Slogans on Food Wastage in Hindi – इस आर्टिकल में भोजन की बर्बादी पर नारे और भोजन बचत पर नारे दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.
जहाँ पूरी दुनिया में लाखों लोग भूख के कारण दम तोड़ देते हैं या आधा पेट खाकर जीवन जीते हैं, वही कुछ ऐसे भी लोग हैं जो बहुत सारा अच्छा भोजन बर्बाद कर देते हैं. विकसित देशो में प्रति व्यक्ति प्रति वर्ष लगभग 100 किग्रा. भोजन बर्बाद कर देता हैं. भोजन या अन्न कई तरह से बर्बाद होता हैं. विकासशील देशों में सबसे अधिक अन्न सही रख-रखाव न हो पाने के कारण भी बर्बाद हो जाता हैं. अन्न या भोजन की बर्बादी के प्रति हम सबको जागरूक होना चाहिए और दूसरों को भी जागरूक करना चाहिए ताकि एक सशक्त समाज और देश का निर्माण हो सके.
इस पोस्ट में भोजन की बर्बादी पर और लोगो को जागरूक करने के लिए कुछ बेहतरीन स्लोगन्स दिए गये हैं इसे जरूर पढ़े और व्हाट्सऐप और फेसबुक पर इसे जरूर शेयर करें.
Slogans on Food Wastage in Hindi
भोजन का हमेशा सम्मान करें,
फेंके नहीं, किसी भूखे को दान करें।
अन्न की बर्बादी को रोको,
कोई दूसरा ऐसा करें तो उसे टोको.
जितनी भूख हो उतना ही भोजन लो थाली में,
क्योकि भोजन की बर्बादी सबसे बड़ा पाप हैं जीवन में.
अन्न हैं तो
मन प्रसन्न हैं.
भोजन की बर्बादी पर नारे
गरीब का बच्चा तरसता है जिसे पाने को,
अमीर फेंक देते है बिना सोचे उसी खाने को.
भोजन की कीमत भूख
लगने पर पता चलती हैं.
खाने को बहाना बहुत आसान है,
जानवर को खिलाना पुण्य का काम है.
भूखे को मिल जाएगा पौष्टिक खाना,
बेवजह नालियों में इसे क्यों बहाना।
फ़ूड वेस्टेज स्लोगन्स
बचें हुए भोजन का सदुपयोग करें,
जरूरतमंद लोगो के लिए उपयोग करें.
सोचो पूरी दुनिया में कितने भोजन का होता नुकसान,
ऐसी बातो से हम कैसे हैं अन्जान.
अन्न ही जीवन हैं, इसका मान करे,
अन्न ही ईश्वर हैं इसका सम्मान करें.
हम सब मिलकर क्यों ना कोई ऐसी नई सोच लायें,
बचा हुआ अच्छा खाना जरूरतमंद तक पहुँचायें.
Food Wastage Slogans in Hindi
सबको जागरूक होना पड़ेगा,
भोजन की बर्बादी को रोकना पड़ेगा.
आप वो खाये जो लेते हैं
और उतना ही ले जितना खाते हैं.
कार्यक्रमों का बचा भोजन बर्बाद न करें,
उसे गरीबों में दान करें.
भोजन हैं तो जीवन हैं.
Food Wastage Slogans in English
Eat what you take,
take what you eat.
Don’t waste food its like wasting one of the
most precious things given by god to us.
Think before
you waste your food !!!
A Child dies every 5 seconds as a result of hunger.
Please Don’t waste food.
Please don’t waste food.
Live Simply,
so that others may simply live.
Don’t Waste Food Slogans in Hindi
आकाश भर दुआएं वो पाता है,
जो भूखे को खाना खिलाता है.
आज एक नेक काम कर दिया,
मैंने एक भूखे का पेट भर दिया।
भूखे को भोजन में ही
भगवान दिखता है.
भूखे को भोजन कराया नहीं,
बाद में लंगर खिलाने का क्या फायदा।
Food Wastage Posters in Hindi
गरीब की भूख भी है बड़ी महान,
रोटी में दिखला देता है भगवान।
भूखा क्या जाने जाति-पात
उसे चाहिए भूख मिटाने को भात
अगर खाने को बहाओगे,
तो एक दिन बड़ा पछताओगे।
भारत में सबसे ज्यादा खाना शादियों में बर्बाद होता है. शादी में बचे खाने को गरीबों में बाँट देना चाहिए या किसी NGO को दे देना चाहिए ताकि वो खाना किसी जरूरतमंद या भूखे तक पहुँच सके. कई बार घर पर छोटी दावत या पार्टी होती है तब भी ढेर सारा खाना बच जाता है. इन बचे खाने को फेंके नहीं किसी जानवर को खिला दें.
भारत में बहुत लोग ऐसे है जो सड़कों पर अपनी जिंदगी बसर करते है. कुछ शहर के पुल के नीचे रहते है. बचे हुए खाने को इन लोगो में वितरित कर सकते है. अगर आप ऑफिस के लिए टिफिन ले जाते है और खाना नहीं खाते है तो घर आने पर ज्यादातर लोग उसे कूड़े दान में डाल देते है. जो कि गलत है. अगर टिफिन का लंच नहीं करता है तो किसी जरूरत मंद को दे दें.
इसे भी पढ़े –
- Food Shayari in Hindi | खाना शायरी | Khana Shayari
- भूख शायरी स्टेटस | Hunger Shayari Status Quotes in Hindi
- जीवन के लिए प्रेरणा | Motivation for Life in Hindi
- जीवन के लिए प्रेरणा | Motivation for Life in Hindi
- क्या ईश्वरीय सत्ता है? Ishwar in Hindi
- Self Control Quotes in Hindi | आत्म-संयम पर अनमोल विचार