Sports Quotes in Hindi | खेल पर अनमोल विचार

Sports Quotes Thoughts Vichar in Hindi – इस आर्टिकल में खेल पर सुविचार और स्पोर्ट कोट्स इन हिंदी दिए हुए है. खेल बच्चों के शरीर स्वस्थ्य बनाता है और इसमें करियर के भी बेहतर अवसर है.

स्वामी विवेका नन्द ने अपने देश के नवयुवकों को कहा था – “मेरे नवयुवक मित्रो ! बलवान बनो. तुमको मेरी यह सलाह है. गीता के अभ्यास की अपेक्षा फ़ुटबाल खलने के द्वारा तुम स्वर्ग के अधिक निकट पहुँच जाओगे।” इस कथन से स्पष्ट है कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास सम्भव है और शरीर को स्वस्थ तथा मजबूत बनाने के लिए खेल अनिवार्य है.

Sports Quotes in Hindi

Sports Quotes Hindi Me
Sports Quotes Hindi Me | स्पोर्ट्स कोट्स हिंदी में

कभी भी हार को दिल पर मत ले,
हार से सीख ले क्योंकि कभी-कभी
एक अच्छा खिलाड़ी भी “शून्य” पर
आउट हो जाता हैं.


स्वस्थ्य शरीर में ही स्वस्थ्य दिमाग होता है,
इसलिए बच्चों को खेलने के लिए प्रोत्साहित करें,
शिक्षा से भी ज्यादा जरूरी है देश के हर बच्चे का
स्वस्थ्य और खुश होना।


जीतने वाले हमेशा
कुछ अलग नहीं करते
बल्कि वही चीज वो अलग
तरीके से करते हैं.


Motivational Quotes for Players in Hindi

आप सिर्फ खेलों पर ही नहीं,
बल्कि वैश्विक मंचों पर न्यू इंडिया
का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। आप जैसे
खिलाड़ी ये साबित कर रहे हैं कि भारत का
कोना-कोना खेल प्रतिभाओं से भरा है।
नरेंद्र मोदी


सपना देख रखा है विजेता विश्व का बनना,
सीढ़ी है खतम सारी बस है एक कदम चढ़ना,
हिन्दुस्तान का यदि साथ उनके साथ है ना तो
वजह है यदि अगर कोई तो व्यक्ति एक बस वो है
वो दम पर खुद के अपने पा रहा है प्यार हम सबका
वरना खेल में भी तो खिलाड़ी और भी सौ है
पहुंचा है यहां तक तो मंजिल पा ही तू जाना
उम्मीदें है सभी की तुझसे अबकी जीत के आना।


स्पोर्ट्स कोट्स इन हिंदी

स्पोर्ट्स कोट्स इन हिंदी
स्पोर्ट्स कोट्स इन हिंदी | Sports Quotes in Hindi

खेल के प्रति निष्ठा, ईमानदारी,
परिश्रम और आत्मविश्वास ही
किसी खिलाड़ी को एक महान और
प्रतिभाशाली खिलाड़ी बनाता हैं.


खेल का बेहतर खिलाड़ी बनने के लिए
अभ्यास करते रहना और
आत्मनियंत्रण का होना बहुत आवश्यक हैं.


खेल स्कूलों में शिक्षा का
एक अभिन्न अंग होना चाहिए,
तभी बच्चे स्वस्थ और मजबूत होंगे
और जीवन के हर चुनौतियों से
लड़ने के लिए तैयार होंगे।


Sports Thoughts in Hindi

मनोवैज्ञानिकों का मत है कि मनुष्य की खेलों में रुचि स्वाभाविक है. इसी कारण बच्चे खेलों में अधिक रुचि लेते है. पी. साइरन ने कहा है – “अच्छा स्वास्थ्य और अच्छी समझ जीवन के दो सर्वोत्तम वरदान है.” इन दोनों की प्राप्ति के लिए जीवन में खिलाड़ी की भावना से खेल खेलना आवश्यक है.

खेलने से शरीर को बल, मांस-पेशियों को उभार, भूख की तीव्रता, आलस्यहीनता तथा मलादि को शुद्धता प्राप्त होती है. खेल खेलने से मनुष्य को संघर्ष करने की आदत लगती है. जीवन की जय-पराजय को आनंदपूर्ण ढंग से लेने की महत्वपूर्ण आदत खेल खेलने से ही आती है. खेल हमारा भरपूर मनोरंजन करते है. खिलाड़ी हो अथवा खेल प्रेमी, दोनों खेल के मैदान में एक अपूर्व आनंद मिलता है.

Sports Thoughts in Hindi
Sports Thoughts in Hindi | स्पोर्ट्स थॉट्स इन हिंदी

कुछ खिलाड़ी खेल को
इस प्रकार खेलते हैं कि
हारने के बाद भी उनकी
तारीफ़ की जाती हैं.


एक अच्छा खिलाड़ी खेल को सर्वप्रथम
अपने दिमाग में ही जीत लेता हैं.


खेल और खिलाड़ी
एक सिक्के के दो पहलू हैं,
इन्हें एक दूसरे से पृथक
नही किया जा सकता हैं.


खेल पर अनमोल विचार

खेल पर अनमोल विचार
खेल पर अनमोल विचार | Khel Par Anmol Vichar

खेल शारीरिक और मानसिक
रूप से स्वस्थ्य बनाता है और
आज के युग में खेल एक बेहतर
करियर विकल्प भी हो सकता है.


खिलाड़ियों के पास
करने के लिए दो चीजें होती हैं,
एक खेलना और दूसरा
अपना मुहँ बंद रखना.


खेल व्यक्ति को जीतने की प्रेरणा देता हैं,
और हार जाने पर धैर्य और साहस देता है
कि फिर से प्रयास करो. तुम जीत सकते हो.


खेल पर सुविचार

खेल पर सुविचार
खेल पर सुविचार | Khel Par Suvichar

एक खिलाड़ी की शब्दकोश में
आलस्य” नामक शब्द नहीं होना चाहिए।
क्योंकि यह जब कमजोर करता है
तो पता भी नहीं चलता है.


खेल में जीत और हार के लिए
पूरी टीम जिम्मेदार होती हैं,
इसलिए खेल में हार होने पर
खुद को दोषी ना माने।


खेल व्यक्तित्व के
चहुंमुखी विकास में सहायक होता हैं.
अगर जीवन भर खुश रहना है
तो जीवन भर खेलते रहे.


Sportsman Quotes in Hindi

Sportsman Quotes in Hindi
Sportsman Quotes in Hindi | स्पोर्ट्समैन कोट्स इन हिंदी

किसी भी खेल के खिलाड़ी को
मानसिक और शारीरिक रूप से
मजबूत होना आवश्यक है क्योंकि
मैदान में जीतने से पहले खेल को
मन में जीतना जरूरी है.


जिंदगी एक खेल है,
यह आप पर निर्भर करता है
कि आपको खिलाड़ी बनना है या खिलौना।


एक खिलाड़ी को सर्वश्रेष्ठ
प्रदर्शन के लिए आत्मनियन्त्र
रखते हुए उसे लगातार अभ्यास
करते रहना चाहिए।


खेल युवाओं के लिए
प्रेरणादायक और स्वास्थवर्धक हैं.
आप चाहे जो करें लेकिन खेल
के लिए समय जरूर निकाले क्योंकि
यह आपको हताशा और निराशा से
बचाता है.


Game Quotes in Hindi

Game Quotes in Hindi
Game Quotes in Hindi | गेम कोट्स इन हिंदी

खेल में तुम भूलकर भी
जीत के लिए बेईमानी मत करना,
क्योंकि एक खेल तो जीत लोगे पर
जीवन का सारा खेल हार जाओगे।


खेल विचारों की नकारात्मकता
को दूर करता है, जीवन में उत्साह
और उमंग भरता है. बीमारियाँ
कोसो दूर रहती है. इसलिए खेल को
अपने जीवन का हिस्सा जरूर बनाये।


सभी व्यक्तियों को
सभी प्रकार के खेलों में
हिस्सा लेने का अधिकार
होना चाहिए.


Sports Quotes

You learn more from losing than winning. You learn how to keep going. – Morgan Wootten

Just Play. Have Fun. Enjoy the game. – Michael Jordan

When you win, say nothing. When you lose, say less. – Paul Brown

Sports Quotes in English

There are more important things in life than winning or losing a game. – Lionel Messi

Winning solves everything. – Tiger Woods

Sports do not build character. They reveal it. – Heywood Broun

Inspirational Sports Quotes

A champion needs a motivation above and beyond winning. – Pat Riley

Winners never quit and quitters never win. – Vince Lombardi

Sports Slogans in Hindi

Sports Slogans in Hindi
Sports Slogans in Hindi | स्पोर्ट्स स्लोगन्स इन हिंदी | खेल पर नारे

खेल है, हारने का गम मत करो,
फिर खेलों, पर हौसला कम मत करो.


फिर नहीं मिलेगा खेलने का मौका,
बच्चों को खेलने से क्यों है रोका?


खेल कर ही स्वस्थ्य तन और मन पायेगा,
वरना स्वास्थ्य और शरीर का ढाँचा बिगड़ जाएगा।


मोबाइल गेम से बच्चे रहे दूर,
घर से बाहर खेलने रोज जाएँ जरूर।


खेल पर अनमोल उद्धरण

जितने उत्साह के साथ आप खेलने
का हुनर अपने हृदय में उतारेंगे,
उसके दुगने उत्साह के साथ
आप खेल के मैदान में उतरेंगे।


जब हम बच्चों को
खेलने से रोकते है तो
उनके अंदर पल रहे
खिलाड़ी को मार देते है.


स्कूल के बसते का बोझ
इतना ज्यादा मत बढ़ाओ,
कि बच्चा कोई खेल खेलने
से पहले ही थक जाएँ।


खेल के मैदान में कोई
आरक्षण नहीं चलता है,
हुनरमंद को यहां हुनर
दिखाने से कोई नहीं रोक सकता है.


Inspirational Sports Quotes in Hindi

हार को सामने देखकर भी
जो बड़े धैर्य और साहस के
साथ लड़ जाएँ वही असली
“खिलाड़ी” होता है.


खेल ख़ुशी और जीतने की
प्रेरणा देता है, और खेल में
हार चुनौती में लड़ने का
साहस और हिम्मत देता है.


एक अच्छे खिलाड़ी को
किसी से तुलना करके
खुद को छोटा या बड़ा
नहीं समझना चाहिए।
सिर्फ उसे बेहतर खेलना चाहिए।


खेल में जीतना ही नहीं,
बल्कि जीतने की चाह
रखना ही सब कुछ है.


Sports Quotes for Kids in Hindi

जब बच्चों में पढ़ाई और खेल
दोनों के प्रति रुचि होगी तो
बच्चे शारीरिक और मानिसक
रूप से स्वस्थ्य एवं मजबूत होंगे।


जब किसी खेल में बच्चे
कभी जीतते तो कभी हारते है,
यह जीत और हार
उन्हें बहुत कुछ सिखाता है.


बच्चों को खेलने से नहीं थकते
क्योंकि खेल में उनकी रुचि होती है,
इसलिए बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ
खेलने का भी भरपूर मौका दें.


बच्चों से उनका बचपन ना छीने,
बच्चों को खेलने से ना रोके।


खेल हमारे युवाओं के
जीवन का एक अभिन्न
अंग बनना चाहिए।
खेल व्यक्तित्व विकास के लिए
बहुत महत्वपूर्ण है।


Motivational Sports Shayari

कुछ फ़र्ज निभाने हैं,
हाथों में जिम्मेदारी की हथकड़ी है,
वरना जो तुम खेल रहे हो ना
उसके तो हम पुराने खिलाड़ी हैं.


जिन्दगी हम से खेल खेलती है खेलने दो।
हम भी खेलते खेलते खिलाड़ी बन जाएंगे।


Quotes on Games in Hindi

कभी भी लोगों की टीका टिप्पणी से
घबराना नही चाहिए, क्योंकि खेल में
दर्शक ही शोर मचाते हैं खिलाडी नहीं ।


जिंदगी एक खेल का मैदान है,
अब तय आपको करना है कि
खेल बनना है, या खिलाड़ी?


Khel Quotes in Hindi

यदि लोग आपकी आलोचना करते हैं,
ताने मारते हैं, बेवजह समझाते है
तो इनकी परवाह न करें क्योंकि
खेल में यह केवल दर्शकों का काम है,
परवाह न करना खिलाड़ी का ।


आजकल मैं बच्चों और युवाओं को ज्यादातर Mobile Game खेलता हुआ देखता हूँ. शारीरिक गतिविधियों ( Physical Activity ) के अभाव में कमजोर और सुस्त दिखाई देते है. बच्चों के ऊपर कम उम्र में पढ़ाई का बोझ इतना ज्यादा बढ़ा दिया गया है कि उन्हें खेलने का ही वक़्त नहीं मिलता है. ऐसी शिक्षा और नौकरी का क्या फायदा अगर कम उम्र में ही किसी को कोई बीमारी जकड़ ले. जब कोई पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होता है तभी वह जीवन के सुख और सुविधाओं का अच्छी तरह आनंद ले पाता है.

20वीं शताब्दी में जिस प्रकार बीमारियाँ बढ़ रहे है और हमारे जीवनशैली में बदलाव आ रहा है उसे देखकर यह कहा जा सकता है. बच्चे और युवाओं का आने वाला भविष्य काफी जोखिम भरा होगा। बच्चों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी माता-पिता पर होती है इसलिए यह उनका फर्ज बनता है कि बच्चों को खेलने के लिए प्रेरित करते रहे. अगर मौका मिले तो बच्चों के साथ खुद भी खेले। इससे उन्हें भी स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।

आशा करता हूँ यह लेख Sports Quotes Thoughts Vichar in Hindi आपको जरूर पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

इसे भी पढ़े –

Latest Articles