Sweet Shayari Status Image in Hindi – इस आर्टिकल में बेहतरीन Motivational, Inspirational और Life Lesson देने वाले Sweet Shayari दिए हुए है. इसे जरूर पढ़े और शेयर करें.
Sweet Shayari in Hindi
अक्सर दिल में बसने वाले ही दिल तोड़ जाते है,
उम्र भर साथ निभाने का वादा कर लोग छोड़ जाते है.
तू बिलकुल अपनी गालों की डिम्पल सी है,
मेरी जान, तू बड़ी स्वीट और सिम्पल सी है.
हर ख़ुशी को ख़ुशी मत समझो,
गर गम को गम मत समझो,
अगर इस दुनिया में जीना है,
खुद को किसी से कम मत समझो.
Sweet Shayari
शब्दों को होठों पर रखकर दिल के भेद न खोलो,
मैं आँखों से सुनता हूँ, तुम आँखों से ही बोलो.
ये आईने तुम्हें कम पसंद करते है,
खबर इन्हें हो गई है हम पसंद करते है.
बड़ा ही स्वीट सा उनका ट्वीट आया है,
उन्होंने किसी और के साथ घर बसाया है.
ट्वीट = (Tweet)
स्वीट शायरी हिंदी
जिन्दगी में कई मुश्किलें आती है,
और इंसान जिन्दा रहने से घबराता है,
ना जाने कैसे हजारो कांटो के बीच
रह कर एक फूल मुस्कुराता है.
तेरी यादों का आलम है कि जाता ही नही,
दर्द इतना है कि दिल में समाता ही नही,
अब तुम ही बता दो ना, कहाँ जाए हम
तेरे बिना हमे रहना आता ही नही.
Sweet Status in Hindi
सिर्फ हाथ पकड़ना काफी नही होता है,
उस हाथ को हमेशा थामे रखना जरूरी होता है.
मत जियो उसके लिए जो दुनिया के लिए ख़ूबसूरत हो,
जियो उनके लिए जिससे आपकी दुनिया खूबसूरत हो.
जिन नैन में तुम बसे, दूजा कौन समायें,
धागा हो तो तोड़ दूँ, प्रीत न तोड़ी जायें.
दर्द में रोते हुए को हंसाया नही जाता,
छोटे दिल में महबूब को बसाया नही जाता.
Sweet Love Shayari in Hindi
ये आरजू नही कि किसी को भुलायें हम,
ना तमन्ना है किसी को रुलायें हम,
पर दुआ है उस रब से बस एक यही
जिसको जितना याद करते है
उसको उतना याद आये हम.
कही खुशियों के दीप जले,
कही गमों में दिल जले,
ये जिन्दगी है मेरे दोस्त
इसका कारवां यूँ ही चले.
Sweet Shayari Hindi Me
नशा था उनके प्यार का, जिसमें हम खो गये,
उन्हें भी पता नही चला कि कब हम उनके हो गये.
क्यूँ कहते हो कुछ बेहतर नही होता,
सच यह है, जैसा चाहो वैसा नही होता,
कोई तुम्हारा साथ न दे तो गम मत करना,
खुद से बड़ा दुनिया में कोई हमसफ़र नही होता.
इसे भी पढ़े –