Slogans on Childrens Day in Hindi ( Bal Diwas Slogans in Hindi ) – बाल दिवस बच्चों का दिन होता है, इसे प्रति वर्ष जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिन 14 नवम्बर के शुभ अवसर पर मनाया जाता हैं. इस दिन को बच्चों के शिक्षा, सुरक्षा, अधिकारों और देखभाल के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता हैं.
इस पोस्ट में बाल दिवस पर स्लोगन्स और नारें दिए गये हैं. इन स्लोगन्स या नारें को आप अपने भाषणों, निबन्धों और बाल दिवस के कार्यक्रम में प्रयोग कर सकते हैं.
बेस्ट बाल दिवस स्लोगन्स | Slogans on Childrens Day in Hindi
खेलें-कूदे, झूमें-गायें,
आओ बच्चो बाल दिवस मनायें.
जवाहर लाल नेहरू का जन्म दिन जब आता है,
बाल दिवस मनाने का अवसर लाता हैं.
बाल दिवस का यह प्यारा दिन,
जिसे बच्चे मनाते सारा दिन.
Bal Diwas Par Slogan in Hindi
बाल दिवस का शुभ अवसर,
सुनो बच्चों के मनोहर स्वर.
बाल दिवस के दिन बच्चे खुशियाँ मनाएं,
आपको बाल दिवस की शुभकामनाएं.
बच्चो का बचपन प्यारा होता है,
यहीं भारत का भाग्य विधाता होता हैं.
कोई नहीं भूलता बचपन के दिन,
आओ बाल दिवस पर याद करें वो दिन.
Slogans on Children’s Day in Hindi
धूमधाम से बाल दिवस मनाओ,
बच्चों को इसका महत्व समझाओ.
चाचा नेहरू का जन्म दिवस आया है,
बाल दिवस का शुभ अवसर लाया है.
नन्हे-मुन्हे प्यारे बच्चे चले पढ़ने-लिखने
नन्हे हाथ राष्ट्र निर्माण में योगदान लगे करने.
Best Slogan on Hindi Diwas
बाल दिवस बच्चों का विशेष त्यौहार,
बच्चों को दे मनोरंजक कार्यक्रमों का उपहार.
बाल दिवस पर बच्चे करते है मनमानी,
हँसना, गाना, खेलना-कूदना यही है जिंदगानी.
मत सोचो क्या खाया,
देखो बाल दिवस आया.
बच्चों स्कूल जरूर जाना,
अच्छे से बाल दिवस मनाना.
Hindi Diwas Slogan 14 September
बाल दिवस बच्चो को समर्पित हैं,
बच्चो का त्याग राष्ट्र को अर्पित है.
देखों आज, बाल दिवस आया,
खेलने कूदने का मौका लाया.
बच्चों जीवन में तुम सदा आगे बढ़ो,
बाल दिवस के शुभ अवसर पर प्रण लो.
सुरक्षा-सम्मान बच्चों का अधिकार,
बाल दिवस का आओ मनाएं त्यौहार.
बाल दिवस पर नारें
नन्हें हाथों की ताकत को पहचानों,
देश को आगे ले जाना है मन में ठानों.
बाल दिवस का बस यहीं है नारा,
भारत को है फिर से विश्व गुरू बनाना.
Bal Diwas Par Nare
आओ हम सब थामे ये नन्हें हाथ,
कदम दर कदम चलें इनके साथ।
हर बच्चा होगा शिक्षित,
तभी तो देश होगा विकसित।
बच्चे आने वाले भविष्य की राह है,
जिनके मन में ज्ञान पाने की चाह है।
इसे भी पढ़े –