World Athletics Day Shayari Status Quotes | विश्व एथलेटिक्स दिवस शायरी

World Athletics Day Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi – इस आर्टिकल में विश्व एथलेटिक्स दिवस पर शायरी स्टेटस कोट्स इमेज फोटो आदि दिए हुए है.

विश्व एथलेटिक्स दिवस प्रतिवर्ष 7 मई को मनाया जाता है, इसका मुख्य उद्देश्य एथलेटिक्स के बारें में युवाओं को जागरूक करना और इसे स्कूल, कॉलेज, संस्थानों तक पहुँचाना। ताकि देश का हर युवा शारीरिक रूप से मजबूत हो. युवा विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खेलों में रुचि ले. इसमें अपना करियर बनाये।

World Athletics Day Shayari in Hindi

World Athletics Day Shayari in Hindi
World Athletics Day Shayari in Hindi | वर्ल्ड एथलेटिक्स डे शायरी इन हिंदी

एथलेटिक्स को जीवन में अपनाएँ,
खुद को स्वस्थ्य और मजबूत बनाएं,
आलस्य और कमजोरी को दूर भगाएं
आगे चलकर खेल में अपना करियर बनाएं।
विश्व एथलेटिक्स दिवस की शुभकामनाएं


World Athletics Day Shayari
World Athletics Day Shayari | विश्व एथलेटिक्स दिवस शायरी

जीवन में एथलेटिक्स का होना,
स्वस्थ्य के लिए है खरा सोना,
जीवन में मेहनत करने से क्या डरना
जब खेल की दुनिया में है नाम करना।
Happy World Athletics Day 2022


World Athletics Day Status in Hindi

World Athletics Day Status in Hindi
World Athletics Day Status in Hindi | वर्ल्ड एथलेटिक्स डे स्टेटस इन हिंदी

एथलेटिक्स में आजमाएं अपना दम,
खेलों की दुनिया में रखे अपना कदम.
हैप्पी वर्ल्ड एथलेटिक्स डे


जो तुम्हें पसंद है वो दिल से करो,
लोग क्या कहेंगे, इसकी चिंता मत करो.


World Athletics Day Quotes in Hindi

World Athletics Day Quotes in Hindi
World Athletics Day Quotes in Hindi | वर्ल्ड एथलेटिक्स डे कोट्स इन हिंदी

विश्व एथलेटिक्स दिवस
हमें दुनिया भर के समुदायों और
लोगों के जीवन में खेल और
शारीरिक गतिविधि की भूमिका को
पहचानने का अवसर देता है।
खेल हमें हमेशा जोड़े रखेंगे।
विश्व एथलेटिक्स दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं


विश्व एथलेटिक्स दिवस पर
देश के प्रतिभाशाली एथलीटों
के बहुमूल्य योगदान को जाने
और उनसे प्रेरणा ले.
7 मई – विश्व एथलेटिक्स दिवस


World Athletics Day Wishes in Hindi

असफलता से मत डरो,
यही सफल होने का तरीका है.
लैब्रन जेम्स


किसी भी क्षेत्र में
अगर आपको चैंपियन
बनना है तो घड़ी देखकर
उसे ना करें बल्कि दिल
लगाकर उसे करें।
विश्व एथलेटिक्स डे 2022


World Athletics Day Message in Hindi

खेल-कूद का अभ्यास
करने वाला एक व्यक्ति,
इसका उपदेश देने वाले 50
से कहीं बेहतर होता है.
विश्व एथलेटिक्स दिवस 2022 की शुभकामनाएं


ऐसे लोग हो सकते हैं जिनके पास
आपसे अधिक प्रतिभा है, लेकिन
किसी के पास आपसे ज्यादा
मेहनत करने का कोई बहाना नहीं है.
हैप्पी वर्ल्ड एथलेटिक्स डे


World Athletics Day Image Photo Pic HD Wallpaper Free Download

Happy World Athletics Day Image Photo
Image Source – MyGov Arunachal Pradesh Twitter Handle | Happy World Athletics Day Image Photo
World Athletics Day Pic HD Wallpaper
Image Source – worldathletics.org | World Athletics Day Pic HD Wallpaper

Athletics का हिंदी में अर्थ व्यायाम या खेलकूद होता है. Athlete का अर्थ धावक होता है. एथलेटिक्स में ज्यादातर खेल दौड़ने से ही सम्बंधित होते है. इसलिए इसे स्कूल और कॉलेज में प्राथमिक रूप से अनिवार्य करना बड़ा ही आसान है.

आइये जाने कि एथलेटिक्स के कौन-कौन से खेल और दौड़ शामिल है – Sprints ( 100m / 200m / 400m ), Middle/ Long ( 800m/ 1500m/ 5000m / 100000m steeplechase ), Hurdles ( 100m Hurdles / 110m Hurdles / 400m Hurdles ), Road Running ( Half Marathon / Marathon ), Jumps ( High Jump / Pole Vault / Long Jump / Triple Jump ), Throws ( Shot put / Discus Throw / Hammer Throw / Javelin Throw ), Race Walk ( 20k Race Walk / 50k Race Walk ), Relays ( 4×100 relay / 4×400 relay ) , Cross Country, Mountain Running, Ultra Running, Trail Running.

आशा करता हूँ यह लेख World Athletics Day Shayari Status Quotes Image Photo in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles