World Food Day Shayari Status Quotes Wishes Message Image in Hindi – इस आर्टिकल में विश्व खाद्य दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स विशेस मेसेज इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
विश्व खाद्य दिवस पूरे विश्व में 16 अक्टूबर को मनाया जाता है जिसका मुख्य उद्देश्य संकट के समय खाद्य सुरक्षा को बढ़ावा देना है. गरीबों के दैनिक जीवनयापन के लिए खाद्य मुहैया कराना और सुनिश्चित करना कि किसी गरीब की मौत भूख की वजह से न हो. इसके लिए सरकारें विभिन्न प्रकार के खाद्य योजनायें चलाती है ताकि हर महीने हर गरीब को खाने के लिए खाद्य मिल सके.
संयुक्त राष्ट्र द्वारा स्थापित खाद्य और कृषि संगठन ने इस लक्ष्य को पूरा करने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. हर देश में कृषि को लेकर लोगो में जागरूकता आई है. सरकारें भी बेहतरीन कृषि नीतियों को बनाने पर जोर दे रही है ताकि किसानों के जीवन स्तर में सुधार आयें.
अगर हम अपने आस-पास देखेंगे तो खाद्य पर्दाथों सम्बन्धी बहुत सारी समस्याएँ नजर आएँगी. अच्छे भोजनालय या रेस्टोरेंट को छोड़ दे तो अन्य छोटे भोजनालय सरकारे के नियमों को दरकिनार करके असुरक्षित तरीके से लोगो को भोजन कराते है. बाजार में बहुत सारी ऐसी मिठाई आती है जो केमिकल और पाउडर की मदत से बनाया जाता है. जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है. बाहर की खाने वाली चीजों में गुणवत्ता हो. सरकार को ऐसे नियम और कानून बनाने चाहिए.
घर में खाने के बाद बचा हुआ भोजन कूड़े में न फेके. उसे किसी भूखे व्यक्ति या जानवर को खिला दे. भारत में आज भी बहुत से ऐसे लोग है जो घर खर्च बचाने के लिए एक समय का भोजन नही करते है. सरकार द्वारा जो अनाज वितरण हर महीने होता है. उसमें भी गरीबों द्वारा मशीन पर फर्जी अँगूठा लगवाकर उनका अनाज कोताधारक ले लेते है. सरकारों को भ्रष्टाचार रोकने के लिए फोन करके सही जानकरी लेनी चाहिए कि उनको समय-समय पर अनाज मिलता है या नही.
World Food Day Shayari in Hindi
इस धरती पर कोई जीव भूख से न मरने पाएं,
“विश्व खाद्य दिवस” पर इतनी जागरूकता फैलाएं.
घर का बना संतुलित भोजन जो करता है,
उसका शरीर स्वस्थ्य और मन प्रसन्न रहता है.
कृषि को उन्नत तरीके से करके दिखायें,
जन-जन के जीवन में खाद्य सुरक्षा को बढायें.
World Food Day Status in Hindi
सभी लोग जानते है, बच्चे राष्ट्र के विकास की नींव होते है,
उनके लिए संतुलित आहार को सुनिश्चित करना जरूरी है.
पैकट की चीजों को खाना करें बंद,
यह शरीर में बीमारियों को बढ़ाता है मंद-मंद.
आपका भोजन जितना होगा सादा,
आपके शरीर में रोग होगा उससे भी आधा.
World Food Day Quotes in Hindi
युवाओं के खानपान में बड़ा बदलाव आया है जिसकी वजह
से बाहर खाना और पैकट बंद खाद्य पदार्थ लेना आम बात है.
इसकी वजह से मोटापा, मधुमेह, ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियाँ बढ़ रही है,
युवाओं को स्वस्थ्य रहने के लिए ज्यादातर घर का बना
शुद्ध और स्वादिष्ट भोजन करना चाहिए.
खाने में संतुलित आहार लेना चाहिए,
कम खाना या ज्यादा खाना दोनों
बीमारी को नियंत्रण देते है.
जिस प्रकार पूरी दुनिया में जलवायु परिवर्तन हो रहा है
उसी प्रकार खाद्य एवं कृषि में भी परिवर्तन होना चाहिए.
World Food Day Shayari in English
Ghar Ka Bna Santulit Bhojan Jo Karta Hai,
Uska Shareer Svasthy Aur Man Prasann Rahta Hai.
Is Dharti Par Koi Jeev Bhookh Se Na Marne Payen,
“World Food Day” Par Itni Jaagrookta Failayen.
Krishi Ko Unnat Tareeke Se Karke Dikhayen,
Jan-Jan Ke Jeevan Me Khaday Suraksha Ko Badhayen.
World Food Day Wishes in Hindi
अक्सर आप सुनते होंगे कि इतना टन अनाज सरकारी गोदामों में सड़ गया. आखिर क्या कारण है कि सरकारी गोदामों में अनाज सड़ जाता है लेकिन वही अनाज गरीब किसानो तक नहीं पहुँच पाता है. बहुत से गरीब आज भी भूखमरी के शिकार हो जाते है. “विश्व खाद्य दिवस” पर सरकारों को ऐसी योजनायें बनानी चाहिए ताकि सरकारी गोदामों में अनाज ना सड़े और गरीब और जरूतमंद लोगो तक वह अनाज पहुँच जायें.
बच्चों को भोजन की कद्र करना सिखायें,
ताकि आपका बच्चा खाने को बेवजह न बहायें.
भूखे को जो भोजन कराता है,
ईश्वर की कृपा से उसके घर में धन-धान्य आता है.
जो हर दिन बाहर का फ़ास्ट फ़ूड खाता है,
अंदर से कमजोर और बाहर से मोटा हो जाता है.
World Food Day Message in Hindi
सोई हुई आवाज देकर सरकारों को जगाना होगा,
भंडारण किये हुए अन्न को सड़ने से बचाना होगा.
पूरे साल जितना भोजन शादियों में बर्बाद हो जाता है,
उतने भोजन से लाखों लोगो का पेट पूरे साल भर सकता है.
भूखमरी और अन्न की कमी से कोई मरने न पायें,
विश्व खाद्य दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
इसे भी पढ़े –
- Slogans on Healthy Food in Hindi | स्वस्थ आहार पर नारें
- Food Shayari in Hindi | खाना शायरी | Khana Shayari
- भूख शायरी स्टेटस | Hunger Shayari Status Quotes in Hindi
- गर्मियों में ले ये आहार कभी नहीं पड़ेंगे बीमार | Summer Healthy Food in Hindi
- भोजन की बर्बादी पर स्लोगन | Slogans on Food Wastage in Hindi
- 10 हेल्थी फ़ूड चमकती हुई त्वचा के लिए