Gau Mata Quotes in Hindi | Cow Status in Hindi | गौ रक्षा स्टेटस इन हिंदी

Cow Gau Mata Shayari Status Quotes Images in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन गाय शायरी स्टेटस कोट्स दिए हुए हैं. इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े और विचारों को शेयर करें.

गाय एक पालतू जानवर है. लोग गाय को पालते है, उसका दूध पीते है. गाय की सेवा करते है और हिन्दू धर्म में गाय का धार्मिक महत्व भी है. एक समय था जब घर-घर लोग गाय पालते थे और दूध पीते थे. स्वस्थ रहते थे. आज लोग कुत्ते पालते है और पैकट का दूध पीते है जो कई तरह की बीमारियों को बढ़ावा देता है.

एक बहुत बड़ी संख्या में गाय इसलिए भी मर जाते है क्योंकि हम और आप प्लास्टिक का इस्तेमाल करते है. शहर में हर महीन कई दर्जन गाय प्लास्टिक खा कर मर रही है. जरूरी है प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम करें.

सरकार को गोहत्या संबधी कानून बनाना चाहिए ताकि गोहत्या को रोका जा सके. इसे साथ-साथ सड़को पर घूम रही गायों की उचित संरक्षण की व्यवस्था करनी चाहिए. क्योंकि इनकी वजह से दुर्घटना की सम्भावना बढ़ जाती है. कई किसानों के फसल नष्ट कर देती है. सरकार का गाय प्रेम एक सही दिशा और दशा में होना चाहिए.

Gau Mata Quotes in Hindi

हिन्दू धर्म में गाय का बड़ा ही महत्व है. अन्य धर्मों को यह बात समझनी चाहिए और इसका सम्मान करना चाहिये.

स्वस्थ जीवन ही सुखमय जीवन होता है. गाय का दूध आपको स्वस्थ बनाता है. इसलिए गाय को पालिये, सेवा करिये और दूध का सेवन करियें.

गाय के महत्व को जानकर ही हिन्दू धर्म में इसे माता का दर्जा दिया गया है. गाय हर प्रकार के सुख को प्रदान करने वाली होती हैं.

अब तक के अनुभव में हमने देखा है कि गाय की सेवा करने वाला सुखी-स्वस्थ-उन्नति पूर्ण जीवन जीता है.

कई बार कुछ लोग अपनी ईर्ष्या को शांत करने के लिए और एक विशेष धर्म को नीचा दिखाने के लिए गोहत्या करते है. एक अमूक और निर्दोष जानवर की हत्या महापाप है.

Cow Shayari in Hindi

सब वेद पुराण गाय की महिमा गाते है,
गाय की रक्षा करने स्वयं भगवान आते है.


जीवन के उच्च आदर्श अपने हृदय में धरो,
गाय-बछड़ो की सेवा और रक्षा करो.


जिनकी सेवा कर के नर भव से तर जाता,
सब देवो का अंश समेटे है गौ माता.


घास-फूस खाकर बदले में दूध हमे देती है,
करती है उपकार, न कुछ हमसे लेती है.


Cow Status in Hindi

शास्त्रों के अनुसार गौ-माता के पैरों में तीर्थ होता है.

अगर आप आधुनिक सोच रखते है तो दो गाय पाल कर आप अपने घर को चला सकते है.

घर की बची रोटी गाय और अन्य जानवरों को दे. कूड़ेदान में न डाले. आपसे यही एक मासूम से अपील है.

इंसान से इंसान नफरत करता है और गाय को काटकर अपनी जीत समझता है. प्रभु इन्हें बुद्धि दो.

Gau Mata Quotes in Hindi

गो-सेवा के बारे में अपने दिल की बात कहूँ तो आप रोने लग जाएँ, और मैं रोने लग जाऊं – इतना दर्द मेरे दिल में भरा हुआ है. – महात्मा गांधी

भारतीय संस्कृति में गाय का स्थान पूजनीय है.

एक कुत्ते के चोट लगने पर अपनी प्रेम संवेदनाएँ व्यक्त करने वाले जब गाय की हत्या पर मौन रह जाते है तो मुझे आश्चर्य फिर अति आश्चर्य होता है.

समुन्द्र मंथन के समय जो चौदह रत्न प्राप्त हुए थे उनमें से गाय (कामधेनु) भी एक रत्न है.

गाय का सम्मान भारतीय संस्कृति का सम्मान है.

Gau Mata Shayari

Cow Quotes in Hindi | Gau Mata Quotes in Hindi | Cow Status in Hindi | Gau Mata Shayari | Cow Shayari

माँ बूढ़ी हो चली भारी लगती है,
चुनाव के समय गौमाता प्यारी लगती है.


जिसे गाय हिन्दू और बकरा मुसलमान लगता है,
मुझे तो वो आदमी ही बेईमान लगता है.


Cow Quotes in English

Cow is not belongs to Krishan Ji, It belongs to Bharatiya Cultural.

My Cow is not Pretty, But it is pretty to me.

Not every man remembers the name of the cow which supplied him with each drop of milk he has drunk.

Cow Quotes in Hindi

खेती के लिए भारतीय गाय का गोबर अमृत समान माना जाता था, इसी अमृत के कारण भारत भूमि सहस्त्रो वर्षों से सोना उगलती आ रही है.

साइंटिफिक परीक्षण में भी आप पायेंगे कि गाय का दूध मानव शरीर को स्वस्थ बनाने के लिए उत्तम है और गाय का गोबर कृषि भूमि को उपजाऊ बनाने के लिए उत्तम है. फिर गौ-हत्या कैसे उचित हो सकता है.

गाय पर शायरी

रोम-रोम मानव का ऋणी है,
पूरा जीवन गाय ने दूध-दही-घृत दी है.


गोबर से उर्वरा धरती को करती है,
चमड़ी भी अपनी हमको अर्पित करती है.


गौ माता रक्षा शायरी

गो पूजन का पर्व सभी यह प्रणकर आज मनाएं,
भारत की पावन भूमि से कटता गोवंश बचाएं.


गायों की रक्षा-सुरक्षा के लिए क़ानून लायें,
सरकार किये अपने वादे को निभायें.


जब गाय नहीं होगी तो गोपाल कहाँ होंगे,
इस दुनिया में हम सब खुशहाल कहाँ होंगे.


गौ रक्षा स्टेटस हिंदी

Cow Quotes in Hindi | Gau Mata Quotes in Hindi | Cow Status in Hindi | Gau Mata Shayari | Cow Shayari

किसी बच्चे के जन्म के समय माता के आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर , गाय का ही दूध पिलाया जाता है. उसे माता मानने से कैसे इनकार कर सकते है.

गाय अपने पूरे जीवन इंसान को कुछ न कुछ देती है. गाय की रक्षा करना मानवता है, ईश्वरीय गुण है.

गाय पर संस्कृत श्लोक

गोहत्यां ब्रह्महत्यां च करोति ह्यतिदेशिकीम्।
यो हि गच्छत्यगम्यां च यः स्त्रीहत्यां करोति च ॥
भिक्षुहत्यां महापापी भ्रूणहत्यां च भारते।
कुम्भीपाके वसेत्सोऽपि यावदिन्द्राश्चतुर्दश ॥


बिप्र धेनु सूर संत हित, लिन्ह मनुज अवतार।
निज इच्छा निर्मित तनु माया गुन गोपार॥


गौ माता कोट्स इन हिंदी

सरकारों को गाय पर बहस करने की बजाय इसके संरक्षण पर ध्यान देना चाहिए.

जो गाय पर राजनीति करते है वो अक्सर गाय की रक्षा के लिए वक्त नही निकाल पाते है. यह एक कटु सत्य है.

गाय से प्रेम है तो कम से कम एक गाय जरूर पाले.

इसे भी पढ़े –

Latest Articles