राजनीतिक गठबंधन शायरी | Political Alliance Shayari Status Quotes in Hindi

Political Alliance Shayari Status Quotes Image in Hindi – इस आर्टिकल में राजनीतिक गठबंधन शायरी स्टेटस कोट्स इमेज आदि दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े.

मेरी समझ में राजनीतिक गठबंधन से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है, क्योंकि बिना कोई विशेष फायदा या लाभ पाये बिना कोई किसी का सहयोग नहीं करता है. कुछ लाभ तात्कालिक होते है तो कुछ लाभ भविष्य में मिलते है. अगर राजनीतिक गठबंधन का इतिहास देखा जाएँ तो यह कहा जा सकता है कि राजनीतिक गठबंधन की सफलता दर बहुत कम है.

राजनीतिक गठबंधन शायरी

सच्चे नेता जो सत्ता को
ठोकर मारकर फेंक दिए,
कुछ ऐसे जो सत्ता के लालच में
गठबंधन के लिए घुटने टेक दिए।


नेताओं के तेवर और उनके गिरगिट रंग देख लो,
विरोध करने वालों के महा गठबंधन का ढंग देख लो.


Political Alliance Shayari

सत्ता और कुर्सी की चाहत में
कितना गिर जाते है,
जिन विचारों का जीवन भर विरोध किया
उसी से जाकर मिल जाते है.


गठबंधन की सरकार चलती नही,
किसी तरह चलाई जाती है,
इससे देश की तरक्की नही होती
सिर्फ भ्रष्टाचार बढ़ाई जाती है.


राजनीतिक गठबंधन स्टेटस

गाँठ ही सबसे कमजोर कड़ी होती है,
और आप गठबंधन की बात करते है.


राजनीतिक गठबंधन जनता की सेवा के लिए होता है,
लेकिन यह गठबंधन स्वार्थ की वजह से टूट जाता है.


Political Alliance Status in Hindi

जब वोट दो तो किसी एक को जीता दो,
ऐसा ना हो कि गठबंधन की सरकार बना दो.


सबसे जल्दी राजनीतिक गठबंधन ही टूटता है,
पता भी नहीं चलता कब ख़ास दोस्त रूठता है.


राजनीतिक गठबंधन पर विचार

राजनीतिक गठबंधन असफल हो
तो एक दुसरे को असफलता का दोष देते है,
अगर सफल हो जाए तो ज्यादा दिन तक
यह गठबंधन चलता नहीं है.


जब राजनीतिक पार्टी गठबंधन करती है
तो सबसे ज्यादा उलझन जनता को होती है,
ये सचमुच एक दुसरे के साथ है या
कोई राजनीतिक चाल चल रहे है.


Political Alliance Quotes in Hindi

राजनीतिक गठबंधन का एक फायदा
यह भी है कि कुछ दिनों के लिए कुछ
दलों के प्रति हृदय में नफरत कम हो
जाती है और रात में नींद अच्छी आती है.


इसे भी पढ़े –

Latest Articles