स्वच्छता पर नारे | Slogans on Cleanliness in Hindi

Cleanliness Slogans in Hindi ( Swachata Abhiyan Slogan in Hindi ) – स्वच्छता अपनाने से व्यक्ति, समाज और देश स्वस्थ होता है और इसका तेजी से विकास होता हैं. साफ़-सफाई रखने से कई बीमारियों के होने का खतरा नहीं होता हैं और इससे मन भी प्रसन्न रहता हैं. स्वच्छता को अपनाकर आप देश के विकास में अपना योगदान जरूर दे.

इस पोस्ट में Swachh Bharat Par Slogan दिए हुए है. इन स्लोगन्स को जरूर पढ़े और दोस्तों के साथ शेयर करें. उन्हें भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें.

स्वच्छता पर बेहतरीन नारे | Slogans on Cleanliness in Hindi

स्वच्छता अपनाओ, स्वच्छता अपनाओ,
बीमारी को दूर भगाओ.


अब सबका एक ही नारा होना चाहिए,
साफ़-सुथरा देश हमारा होना चाहिए.
Cleanliness Slogans in Hindi


सौ रोगों की एक दवाई,
घर की रखो साफ़-सफ़ाई.


स्वच्छता एक ऐसा है काम,
जिससे बढ़ता है देश का मान.


स्वच्छ भारत होगा,
तभी तो स्वस्थ भारत होगा.


दिल से हमने ये ठाना हैं,
अपने देश को स्वच्छ बनाना हैं.
Cleanliness Slogans in Hindi


देश अपना स्वच्छ और साफ़ हो,
इस नेक कार्य में सबका साथ हो.


गांधी जी का था नारा,
स्वच्छ हो देश हमारा.
Swachh Bharat Par Slogan


स्वच्छता का रखना है ध्यान,
क्योंकि भारत देश है महान.


गांधी जी ने दिया सन्देश,
स्वच्छ रखो भारत देश.
Swachh Bharat Par Slogan


स्वच्छता की मिशाल जलाओ,
भारत देश को सुंदर बनाओ.


जब हर व्यक्ति स्वच्छता अपनाएगा,
तभी तो देश में विकास आएगा.
Cleanliness Slogans in Hindi


सफाई का रखो हमेशा ध्यान,
स्वच्छता का दो सबको ज्ञान.


स्वच्छता का अभियान,
इसमें सबका हो योगदान.


बच्चे-बूढ़े सबका है कहना,
गंदगी को है दूर करना.
Swachh Bharat Par Slogan


दिल में दीप स्वच्छता का जलाओ,
पूरे देश में उजियाला फैलाओ.


जहाँ है सफ़ाई,
वहीं है पढ़ाई.


ग्रीन इंडिया,
क्लीन इंडिया.


ध्यान से सुनो क्या कहती आत्मा,
कूड़े-कचरे का करो ख़ात्मा.


देश का अपमान न करे,
कूड़ादान का उपयोग करे.


हो गई है गंदगी अति,
बढ़ाओ साफ़-सफ़ाई की गति.
Swachh Bharat Par Slogan


गंदगी से है घाटा,
स्वच्छता से जोड़ो नाता.


स्वच्छता पर नारे अंग्रेजी में | Slogans on Cleanliness in English

  • Green City, Clean City, My Dream City.
  • Cleanliness, the first law of Health.
  • Cleanliness is the only medicine to all Diseases.
  • Keep Your surroundings pure and clean. This hygiene will keep you healthy, physically and mentally.
  • A person might be an expert in any field of knowledge, but without cleanliness his life is a waste.
  • Cleanliness is happiness.
  • Cleanliness is next to Godliness.

इसे भी पढ़े –

Latest Articles