World Human Rights Day Shayari Status Quotes in Hindi | विश्व मानवाधिकार दिवस शायरी स्टेटस कोट्स

World Human Rights Day Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में विश्व मानवाधिकार दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

विश्व मानवाधिकार दिवस ( World Human Rights Day ) प्रतिवर्ष 10 दिसम्बर को मनाया जाता है. इसका मुख्य उद्देश्य इन्सान के बुनियादी अधिकारों की रक्षा करना है. मानवाधिकार के अधिकारपत्र की धाराओं में यह बताया गया है कि सभी इंसान जन्म से ही स्वतंत्र होते है और सभी की प्रतिष्ठा और अधिकार समान होते है. बहुत सारे ऐसे नियम है जो एक कमजोर इंसान पर होने वाले अत्याचार को रोकता है.

भारत का राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ( National Human Rights Commission (NHRC) ) एक स्वायत्त विधिक ( Self-governing Legal ) संस्था है. इसकी स्थापना 12 अक्टूबर 1993 हुई. यह आयोग मानवाधिकारों से जुड़े मुद्दों पर सरकार को सलाह देती है और अपने विचारों को मजबूती से रखती है. लेकिन इसके पास दंड देने का अधिकार नहीं है. यह आयोग अपने रिपोर्ट राष्ट्रपति को सौपता है.

World Human Rights Day Shayari in Hindi

World Human Rights Day Shayari in Hindi
World Human Rights Day Shayari in Hindi | World Human Rights Day Shayari Image

मानवाधिकार आयोग का असर कम नजर आता है,
आज भी छोटू मुझे चाय की दुकान पर नजर आता है.


कभी मत छीनो इंसान के बुनियादी अधिकार,
नफ़रत हारेगी जब बढ़ेगा इस दुनिया में प्यार.


जनता और जागरूकता में बहुत ज्यादा दूरी है,
इसलिए मानवाधिकार आयोग बहुत जरूरी है.


World Human Rights Day Status in Hindi

सरकार जब सत्ता के नशे में होती है तब उसे कुछ दिखाई नही देता है. सत्ता के मुखिया वही देखते और सुनते है जो उनके साथ रहने वाले चापलूस उन्हें दीखते और सुनाते है. चापलूस केवल सरकार के तारीफ़ में ही लगे रहते है. उन्हें गरीब जनता और उनके हालातों से कुछ लेना देना नही होता है. कई बार सरकारी अधिकारियों द्वारा आम लोगो के बुनियादी अधिकारों का हनन होता है. ऐसे वक्त में मानवाधिकार उन गरीबों और लाचारों के अधिकारों की पैरवी करता है. सुनिश्चित करता है कि देश के हर व्यक्ति को खाना, कपड़ा, मकान और शिक्षा जैसे बुनियादी जरूरते सरकार जरूर पूरी करें. कम उम्र के बच्चों से काम न लिया जाएँ और उनका शोषण न हो.

World Human Rights Day Status in Hindi
World Human Rights Day Status in Hindi | World Human Rights Day Status Image

गरीब आदमी अमीरों के लिए सब कुछ करता है,
फिर भी अमीर आदमी गरीबों का शोषण करता है.


कमजोरो का शोषण हमेशा ताकतवर के द्वारा हुआ है,
ताकतवर पर लगाम लगाने के लिए मानवाधिकार आयोग है.


किसी की कमजोरी उसकी मजबूरी न बने,
यह मानवाधिकार आयोग सुनिश्चित करता है.


World Human Rights Day Quotes in Hindi

मानवाधिकार आयोग यह सुनिश्चित करता है कि
जाति, वर्ण, लिंग, भाषा, धर्म, राजनीति अथवा
अभिमत, राष्ट्रीयता, सामाजिक उत्पत्ति, संपत्ति,
जन्म पद, आदि के आधार पर इन्सान के साथ
कोई भेद भाव न हो.


व्यक्ति को शारीरिक कष्ट देना, यातना देना, क्रूरता करना
और अमानवीय व्यवहार का मानवाधिकार आयोग
हमेशा विरोध करता है.


हर समाज और देश के लिए मानवाधिकार का होना
उतना ही जरूरी है जितना एक गाड़ी में ब्रेक का
होना जरूरी होता है.


Human Rights Day Shayari in Hindi

Human Rights Day Shayari in Hindi
Human Rights Day Shayari in Hindi | Human Rights Day Shayari Image

नई मंज़िल नया जादू उजाला ही उजाला
दूर तक इंसानियत का बोल-बाला
मोहम्मद अली असर


मज़हबी बहस मैंने की ही नहीं
फ़ालतू अक़्ल मुझमें थी ही नहीं
अकबर इलाहाबादी


आदमी का आदमी हर हाल में हमदर्द हो
इक तवज्जोह चाहिए इंसाँ को इंसाँ की तरफ़
हफ़ीज़ जौनपुरी


क़त्ल इंसानियत का करते हैं
भेड़िये आदमी की खालों में
मुक़द्दस मालिक


वो आदमी ही तो इंसानियत का दुश्मन है
जो कह रहा है कि इंसाँ है कौन मेरे सिवा
शमीम करहानी


मानवाधिकार दिवस शायरी

कहाँ हर एक से इंसानियत का बार उठा
कि ये बला भी तिरे आशिक़ों के सर आई
फ़िराक़ गोरखपुरी


इंसानियत की तीरगी हो दूर इस लिए
क़ानून की किताब में जलता रहा हूँ में
मजीद मैमन


सामने है जो उसे लोग बुरा कहते हैं
जिस को देखा ही नहीं उस को ख़ुदा कहते हैं
सुदर्शन फ़ाख़िर


Shayari on Human Rights Day in Hindi

क्या क्या ग़ुबार उठाए नज़र के फ़साद ने
इंसानियत की लौ कभी मद्धम न हो सकी
आल-ए-अहमद सूरूर


ख़ारिज इंसानियत से उस को समझो
इंसाँ का अगर नहीं है हमदर्द इंसान
तिलोकचंद महरूम


रखते हैं जो औरों के लिए प्यार का जज्बा
वो लोग कभी टूट कर बिखरा नहीं करते
अज्ञात


जिस इंसान के हृदय में इंसानियत जन्म लेती है,
वो इंसान के रूप में देवता तुल्य होता है.
वेद प्रकाश ‘वेदान्त’


इसे भी पढ़े –

Latest Articles