डर पर शायरी | Dar Shayari Status in Hindi

Dar Shayari Status Quotes Image in Hindi ( Fear Shayari Status Quotes Image in Hindi ) – इस आर्टिकल में बेहतरीन डर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें.

निरंतर कार्य करने से अनुभव प्राप्त होता है. अनुभव से आत्मविश्वास बढ़ता है और आत्मविश्वास बढ़ने से डर का नाश हो जाता है. इसलिए अपनी उम्र और क्षमता के अनुसार कार्य करते रहना चाहिए. हार-जीत की चिंता नहीं करनी चाहिए क्योंकि हार से भी अनुभव और ज्ञान प्राप्त होता है.

यदि आपके अंदर किसी बात का डर हो तो आप ही उस डर को दूर कर सकते है. बहुत से लोगो के मन में बचपन का डर एक कदर बैठ जाता है कि वो पूरी उम्र डरते रहते है. संतुलित डर होना लाभदायक होता है, परन्तु अधिक डरना कमजोरी और अज्ञानता का परिचायक होता है.

Dar Shayari in Hindi

जिनकी बातों में बड़ा मिठास होता है,
जिनपर दिल को बड़ा विश्वास होता है,
ऐसे लोगो से थोड़ा डर कर रहना
क्योंकि वो हर किसी का खास होता है.


तुम्हे चाहने से डर लगता है,
तुम्हे खोने से डर लगता है,
कही गम ना हो जाएँ तुम्हारी यादें
इसलिए रातों को सोने से डर लगता है.


Dar Status in Hindi

डर महज दिमाग के अंदर है,
उससे बाहर जो निकला वो सिकंदर है.


इस दौर में आदमी को आदमी से डर,
क्योंकि आदमी ही जलाता है आदमी का घर.


Dar Shayari

डर मुझे भी लगा फ़ासला देख कर,
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर,
खुद-ब-खुद मेरे नजदीक आती गई
मेरी मंजिल मेरा हौसला देख कर.


तुमसे मोहब्बत करने से डर लगता है
तुम्हारे करीब आने से डर लगता है,
तुम्हारी वफाओं पर भरोसा है
पर अपनी नसीब से डर लगता है.


Dar Status

जिसे डर ही नहीं था मुझे खोने का,
वो क्या अफ़सोस करता मेरे न होने का.


डर का एहसास मर जाता है,
जब दिल में कोई और घर कर जाता है.


जिसने डर को अपने मन में पाल रखा है,
उसने अपने कमजोर कंधो पर इक दुनिया सम्भाल रखा है.


डर पर शायरी

वफ़ा की ज़ंजीर से डर लगता है,
कुछ अपनी तकदीर से डर लगता है,
जो मुझे तुझसे जुदा करती है
हाथ की उस लकीर से डर लगता है.


डर होना चाहिए और दिल में होना चाहिए,
पर वो दिल अपना नहीं सामने वाले का होना चाहिए.


इंसान को मौत से भी उतना डर नहीं लगता है,
जितना डर माँ के बगैर इस दुनिया में जीने से लगता है.


डर स्टेटस

बदनामी का डर तो बस उनमें होता है,
जिनमें नाम कमाने की हिम्मत नहीं होती.


रकीबों के खंज़र से डर नहीं लगता,
दिल परेशान है अपनों के गैर हो जाने से.


मुझे सिर्फ दो चीजों से डर लगता है,
तेरे रोने से और तुझे खोने से.


डर शायरी

जिगर वालो का डर से कोई वास्ता नहीं होता,
हम वहाँ कदम रखते है जहाँ कोई रास्ता नहीं होता.


वो खूबसूरत दिन थे जब प्यार से डर लगता था,
महबूब के बगल से गुजरना भी एक हुनर लगता था.


लोग कहते है कि हमने उन्हें भुला रखा है,
वो क्या जाने कि दिल में उन्हें छुपा रखा है,
देखे ना कोई उन्हें मेरे आँखों में
इस डर से पलकों को झुका रखा है.


खोने का डर शायरी

जब कोई दिल के करीब आ जाता है,
तो उसे खोने का डर बड़ा सताता है.


किसी को खोने के डर से
दिल लगाना नहीं छोड़ देंगे,
जो हमारे दिल को तोड़ेगा
उसकी हड्डियाँ भरे बाजार में तोड़ देंगे.


Fear Shayari in Hindi

डर हम को भी लगता है रस्ते के सन्नाटे से
लेकिन एक सफ़र पर ऐ दिल अब जाना तो होगा.
जावेद अख्तर


अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल,
अब तो इश्क़ के नाम से डर जाता है दिल,
अब किसी दिलासे की जरूरत नहीं है
क्योंकि अब हर दिलासे से डर जाता है दिल.


Fear Status in Hindi

काश तू मेरे आँखों का आंसू बना जाएँ,
मैं रोना ही छोड़ दूँ तुझे खोने के डर से.


डर ये है कि कही उसे खो ना दे,
सच ये है कि कभी उसे पाया ही नहीं.


वो पहले सा कही मुझको कोई मंजर नहीं लगता,
यहाँ लोगों को देखों अब खुदा का डर नहीं लगता.


Fear Quotes in Hindi

ना जाने वो कौन सी डोर है
जो तुझ संग जुड़ी है,
दूर जायें तो टूटने का डर है,
पास आयें तो उलझने का डर है.


तुम शुरूआत तो करो डर अपने आप दूर हो जायेगा,
तुम ख़्वाबों की ओर उड़ान तो भरो हर सपना सच हो जायेगा.


मोह खत्म होते ही खोने का डर भी निकल जाता है,
चाहे दौलत हो, वस्तु हो, रिश्ता हो या जिन्दगी.


Dar Quotes in Hindi

जिन्दा है तो डर कैसे जायेंगे,
जब मौत आएगी तो मर जायेंगे.


सुनो जिसका डर था वही हुआ,
बेपनाह मोहब्बत हो गयी न तुमसे.


डर हमेशा आपको एक कैदी बनाकर रखेगा,
जबकि खले विचार आपको एक बादशाह बनाकर रखेंगे.


डर शायरी इन हिंदी

पहले सौ बार इधर-उधर देखा है,
तब कही डर के तुम्हे देखा है.


अँधेरा था तो पत्थरों का कोई डर नहीं था,
उजाला होते ही डर और पत्थर दिखाई देने लगे.


प्यार जब होता है दोबारा,
ये दिल बड़ा ही डरता है बेचारा.


Dar Shayari Hindi

दिन तो मानो कट भी जाती होगी,
डर तो रात होने का सताता होगा,
कितनी बेचैनी होती होगी उन परिंदों में
जो अपने घर को न जाता होगा.


न जाने मैं किन रास्तों से गुजर रहा हूँ,
पहचाने हुए चेहरे है फिर भी डर रहा हूँ.


डर जाता हूँ देख उसे ख्वाब में,
जब प्रेम आता है दोस्ती के नक़ाब में.


Dar Status Hindi

ना पुण्य से डरता हूँ ना पाप डरता हूँ,
मैं तो सिर्फ अपने आप से डरता हूँ.


चाँद-तारों से माँगता हूँ तुम्हें रात भर,
काश कोई टूट जायें यही सोचता हूँ रात भर.


जो लोग प्रेत से नहीं डरते है,
वो निश्चित ही प्रेम से डरते है.


डर की शायरी

जिन्दगी के हर पल को डर-डर कर गिन,
मौत हकीकत है, आएगी जरूर एक दिन.


हम डर को भी डराते है,
हँसकर हार को भी गले लगाते है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles