विश्व वानिकी दिवस पर नारें | World Forest Day Slogans in Hindi

World Forest Day Slogans in Hindi ( World Forestry Day Slogans in Hindi ) – पूरे विश्व में मानव ही एक ऐसा जीव है, जो पेड़ को काटता हैं और उसका कागज़ बनाकर उसपर लिखता है कि – “पेड़ बचाओं“. इस पोस्ट में विश्व वानिकी दिवस स्लोगन्स ( World Forest Day Slogans ) दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

विश्व वानिकी दिवस प्रति वर्ष 21 मार्च को मनाया जाता हैं ताकि लोगों को जागरूक किया जा सके और पेड़, वनों और जगलों की कटाई पर रोक लग सके.

विश्व वानिकी दिवस स्लोगन्स | World Forestry Day Slogans

वन और वृक्षों को मत करियें नष्ट,
वर्ना साँस लेने में उठाना पड़ेगा कष्ट.


सुरक्षित वन और जंगल जीवन का आधार,
पेड़-पौधों से तुम भी सीखों करना प्यार.


तुम भी जानो एक बात ज्ञान की,
वन रक्षा करते हैं जीवों के प्राण की.


जब आप करोगें वनों की रक्षा,
तभी इस धरती पर जीवन होगा अच्छा.


वन-वृक्ष को मत काटो आप,
प्रकृति नहीं करेगी माफ़.


पेड़ आप भी लगायें,
धरती पर जीवन बचायें.


अगर आप पेड़ लगायेंगे,
तो आपके ही काम आयेंगे.


घर में ऑक्सीजन का डब्बा लगाने से
अच्छा है घर के आस-पास पेड़ लगायें.


वृक्ष और वनों का सम्मान,
पाओ जीवन का वरदान.


हरित स्वच्छ श्यामला धरती,
सबमें शन्ति और स्फूर्ति भरती.


वृक्ष देते शुद्ध वायु,
इससे मिलती लम्बी आयु.


पेड़-पौधे, वन और जंगल की रक्षा,
इसमें छिपी है मानव जीवन की सुरक्षा.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles