Sports Shayari in Hindi – खेल जो बचपन में सबसे ज्यादा ख़ुशी देता है. ऐसे पूरे भारत में कई तरह के खेल खेले जाते है. जिसमें अब लोग अपने भविष्य को भी संवार रहे है. पहले लोग अक्सर कहते थे कि “पढोगे-लिखोगे तो बनोगे नबाब और खेलोगे-कूदोगे तो हो जाओगे खराब।” पर धीरे-धीरे समय बदला और लोगो की सोच भी बदली। आज के समय में लोग कहते है कि ” पढोगे-लिखोगे तो बनोगे नबाब और खेलोगे-कूदोगे तो बनोगे उसके भी बाप ” – इस कहावत का सीधा मतलब ये है कि खेल में भी आप अपने करियर को संवार सकते हैं. इसमें आरक्षण जैसी समस्या का भी सामना नहीं करना पड़ता है.
इस पोस्ट में बेहतरीन खेल शायरी, खेल पर शायरी, Sports Shayari, Sports Shayari in Hindi, Khel Shayari, Game Shayari, Game Shayari in Hindi आदि दिए हुए हैं. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करे.
खेल पर शायरी | Sports Shayari
उसके जज्बात में ही जीत है,
इसलिए वो खेलता बेहतरीन है,
ये गुस्सा और ये अंहाकर मुझे क्यों दिखाते हो,
दम इतना है तो किसी खेल में क्यों नहीं दिखाते हो.
खेल से भी युवाओ को आस है,
इसमें भी अब उनको करियर की तलाश है.
जिंदगी एक खेल है यह आप पर निर्भर करता है,
कि आप खिलाड़ी बनकर जीते है या खिलौना बनकर।
Sport Shayari
खेल में तो हुनर वाले ही अपना कमाल दिखाते है,
आरक्षण कोटा वाले कहाँ कोई खेल, खेल पाते हैं.
Sports Shayari in Hindi
अपने हुनर को नहीं दिखाओगे,
तो खिलौना बनकर रह जाओगे।
छोटी सी मुसीबत से जो घबरा जाए वो अनाड़ी होता है,
हार को भी सामने देखकर जो लड़ जाए वो खिलाड़ी होता है.
भारत देश को वीर बेटी पर है नाज,
मैरीकॉम से बड़ा न कोई मुक्केबाज।
#मुक्केबाजी
माना तेरे और सफलता के बीच में कुछ दूरी है,
पर जिदंगी के कुछ खेल में हार जाना भी जरूरी है.
Sports Shayari
एक युवा क्रिकेट की हार पर जितना दुखी होता है,
अपनी हार पर होने लगे तो वो जीवन में सफल हो जाएगा।
खेल शायरी
खेल हर देश की शान है,
इसे बनाने वाला महान है.
Sports Shayari
खेल को अगल ढंग से मत देखो,
प्यार का पैगाम देता है खेल
इसे मजहबी रंग से मत देखो।
खेल शायरी
लड़को से ज्यादा मेडल ला रही है बेटियाँ,
खेल में अपने हुनर को आजमा रही यही बेटियाँ।
Sports Shayari
खेल में रिकॉर्ड वही बनाते है,
जिन्हें खेल से इश्क़ हो जाता है.
वो खिलाड़ी बाजीगर होता है,
जो अपनी हार को जीत में बदल दे.
खेल में सफल होने के लिए विनम्र होना पड़ता है,
मेहनत तो करनी पड़ती है पर किस्मत से भी लड़ना पड़ता है.
Sports Shayari in Hindi
Game Shayari in Hindi
खेल में हारने वालों को भी अपना रूतबा होता है,
मलाल वो करे जो दौड़ में शामिल ही नहीं होते है.
Sports Shayari
पहले पोसा इकट्ठा करके गेंद लाते थे,
अब अकेले अपने पोसे से गेंद ला सकते है
पर 11 दोस्त इकठ्ठा नहीं होता है.
पूरी दुनिया में लगभग 800 खेल खेले जाते है,
पर भावनाओं से खेलना लोगो का पसंदीदा खेल है.
Khel Shayari
कुछ देर की खामोशी थी
कानों में फिर से शोर आएगा,
तुम्हारा तो सिर्फ वक्त था
हमारा तो दौर आएगा।
खेल शायरी
आज भी आप करते है दिलों पर राज,
आपसे कोई नहीं है हमारे युवराज।
#क्रिकेट
खेल के हार में भी जीतने का आस होता है,
अगर खिलाड़ी को खुद पर विश्वास होता है.
जब खिलाड़ी शतक बनाने की करते है तैयारी,
तब चौको और छक्कों से हो जाती है यारी।
#क्रिकेट
खेल पर शायरी
जो दिमाग और शक्ति को सही जगह लगाते है,
सिर्फ वही अपनी जिदंगी में खिलाड़ी बन पाते है.
क्यों करते है गुनाह लोग
केवल बेटे के शौक में,
कितने मेडल मार दिए
जीते जी ही कोख में.
खेल में तो हार और जीत होती रहती है,
पर खिलाड़ी तो वहीं होता है जो दिल में उतर जाए.
रोज अपने ख़्वाबों को मारना पड़ता है,
खिलाड़ी बनने के लिए कई बार हारना पड़ता है.
खेल शायरी
चलती हवा के कान में,
जलते हुए दीपक ने ये बात कही,
मेरे हौसले के आगे तेरी कुछ भी औकात नहीं।
खेल में जीत की उम्मीद और हार का डर,
होठों के मुस्कान को चुरा लेता है.
खेल शायरी
विश्वास कोई तोड़ने की चीज नहीं है,
तोड़ना ही है तो खेल में किसी का रिकॉर्ड तोड़ो।
Sports Shayari in Hindi
लहू के आग को अब जलाना है मुझे,
पूरी दुनिया को कुछ करके दिखाना है मुझे।
बच्चों को खेलता देख कर,
याद आ जाते है बचपन के वो सुनहरे दिन.
आशा करता हूँ दोस्तों आपको इस पोस्ट में दिए खेल शायरी ( Sports Shayari ) जरूर पसंद आएं होंगे। इस पोस्ट को और इन शायरी फेसबुक और व्हाट्सऐप पर जरूर शेयर करे.
इसे भी पढ़े –
- Sports Quotes in Hindi | खेल पर अनमोल विचार
- राष्ट्रीय खेल दिवस कोट्स | National Sports Day Quotes
- राष्ट्रीय खेल दिवस | National Sports Day
- Cricket Best Status in Hindi | क्रिकेट स्टेटस हिंदी में
- Cricket World Cup Shayari | क्रिकेट वर्ल्ड कप शायरी
- IPL Shayari | Cricket Shayari
- शतरंज शायरी स्टेटस | Chess Shayari Status Quotes in Hindi