World Human Rights Day Slogan Nare Image in Hindi – इस आर्टिकल में विश्व मानवाधिकार दिवस पर नारे दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें.
10 दिसम्बर का दिन हर इंसान के लिए ख़ास होता है. क्योंकि हर साल इस दिन विश्व मानवाधिकार दिवस मनाया जाता है. ताकि हर इंसान अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो. अगर आप अपने आस-पास देखेंगे तो बहुत से ऐसे लोग मिल जायेंगे जिनके अधिकारों का हनन होता है. आज भी समाज कई प्रकार की बुरी मानसिकताओ से जकड़ा हुआ है. शिक्षा ही इंसान को उसके अधिकारों के प्रति जागरूक बना पायेगा.
हर व्यक्ति के अधिकारों की रक्षा और सुरक्षा को सरकार द्वारा सुनिश्चित किया जाना चाहिए. मानवाधिकार आयोग एक छोटा सा ऑर्गेनाइजेशन इतने बड़े देश में सुचारू रूप से कैसे कार्य कर सकता है. ऐसे आयोग की पहुँच केवल शहरों तक ही होती है. जबकि 60% से ऊपर की आबादी आज भी गावों में रहती है. जहाँ शुद्ध जल की व्यवस्था नही है. कई जगहों पर पानी भरने दूर तक जाना पड़ता है. स्कूल और हॉस्पिटल केवल नाम के है. अगर सरकार को गरीबों की चिंता होती और उसके अधिकारों की परवाह होती तो वो शिक्षा और स्वास्थ्य में व्यापक सुधार लाता.
Human Rights Day Slogan in Hindi

हर इंसान प्यार का है हकदार,
सबको मिले समानता का अधिकार.
जब कोई मजबूर इंसान नही पाता है अधिकार,
तब उसका अधिकार दिलाने उठ खड़ा होता मानवाधिकार.
जाति, लिंग, राष्ट्रीयता, भाषा और धर्म,
भेदभाव करना नही है इंसान का कर्म.
Slogan on Human Rights in Hindi

इंसान को इंसान से भय ना हो,
मानवाधिकार आयोग तुम्हारी जय हो.
अगर किसी को किसी से प्यार हो,
तो उसको उससे विवाह करने का अधिकार हो.
मानवाधिकार ने दिया यह मन्त्र है,
धर्म चुनने के लिए हर कोई स्वतंत्र है.
World Human Rights Day Slogan in Hindi

देश के साथ न करना गद्दारी,
इसने दी है अभिव्यक्ति की आजादी.
मुफ्त शिक्षा का उपहार,
हर इंसान का अधिकार.
सरकार का विरोध करें,
देश का विरोध करना अपराध है.
Slogan on Human Rights Day in English
Har Insan Pyar Ka Hai Hakdar,
Sabko Mile Samaanta Ka Adhikar.
Jab Koi Majboor Insan Nahi Pata Hai Adhikar,
Tab Uska Adhikar Dilaane Uath Khada Hota Manvaadhikar.
Muft Shiksha Ka Upahar,
Har Insan Ka Adhikar.
मानवाधिकार दिवस पर नारे

इंसान के अधिकारों की रक्षा में असरदायक,
मानवाधिकार आयोग है सबके लिए लाभदायक.
क़ानून की नजरों में सब बराबर है,
जो क़ानून को न माने वो हमलावर है.
जब भी आपके अधिकारों को लेकर हो अन्याय,
आपको दिलाएगा मानवाधिकार आयोग न्याय.
इस पोस्ट में – मानवाधिकार दिवस पर नारे, ह्यूमन राइट्स डे स्लोगन, मानव अधिकार दिवस पर नारे, Human Rights Slogan in Hindi, Human Rights Day Slogan in Hindi, Slogan on Human Rights Day in Hindi, World Human Rights Day Slogan in Hindi आदि दिए हुए है.
इसे भी पढ़े –
- World Human Rights Day Shayari Status Quotes in Hindi | विश्व मानवाधिकार दिवस शायरी स्टेटस
- Minorities Rights Day Shayari Status Quotes Slogan in Hindi | अल्पसंख्यक अधिकार दिवस शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन
- Poem on Human Rights Day in Hindi | मानवाधिकार दिवस पर कविता
- Aaj Ka Suvichar in Hindi | आज का सुविचार
- Slogans on Health in Hindi | स्वास्थ पर नारे
- महिला दिवस पर नारे | Women’s Day Slogan in Hindi