डेटिंग क्या है? | What is Dating in Hindi

What is Online Dating in Hindi – जिंदगी में कुछ रिश्तें जन्म के साथ बन जाते है और कई रिश्ते बनाने पड़ते हैं। जैसे दोस्ती और प्यार का रिश्ता। दोस्ती और प्यार का रिश्ता बनाने के लिए हर किसी को समय देना पड़ता है। बात करनी पड़ती है और मिलना-जुलना पड़ता है। जो लड़के और लड़कियां अंतर्मुखी (Introvert) होते है। उन्हें दोस्ती और प्यार जैसे रिश्तें बनाने में बड़ी ही कठिनाई होती है। डेटिंग के माध्यम से ही लड़के और लड़की एक दूसरे के करीब आते है और एक दूसरे को जानने का प्रयास करते है।

डेटिंग (Dating) करने की वजह से कई प्रकार की गलतफहमियां दूर हो जाती है। एक-दूसरे की कमियों कर अच्छाइयों को लगभग समझ जाते है। डेटिंग करने से परिपक्वता भी बढ़ती है। आइये इस लेख में जाने डेटिंग क्या होता है।

डेटिंग क्या है? | What is Dating in Hindi?

जब कोई युवक किसी युवती को पसंद करता है और वह युवती भी उस युवक को पसंद करती है और दोनों एक दूसरे के मनोभावों को समझने के लिए अक्सर मिलते-जुलते है, फोन पर बात करते है, साथ में घूमते है, डिनर के लिए बाहर जाते है तो उसे डेटिंग कहते है।

डेटिंग करने का मुख्य उद्देश्य एक अच्छा जीवनसाथी ढूँढना होता है। लेकिन बहुत से लड़के और लड़कियां टाइमपास के लिए भी डेटिंग करती हैं। ज्यादातर लड़कियां अंतर्मुखी होती है इसलिए वह उसी व्यक्ति को दिल की बात बताती हैं जिस पर वो विश्वास करती हैं। इसलिए डेटिंग के लिए लड़कों को ही पूछना पड़ता है और शुरुआत में ऐसी बात करें ताकि वो सहज महसूस कर सके। यदि लड़के का स्वभाव शर्मीला है तो डेटिंग के लिए लड़कियां भी पूछ सकती हैं।

कुछ दिनों के बात-चीत और साथ में घूमने-फिरने से अंतिम निर्णय पर ना पहुंचे। थोड़ा समय ले और एक-दूसरे को बेहतर तरीके से समझने का प्रयास करें। किसी महान शायर ने कहा है “हर आदमी में होते है दस बीस आदमी, किसी को देखना हो तो दस-बीस बार देखो।” बहुत से लड़के केवल शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए डेटिंग का सहारा लेते हैं। ऐसे लड़को से लड़कियों को सतर्क रहना चाहिए। डेटिंग करते वक़्त लड़कियों को यह ध्यान रखना चाहिए कि लड़का सिर्फ फ्लिर्टिंग और टाइमपास तक ही रिश्तें को सीमित रखना चाहता है। या वह एक जीवन साथी की तलाश कर रहा है।

रिश्तें की बुनियाद सच्चाई, विश्वास और विनम्रता पर टिकी हो तो वह लम्बी चलती है। इसलिए लड़के और लड़की दोनों को सच बोलना चाहिए। ताकि दोनों एक-दूसरे की भावनाओं को जल्दी समझ सके। एक-दूसरे के बारें में सही निर्णय लेने में मदत मिले। डेटिंग के बाद रिश्ते को आगे बढ़ाना है तो बहुत ही अच्छी बात है। अगर एक-दूसरे की भावनाएं समझ में नहीं आ रही है तो एक-दूसरे का सम्मान करते हुए विनम्रता से अपनी बात रखनी चाहिए। ताकि किसी की भावनाएं आहत ना हो, किसी का दिल ना टूटे और दोनों को जीवन में नये विकल्प तलाशने चाहिए।

ऑनलाइन डेटिंग क्या है? What is Online Dating in Hindi?

एक साधारण डेटिंग की शुरुआत कॉलेज, पड़ोस की लड़की या साथ में काम करने वाली लड़की के साथ बात करने, मिलने-जुलने से शुरू होती है। कई बार दोस्तों की मदत से जान-पहचान हो जाती है। कई बार लड़के लड़की किसी पार्टी मिल जाते है और मोबाइल नंबर एक-दूसरे का ले लेते है। साधारण डेटिंग की शुरुआत कुछ इस प्रकार होती है। इसमें लड़की से बात करने में कई प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

आज के दौर में टेक्नोलॉजी इतनी तरक्की कर ली है कि डेटिंग वेबसाइट (Dating Website) और डेटिंग एप्प (Dating App) की मदत से लोग घर बैठे ऑनलाइन डेटिंग (Online Dating) करते हैं। ऑनलाइन डेटिंग में आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर को इंटरनेट से जोड़कर और इन डेटिंग साइट और डेटिंग एप्प पर खुद को Register करके फिर इसकी मदत से आप कई लड़कियों को फोटो और उनकी प्रोफाइल देख सकते हैं और अपने पसंद की लड़की को यह सूचना दे सकते है कि आप उसे पसंद करते हैं। वह लड़की भी आपकी प्रोफाइल और फोटो देख सकेगी। यदि आप उसे पसंद आ गए तो वह आपके Friend Request को Accept कर लेगी और आप दोनों उस डेटिंग साइट और डेटिंग एप्प की मदत से बात कर सकते हैं।

बात करने के दौरान यदि आपको एक-दूसरे की बातें अच्छी लगती है। तो एक दूसरे को आप अपना मोबाइल नंबर दे सकते हैं। फ़ोन पर बात कर सकते हैं और मिलने के लिए कोई पब्लिक प्लेस चुन सकते हैं। ऑनलाइन डेटिंग में लड़के और लड़कियों के पास चुनने के लिए काफी विकल्प मौजूद होते हैं। एक अच्छा Free Dating Site या Free Dating App पाना बहुत ही कठिन कार्य है। अच्छे और सही फीचर पेमेंट (Payment) करने के बाद ही उपलब्ध होते हैं।

क्या ऑनलाइन डेटिंग सही होती है?

जैसे इस दुनिया में अच्छे और बुरे दोनों तरह के लोग होते है। ठीक उसी प्रकार ऑनलाइन डेटिंग साइट (Online Dating Site) पर और ऑनलाइन डेटिंग एप्प (Online Dating App) पर अच्छे और बुरे दोनों तरह के लोग होते हैं। इसलिए ऑनलाइन डेटिंग करते वक़्त सावधान रहना चाहिए। मिलने से पहले मोबाइल पर बात कर लेनी चाहिए और एक बार वीडियो चैट जरूर कर लेनी चाहिए। मिलने के लिए हमेशा पब्लिक प्लेस चुनना चाहिए। डेटिंग के लिए जब भी जाएँ तो दोस्तों को बताकर या उन्हें साथ लेकर भी जा सकते हैं।

डेटिंग करने की उम्र क्या है?

डेटिंग करने की कोई निर्धारित उम्र नहीं होती है। लेकिन कम उम्र में युवाओं को अपने करियर और पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए। ताकि आप अपने पैरों पर खड़े हो सके। लड़कियां भी उन्हीं लड़कों को पसंद करती हैं जो अच्छा कमाते हैं और पढ़े-लिखे होते हैं। यदि आप की पढ़ाई पूरी हो गई है और आप कोई नौकरी करते है या बिज़नेस के माध्यम से पैसा कमाते हैं तो आप डेटिंग कर सकते हैं। टीनएज लड़के और लड़कियों को डेटिंग से बचना चाहिए। डेटिंग के लिए भावनात्मक रूप से परिपक्व (Mature) होना जरूरी होता हैं।

पहली डेट पर क्या करना चाहिए?

यदि आप पहली बार किसी के साथ डेटिंग पर जा रहे हैं तो आपको नीचे दी गई बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए।

  • पहली डेट पर लड़की को कम्फर्ट महसूस हो इसका विशेष ध्यान रखे। लड़की को किसी ऐसी जगह ना बुलाएं जहाँ वो आना न चाहती हो। मिलने के लिए पब्लिक प्लेस चुने। लड़की के पसंद की टॉपिक पर बात करें। लड़की की पसंद के अनुसार ही खाने के लिए कुछ आर्डर करें। यदि लड़की कुछ खाना या पीना नहीं चाहती है तो जबरदस्ती ना करें।
  • पहली डेट पर लड़की से दोस्ती करने का प्रयास करें। कोई ऐसी बात न करें जिससे लड़की आपके बारें में गलत ख्याल बना लें।
  • पहली डेट को स्पेशल या यादगार बनाने के लिए फिजूल का दिखावा ना करें। आप जो हैं उसी ईमानदारी से मिले। विनम्रता और सम्मानपूर्वक बात करें। माहौल को हल्का करने के लिए हंसी-मजाक का सहारा जरूर लें।
  • पहली डेट पर घबराहट से बचें। यदि आपको घबराहट महसूस हो रही या किसी तरह की बेचैनी महसूस हो रही हो। तो खुद को थोड़ा समय दें और आत्मविश्वास के साथ आराम से भावनाएं व्यक्त करें।

नोट – इस लेख सम्बन्धी कोई सुझाव देना चाहते हैं तो आप हमारे ईमेल आईडी – [email protected] पर भेज सकते हैं। धन्यवाद…

इसे भी पढ़े –

Latest Articles