगढ़, तेजपुर एंव गुवाहाटी आदि हैं.
  8. इस नदी की सहायक नदियाँ सुवनश्री, तिस्ता, तोर्सा, लोहित, बराक आद‍ि हैं.
  9. ब्रह्मपुत्र नदी का ऊपरी मार्ग 18वीं शताब्दी में ही खोज लिया गया था.

इसे भी पढ़े –

Latest Articles