Start Friendship and Love with The Best Dating Apps in Hindi – डेटिंग ऐप की लोकप्रियता दिनों-दिन बढ़ रही है क्योंकि हर एक व्यक्ति एक प्यारे से जीवनसाथी की तलाश में है। सिंगल लोगो के लिए Dating Apps एक वरदान की तरह है। अगर आप सिंगल है तो इन डेटिंग ऐपऔर इन डेटिंग साइट के जरिये अपने मन पसंद जीवनसाथी की तलाश कर सकते हैं।
ऑनलाइन डेटिंग (Online Dating) को इंटरनेट डेटिंग (Internet Dating), वर्चुअल डेटिंग (Virtual Dating), मोबाइल ऐप डेटिंग (Mobile Apps Dating) आदि नामों से भी जाना जाता है। ऑनलाइन डेटिंग, “जीवनसाथी की तलाश” जैसे चुनौतीपूर्ण काम को भी आसान बना देता है। टेक्नोलॉजी की मदत से चुनाव के कई विकल्प उपलब्ध होते हैं।
बेस्ट डेटिंग ऐप के नाम और उनकी जानकारी | Best Dating Apps in Hindi
इंटरनेट की दुनिया में बहुत सारे Dating Apps और Dating Website मौजूद हैं। जिसकी वजह से यह समझ में नहीं आता है कि डेटिंग की शुरुआत के लिए कौन से App का चुनाव करें। आइयें जाने भारत के कुछ बेहतरीन डेटिंग ऐप के बारें में।
टिंडर (Tinder – Match. Chat. Date.)
Dating App Tinder भारत में काफी लोकप्रिय है। इसे आप Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है। जब आप App को खोलेंगे तो साइनअप करने के लिए फेसबुक, गूगल जीमेल अकाउंट, मोबाइल नंबर आदि का इस्तेमाल करके आप लॉगिन कर सकते हैं। App में दिए हुए निर्देशों को ध्यान से पढ़े। यह निर्देश आपकी सुरक्षा को सुनिश्चित करते हैं।
इस डेटिंग ऐप में को आप फ्री में प्रयोग करते हैं तो आपको डेटिंग पार्टनर की तलाश में काफी समय लग सकता है। क्योंकि इनके Subscription Based Plan में ही Powerful Feature हैं। यदि आप पैसा खर्च करने के मूड में नहीं हैं तो आप अपनी Bio Profile में सही जानकारी और अपना असली फोटो डालें। शुरुआत में App के सारे फीचर और सुविधाओं को अच्छी तरह देख ले फिर पैसा देकर कोई प्लान खरीदें।
वू (Woo – Dating App for India)
वू एक ऐसा डेटिंग ऐप है जो महिलाओं के हित और निजता की भावना को सर्वोपरि रखता है। यह ऐप किसी युवती का नाम, नंबर और लोकेशन को शेयर नहीं करता है। वू महिलाओं को सुरक्षित डेटिंग प्लेटफॉर्म प्रदान करता है। इस ऐप को विशेष रूप से महिलाओं के लिए बनाया गया है। इसे ज्यादातर पढ़े-लिखे लोग इस्तेमाल करते हैं।
Woo Dating भारत में सिंगल्स के लिए एक अच्छा App है। इस ऐप में आप Free Registration करके इसका उपयोग आसानी से कर सकते हैं। फ़ोन नंबर एक्सचेंज किये बिना इंटरनेट पर फ़ोन से बात कर सकते हैं। इस ऐप का intelligent algorithm आपका डेटिंग पार्टनर तलाश करने में काफी मदत करता है। एक उपयोगकर्ता को थोड़ी सी भी असुविधा होने पर आसानी से किसी अन्य उपयोगकर्ता के साथ “ब्लॉक” और “रिपोर्ट” या “अनमैच” कर सकता है।
ट्रूलीमैडली (Truly Madly – Indian Dating App)
इस ऐप का एक्स्ट्रा लेयर सिक्योरिटी Fake Profile नहीं बनाने देता है। ऐप से महिलाओं या लड़कियों की फोटो डाउनलोड करने से और स्क्रीनशॉट लेने से रोकता है। इस ऐप का इस्तेमाल थोड़ा कम लोग करते हैं क्योंकि इसमें प्रोफाइल वारीफिकेशन दिया है। किसी भी प्रोफाइल को लाइव करने से पहले ये दस्तावेज मांगता है। उसके बाद Matching Profile को दिखाता है।
नोट – अगर आप इन डेटिंग ऐप का इस्तेमाल करते हैं तो सतर्कता बहुत ही जरूरी हैं क्योंकि इन प्लेटफॉर्म पर धोखाधड़ी और साइबर फ्रॉड भी हो सकती है।
इसे भी पढ़े –