World Health Day Slogan in Hindi | विश्व स्वास्थ्य दिवस पर नारे

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर नारे | World Health Day Slogan Image in Hindi – स्वास्थ्य ही धन है. जब तक आप स्वस्थ होते है तब तक स्वास्थ्य की कीमत समझ में नही आती है. लेकिन जैसे ही बीमार होते है वैसे ही दुनिया की तमाम सुख-सुविधाएं बेकार लगने लगती है. तब समझ में आता है कि स्वास्थ्य अनमोल है. इसका ख्याल रखना चाहिए.

व्यक्ति के जीवन में स्वास्थ्य की महत्ता को देखते हुए “विश्व स्वास्थ्य संगठन” के द्वारा प्रतिवर्ष 7 अप्रैल को “विश्व स्वास्थ्य दिवस” मनाया जाता है. World Heath Day सर्वप्रथम 7अप्रैल, 1950 को पहली बार इसे पूरे विश्व में मनाया गया. इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों को अच्छे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना होता है.

आज के दौर में इंसान भौतिक सुख-सुविधाओं के चक्कर में अपने स्वास्थ्य को खोता चला जा रहा है. आज के युग में सफ़लता का मतलब यह होता है कि आप महीने में कितना अधिक कमा लेते है. व्यक्ति की सफ़लता में धन आगे है और स्वास्थ्य बहुत ही पीछे है. भौतिक सुविधायें जहां इंसान को बीमार बनाती है. वहीं इससे मन की शांति भी नष्ट होती है.

इस आर्टिकल में बेहतरीन Health is Wealth Slogan in Hindi, World Health Day Slogan in Hindi, विश्व स्वास्थ्य दिवस पर नारे आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें.

World Health Day Slogan in Hindi

World Health Day Slogan in Hindi | विश्व स्वास्थ्य दिवस पर नारे | Slogan on World Health Day Hindi

जो स्वस्थ है वही सुखी है,
बाकी सब तो दुःखी है.


धन-दौलत का मतलब तब तक है,
आपका शरीर स्वस्थ जब तक है.


सेहत ही असली खजाना है,
मेहनत करके इसे पाना है.


वही हकीकत में अमीर है,
जिसका स्वस्थ शरीर है.


योग से रोग भगाओ,
स्वस्थ और सुंदर शरीर पाओ.


World Health Day Slogans in Hindi

ख़ुद से प्यार करो,
स्वस्थ रहने के उपाय करो.


सुबह-शाम टहलने जाएँ,
सवस्थ जीवन को अपनाएँ.


हाथ धोकर साबुन से,
रोग मिटाओ जीवन से.


स्वस्थ रहेगा तन,
तो मस्त रहेगा मन.


स्वस्थ संतुलित आहार,
ऊर्जा दे शरीर को अपार.


Slogan on World Health Day in Hindi

घर का हेल्थी खाना खाओ,
ताज़ी सब्जी, फल ले आओ.


जिन्दगी होगी तभी खुशहाल,
अपने स्वास्थ्य का रखे ख्याल.


स्वास्थ्य ही जीवन का आधार है,
वही स्वस्थ है जिसे खुद से प्यार है.


स्वस्थ जीवन जीने के लिए जागरूकता बढायें,
आओ मिलकर हम विश्व स्वास्थ्य दिवस मनायें.


विश्व स्वास्थ्य दिवस पर यहीं है कहना,
आप सभी हमेशा स्वस्थ-सुखी रहना.


Slogans on World Health Day in Hindi

World Health Day Slogan in Hindi | विश्व स्वास्थ्य दिवस पर नारे | Slogan on World Health Day Hindi

जीवन में करने हो कार्य महान,
तो अपने स्वास्थ का जरूर रखे ध्यान.


जो हर दिन करता है योग,
उससे मीलों दूर रहता है रोग.


जो खुद से करते है प्यार,
वो संतुलित लेते है आहार.


सौ रोगों की एक दवाई,
हर जगह रखो सफाई.


स्वच्छ पानी हमेशा पीना,
स्वस्थ जीवन हमेशा जीना.


विश्व स्वास्थ्य दिवस पर नारे

अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखे पूरा,
वरना आपका सपना रह जायेगा अधूरा.


यदि स्वस्थ रहना है,
तो दिल खोलकर हँसना है.


पैसा कमाने के लिए स्वास्थ्य खो देते है,
फिर यही पैसा स्वास्थ्य पाने के लिए खो देते है.


जब बीमार होते है,
तब स्वास्थ की कीमत समझते है.


समय पर सोना और जागना है,
स्वस्थ रहने के लिए आलस्य को हटाना है.


World Health Day Slogan in English

Jo Svasth Hai Vahee Sukhi Hai,
Baki Sab To Dukhi Hai.


Dhan-Dault Ka Matalab Tab Tak Hai,
Aapka Shareer Svasth Jab Tak Hai.


Sehat Hee Asli Khajana Hai,
Mehanat Karke Ise Paana Hai.


Vahi Hakeekat Me Ameer Hai,
Jiska Svasth Shareer Hai.


Yog Se Rog Bhagao,
Svasth aur Sundar Shareer Pao.


वर्ल्ड हेल्थ डे स्लोगन इन हिंदी

सफाई अपनाना है,
बीमारी को दूर भगाना है.


मानव जीवन है बड़ा ही अनमोल,
जिसमें स्वास्थ्य का है सबसे बड़ा रोल.


खुद को स्वस्थ और मजबूत बनाना है,
इसके लिए व्यायाम और योग को अपनाना है.


धन गया तो दुबारा कमा लोगे,
लेकिन स्वास्थ्य गया तो दुबारा कैसे पाओगे.


रोग बनाता है जीवन दुर्गम,
अच्छे स्वास्थ्य से जीवन बनाये सुगम.


World Health Day Slogan Hindi

जो करते है योग,
वही रहते है निरोग.


बेकार की चीजों से तोल नहीं,
स्वास्थ्य का कोई मोले नहीं.


स्वास्थ्य जो खोता है,
वो जीवन भर रोता है.


जो अपने स्वास्थ्य का रखते है ध्यान,
वो जीवन में कभी नही होते है परेशान.


अगर आपको हिट होना है,
तो आपको फिट होना है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles