भोजन पर शायरी | Food Shayari Status Quotes in Hindi

Food Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – प्रति वर्ष “16 अक्टूबर” को “विश्व खाद्य दिवस ( World Food Day )” मनाया जाता हैं, क्योंकि आज भी पूरी दुनिया में भूखे सोने वालों की संख्या में कोई कमी नहीं आई हैं. यह संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं. इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य पूरी दुनिया से भूखमरी को खत्म करना हैं. इसकी शुरूआत हर व्यक्ति अपने आप से कर सकता हैं. उतना ही खाना थाली में ले जितना खा सके. खाने की बर्बादी न करे. बचे हुए खाने को किसी गरीब या जरूरत मंद को दे जो उसका सही उपयोग कर सके.

Food Shayari in Hindi

Food Shayari in Hindi
Food Shayari in Hindi | फ़ूड शायरी इन हिंदी | भोजन पर शायरी

ऐ मेरे खुदा, गरीबों का कोई गुनाह नहीं
फिर इन्हें भूख क्यों सताती है?
इतनी मेहनत करने के बाद भी
इनके घर में रोटी कम क्यों पड़ जाती है.


जुटा लेती है खुशियाँ वो,
बच्चों में खाना बाट कर,
रोज पेट हमारा भरा है
माँ ने अपना पेट काट कर.


Food Shayari
Food Shayari | फ़ूड शायरी | भोजन शायरी

माँ के हाथों बने खाने में
हमेशा जादू का स्वाद आया,
घर से दूर माँ के हाथों का
खाना हमेशा बहुत याद आया.


Food Status in Hindi

Food Status in Hindi
Food Status in Hindi | फ़ूड स्टेटस इन हिंदी | भोजन पर स्टेटस

ऐ ख़ुदा यूँ रात में कोई रोया न करें,
करिश्मा कर दे कोई भूखा न सोया करें.


जब तक गरीबों के पास नहीं होगा भोजन पर्याप्त,
तब तक भूख-बीमारी-अपराध नही होगा समाप्त.


अन्न का कभी तुम अपमान न करना,
जरूरत मंद को जरूर दान करना.


Food Quotes in Hindi

Food Quotes in Hindi
Food Quotes in Hindi | फ़ूड कोट्स इन हिंदी | भोजन पर सुविचार

लोगो को अपनी अमीरी
कुछ इस तरह दिखाता हूँ,
कोई दिख जाएँ भूखा तो उसे
भर पेट भोजन खिलाता हूँ.


शुभ कार्यों में भोजन उतना ही बनाएं,
कि फेकने की नौबत न आएं,
भोजन अधिक हो जाएं,
तो गरीबों में बाँट आएं.


दुनिया में बहुत से ऐसे लोग है
जिन्हें घर का खाना पसंद नहीं,
शायद उन्हें पता नहीं है कि कुछ
लोगो के नसीब में यह भी नहीं है.


भोजन पर शायरी

भोजन पर शायरी
भोजन पर शायरी | Bhojan Par Shayari | Shayari on Food

कुछ लोग यूँ फेक देते है
बचे हुए खाने को,
शायद उन्हें अंदाजा नहीं
भूखे तरसते है उसे पाने को.


अपनी गरीबी और भूख का
कभी मजाक नहीं बनाया,
भूखा सो गया पर किसी के
सामने हाथ नहीं फैलाया.


भोजन स्टेटस

आज मेहरबाँ हुआ रब तो यह जाना,
कितना हसीन होता है पेट भर खाना।


काश !!! कोई ऐसा नियम बनाया जाएँ,
भूखों को भी भर पेट भोजन कराया जाएँ।


खाने की असली कीमत हम और आप क्या बतायेंगे,
इसकी असली कीमत तो केवल भूखा ही बता सकता हैं.


भोजन पर सुविचार

भोजन पर सुविचार
भोजन पर सुविचार | Bhojan Par Suvichar

बर्गर खाया, पिज़्ज़ा खाया
और खाया खूब पैटीज,
मगर आज भी माँ के हाथों का
बना लगे मुझे बड़ा अजीज।


भूख लगने पर भोजन करना
स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है,
स्वाद के लिए जरूरत से ज्यादा
भोजन करना हानिकारक होता है.


घर के बाहर किनता भी बढियाँ
खाना खा लो परन्तु जब तक घर
का दाल, चावल, सब्जी और रोटी
ना खाओ तब तक पेट नहीं भरता है.


फ़ूड स्टेटस

भोजन की बर्बादी का न करें काम,
क्योंकि आज भी भूखें सो जाते है इंसान.


नींद न जाने टूटी खाट,
भूख न जाने जूठी भात.


Funny Food Shayari

इस लेख में बेहतरीन फ़ूड शायरी, खाना शायरी, भोजन पर शायरी, Hunger Shayari, Khane Pe Shayari, Eating Shayari in Hindi, Sher o Shayari on Food, भोजन पर सुविचार, स्वाद पर शायरी, भूखा पेट शायरी आदि दिए हुए हैं.

Funny Food Shayari
Funny Food Shayari | फनी फ़ूड शायरी | Food Shayari Jokes

दोस्तों, इक दिन इश्क़ में
ऐसा इतिहास बनाऊंगा,
भले मेरी बाबू-सोना भूखी सो जाएँ
मगर मैं तो भर पेट खाऊंगा।


खाने पर फनी शायरी

क्या मजा है
प्यार मोहब्बत करके रोने में,
असली मजा तो है
खाने-पीने और सोने में.


फ़ूड शायरी | Food Shayari

फ़ूड शायरी
फ़ूड शायरी | Food Shayari | Bhojan Shayari | Khana Shayari

हे प्रभु, आशीष दे ताकि
जीवन बीते खुशहाली में,
कोई भूखा ना सोये,
भोजन हो हर थाली में.


घर का बना सादा भोजन
स्वस्थ्य और मजबूत बनाता है,
बाहर को स्वादिष्ट भोजन शरीर को
बीमार और कमजोर बनाता है.


वो लड़कियाँ बहुत अच्छी लगती है,
जो बिना शर्मायें गोलगप्पे खाती है,
महँगे होटल में जाकर खाती है
मगर किसी का दिमाग नहीं खाती है.


फ़ूड कोट्स इन हिंदी

इंसान को दो तरह की भूख लगती है,
एक भूख पेट में लगती है तो वह
भोजन करके उसे शांत करता है और
दूसरा बेईमानी की भूख लगती है
तब वह झूठे कसमें खाता है.


एक दिन तो सबको मरना है,
लेकिन बीमारी मौत से भी बुरी होती है
इसलिए घर का पौष्टिक भोजन करें
ताकि आप और आपका परिवार स्वस्थ्य
और खुशहाल रहे.


बड़े होने पर कितने
नखड़े बढ़ जाते है,
बचपन में रोटी में नमक
और तेल लगाकर
खा लेता था.


डोसा शायरी | Dosa Shayari

मुझे पसंद है चटनी के संग डोसा,
मैं नहीं तोड़ता किसी का भरोसा।


Online Food Order Shayari

आलस्य ने इस तरह मुझे घेरा
अब कौन भूखा बैठकर खाना बनाएं,
मोबाइल पर तुरंत आर्डर बुक करो
ताकि जल्दी से खाना आ जाएँ।


खाना शायरी | Khana Shayari

Khana Shayari
Khana Shayari | खाना शायरी | Food Shayari | भोजन पर शायरी

इसके लिए भले ही ईश्वर को
जमीन पर आना पड़े,
लेकिन कोई इतना मजबूर ना हो
कि जूठा खाना पड़े.


भाग्यशाली वही है जिसके पास
भोजन के साथ भूख भी है,
बिस्तर के साथ नींद भी है,
और धन के साथ धर्म भी है.


खाना स्टेटस | Khana Status

दूसरों का दिमाग खाने से अच्छा है,
आप अपना भोजन समय पर करें।


लड़कियाँ भोजन कम और दिमाग ज्यादा खाती है,
तभी तो इतनी पतली, खूबसूरत और फिट दिखती है.


भोजन पर अनमोल विचार

ज्ञान वो भोजन है
जिसे ग्रहण करने के बाद
भूख और ज्यादा बढ़ जाता है.


भोजन और भजन
आराम से करना चाहिए,
कर्ज और फर्ज
वक़्त पर अदा करना चाहिए
तेवर और जेवर
संभाल कर रखना चाहिए।


जरूरत से ज्यादा खाना और
जरूरत से ज्यादा सोचना दोनों ही
जीवन के सबसे बड़े शत्रु होते है.


खाने की तारीफ शायरी

बड़ा दिल करके थोड़ा तारीफ करे दें,
जब भी बारात में जाएँ खाने के लिए,
वो बाप अपनी मेहनत का पाई-पाई लगा देता है
आपको मटर-पनीर खिलाने के लिए.


कुछ लोग तारीफ खाने की करते है,
मैं तारीफ भूख की करता हूँ
जो खाने का स्वाद बढ़ देता है.


भूखा पेट शायरी

संतोष हो ऐसा मन चाहिए,
दान देने वाला जन चाहिए,
निरोग हो ऐसा तन चाहिए,
भूखे पेट को भोजन चाहिए।


कुछ लोग अपने जीवन में
इस कदर खाते है कि उन्हें
देखकर मुख से यही निकलता है
इनका पेट है भईया या इंडिया गेट.


खाने पर शायरी

खाने पर शायरी
खाने पर शायरी | Khane Par Shayari | Food Par Shayari

श्रम लगता है अनाज उगाने में,
श्रम लगता है भोजन पकाने में,
अन्न के हर दाने को सोना समझो
जितना खा सको उतना ही लो खाने में.


भारतीय रसोई की अनूठी पहचान,
माँ, मसाले और मजेदार पकवान।


तुम्हारे सोचने से क्या फर्क पड़ता है,
कंजूस नहीं वो बड़े समझदार होते है,
जो अन्न का एक दाना भी फेंकते नहीं
जिंदगी के वही जानकार होते है.


Shayari on Food in Hindi

कोई इस दुनिया में यह सोचकर
जीता है कि मैं क्या-क्या खाऊँ,
और कोई सिर्फ यह सोचकर ही
जाता कि मैं क्या खाऊं।


जब भी भोजन आये थाली में
हाथ जोड़ उसे नमन करना,
पहला प्रणाम किसान को हो
बाद में अन्न ग्रहण करना।


बासी भोजन पर शायरी

जिंदगी ने ऐसा भी दौर लाया है,
बासी भोजन भी बड़े प्रेम से खाया है.


हालत जिसे भी हो समंदर टूटा नहीं करते,
सबसे रूठ जाएँ मगर भोजन से रूठा नहीं करते।


Quotes on Food in Hindi

इक मैं हूँ जिसे
खाना बनाना भी नहीं आता,
और एक मेरे वाला है
जो खाने का शौक़ीन है.


केले के पत्तल पर भोजन
करने का अपना ही मजा होता है,
शायद तरक्की के इस दौर में
अब इतने अमीर नहीं रहे लोग.


खाना खिला सको अगर
भूखे पेट को तो खिला देना,
समारोह रोज होते हैं यहाँ
खाये हुओं को खिलाने के लिए.


स्वादिष्ट भोजन पर शायरी

सम्मान और प्यार से मिली
सूखी रोटी भी स्वादिष्ट लगती है,
तिरस्कार से मिली छप्पन भोग
बड़ी मुश्किल से पचती है.


आज बड़ा स्वादिष्ट खाना खाया है,
क्योंकि माँ ने अपने हाथों से खिलाया है.


Food Quotes Hindi

अगर आप सौ लोगों को
खाना नहीं खिला सकते
तो सिर्फ एक को ही खिलाएं।
मदर टेरेसा


भोजन के प्रेम से बड़ा
कोई सच्चा प्रेम नहीं है।
जॉर्ज बर्नार्ड शॉ


जीवन में सफलता के रहस्य का
एक हिस्सा यह है कि आप जो पसंद करते हैं
उसे खाएं और भोजन को अंदर से लड़ने दें।
मार्क ट्वेन


मनुष्य प्रकृति में उपलब्ध खाद्य पदार्थों को
अपने स्वाद के अनुरूप बदलने का प्रयास करता है,
जिससे उनमें निहित जीवन का सार समाप्त हो जाता है।
साईं बाबा


फास्ट फूड लोकप्रिय है क्योंकि
यह सुविधाजनक है, यह सस्ता है,
और इसका स्वाद अच्छा है। लेकिन
फ़ास्ट फ़ूड खाने की वास्तविक कीमत
मेन्यू में कभी नहीं दिखती।
एरिक श्लॉसर


भोजन पर सुविचार

मेहनत और धैर्य की आंच पर
पके हुए भविष्य का स्वाद माँ के
हाथ से बने भोजन की तरह होता है.


स्वादिष्ट भोजनों से सजी
थालियों में भी कोई स्वाद नहीं आता…
जब तक रिश्तों की मिठास शामिल न हो,
कोई पकवान दिल को रास नहीं आता.


जब आदमी का पेट भर जाता है
तो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि
वह अमीर है या गरीब।


जब आप अपने मन-पसंद
भोजन को ग्रहण करते हैं तो
मन बड़ा ही प्रसन्न हो जाता है.


सरकारी स्कूलों में गरीबों के बच्चे
पढ़ने के लिए नहीं, अब खाने के लिए
जाते है क्योंकि दिनों-दिन महंगाई
जो इतनी बढ़ रही है.


Funny Food Quotes in Hindi

शादीशुदा महिलाओं से विनम्र
निवेदन है कि अपने पति का
दिमाग खाने से अच्छा है, वे
अपना भोजन समय पर खाएं।


प्रेम के भूखे हर व्यक्ति को
कुछ दिनों तक भोजन देना बंद करे दें,
भूख का वास्तविक अर्थ
स्वतः समझ में आ जायेगा।


Quotes on Food in Hindi

जरूरत से ज्यादा खाकर बीमार
होने से अच्छा है कि अपने भोजन
का कुछ हिस्सा गरीबों को और
भूखों को खिला दिया जाएँ।


भूख का कोई धर्म नहीं,
भूख को निवाला चाहिए,
भूखे को भोजन कराये
धर्मप्राण ऐसा मतवाला चाहिए।


भोजन पर सबका समान अधिकार है,
और उसका संरक्षण हमारा कर्तव्य है.


कंजूस नहीं बड़े समझदार होते है,
वो लोग जो बेवजह अन्न का एक
दान भी फेका नहीं करते।


खेल अजीब ये जिंदगी दिखाती है,
भूख देती है जिस उसे भोजन नहीं देती,
भोजन जिसे भर-भर देती है
उसे भूख नहीं लगती।


फ़ूड कोट्स इन हिंदी

जब किसी विवाह में जाएँ तो
निमंत्रण में भोजन की निंदा ना करे,
कोई वर्षो चटनी रोटी खाता है,
आपको मटर पनीर खिलने के लिए…


गर्मियों की छुट्टिया तो
सिर्फ लड़को के लिए होती है.
लड़कियों को छुट्टियों में खाना
बनाना सिखाया जाता है.


उगाकर और कमाकर खाने में
बड़ी मेहनत करनी पड़ती है, इसलिए
भोजन का अपमान ना करें,
थाली में उतना ही खाना ले जितना
आप खा सकें।


भूख लगी हो तोर रूखे-सूखे
खाने को अमृत समान बना सकती है,
और भूख ना लगी हो तो
अति स्वादिष्ट भोजन भी
व्यर्थ लगता है.


जिसे हर दिन भोजन बनाकर
खाना पड़ता है उसे दूसरों के हाथ
का बना भोजन बड़ा ही स्वादिष्ट
लगता है.


खाने की तारीफ कैसे करे शायरी

मुझे पनीर की सब्जी पसंद नहीं है,
लेकिन आज आपने इतना अच्छा
बनाया है कि मैं इसे पूरा खा गया.


आपके हाथों में जादू है,
इतना स्वादिष्ट खाना
तो मेरी माँ बनाया करती थी.


भोजन ( Food ) चबाचबाकर करना चाहिए और करते वक़्त कम बोलना चाहिए। खाते वक़्त बात नहीं करना चाहिए क्योंकि गले में खाना फँसने का डर होता है. खाना खाने के 1 घंटे बाद जल का सेवन करना चाहिए। घर का शुद्ध और पौष्टिक भोजन स्वास्थ्य की लिए लाभदायक होता है. उतना ही खाना थाली में ले जितना आप खा सके. अगर कभी आपको कोई भूखा मिल जाएँ या कोई आपसे भोजन माँगे तो उसे भोजन जरूर कराएं। भूखे का पेट भरने से बड़ा कोई पुण्य नहीं है.

आशा करता हूँ यह लेख भोजन पर शायरी | Food Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles