Jhelum River | झेलम नदी के बारें में रोचक जानकारियाँ

Jhelum River in Hindi – कश्मीर जाने वाले पर्यटकों को झेलम नदी और उसके किनारे लगे हुए हाउस बोट (House Boat) अपनी तरफ आकर्षित करते हैं. झेलम नदी कश्मीर की सुन्दरता में चार-चाँद लगा देती हैं. इसमें मस्तचाल में तैरते हुए हंसों की पक्तियाँ पर्यटकों का मन मोह लेती हैं.

Interesting Facts about Jhelum River | झेलम नदी के बारें में रोचक जानकारियाँ

  1. झेलम नदी का वास्तविक नाम “वितस्ता” हैं. कश्मीरी भाषा में इस नदी को “व्यथ” कहते हैं.
  2. ऋगुवेद में झेलम नदी को “वितस्ता” कहा गया हैं.
  3. झेलम नदी की लम्बाई 725 किलोमीटर है. यह नदी 2,130 किलोमीटर तक प्रवाहित होती है.
  4. “बेरीनाग” झेलम नदी का उदगम स्थान हैं.
  5. यह नदी हिमालय के शेषनाग झरने से प्रस्फुटित होकर कश्मीर में बहती हुई पाकिस्तान में पहुंचती है और झांग मघियाना नगर के पास चिनाब में मिल हो जाती है.
  6. अति सुंदर कश्मीर घाटी का निर्माण झेलम नदी द्वारा ही हुआ हैं.
  7. झेलम नदी को ग्रीक भाषा में ‘हायडेसपीज़’ कहा जाता हैं.

Latest Articles