Bal Diwas ( Childrens Day ) Kavita Poem Poetry in Hindi – इस आर्टिकल में बाल दिवस ( चिल्ड्रेन्स डे ) पर कविता दिए हुए है।
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री ‘जवाहर लाल नेहरू‘ के जन्मदिन को बाल दिवस ( Children’s Day ) के रूप में मनाया जाता हैं. बाल दिवस ( Bal Diwas ) हर साल 14 नवम्बर को मनाया जाता हैं. 14 नवम्बर ही नेहरू जी (चाचा नेहरू) का भी जन्म दिवस हैं, वे बच्चो से बहुत प्यार करते थे इसलिए बच्चे उन्हें चाचा नेहरू कहके पुकारते थे. बाल दिवस भारत का एक ऐसा राष्ट्रीय त्यौहार है जो बच्चों को समर्पित हैं.
इस लेख में आपको Bal Diwas Par Kavita, Poem on Childrens Day in Hindi, Poem on Bal Diwas आदि मिलेंगे जिसका प्रयोग आप अपने स्कूल में भाषण के दौरान और निबंध लिखने के दौरान कर सकते हैं.
बाल दिवस पर कविता
क्या तुम्हें याद है बचपन का वो जमाना,
जब खेलना-कूदना ही था जिंदगी का फ़साना।
एक डंडा लेकर टायर को दौड़ाना,
डंडे से मारकर गिल्ली को दूर तक पहुंचाना,
आइस-पाइस के खेल में छुप जाना,
कंचे से निशाना लगाकर खुश हो जाना।
दोस्तों के संग खूब वक़्त बिताना,
घर से अचार चुराकर सबको खिलाना,
अपने खिलौने खुद बनाना
इक छोटे बाइसकोप में पूरी दुनिया दिखाना।
क्या तुम्हें याद है बचपन का वो जमाना,
जब खेलना-कूदना ही था जिंदगी का फ़साना।
कागज के चार टुकड़े करके
राजा, मंत्री, सिपाही और चोर का खेल खेलना,
छोटी-सी भी लड़ाई हो जाने पर
एक-दूसरे के ऊपर धूल और कीचड़ फेकना।
क्या तुम्हें याद है
गर्मी के मौसम में आम तोडना,
बंदरों को देखकर खुश होता और
उनके पीछे दूर तक दौड़ना।
क्या तुम्हें याद है बचपन का वो जमाना,
जब खेलना-कूदना ही था जिंदगी का फ़साना।
हम धीरे-धीरे बड़े हो जाते है,
पर बचपन हममें होती है,
इस दुनियादारी के डर से
इक कोने में छुपकर रोती है।
आपके आस-पास के छोटे बच्चे
आपको बचपन में ले जाना चाहते है
पर अफ़सोस आप इतने व्यस्त है
कि उन्हें थोड़ा वक़्त नहीं दे पाते है।
माना उम्र हुआ पचपन है,
पर सबमें छुपा इक बचपन है।
बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Childrens Day Poem in Hindi
14 नवंबर चाचा नेहरू
का जन्म दिवस होता है,
यह तो बच्चों के खूब मस्ती
करने वाला दिवस होता है।
चाचा नेहरू अक्सर अपने कोट
में लगाते थे गुलाब,
बच्चे तुम्हारे सपने पूरे होंगे
पहले देखना शुरू करो ख्वाब।
#1- Poem on Childrens Day in Hindi | बाल दिवस पर कविता
अचकन में फूल लगाते थे,
हमेश मुस्काते थे.
देश विदेश घूमने जाते थे,
बहुत सारी जानकारियाँ लाते थे.
बच्चो से प्यार जताते थे,
इसलिए प्यारे चाचा नेहरू कहलाते थे.
#2- Bal Diwas Kavita | बाल दिवस पर कविता
बाल-दिवस है आज साथियों, आओ खेले खेल,
जगह-जगह पर मची हुई खुशियों की रेलमरेल.
बरसगांठ चाचा नेहरू की फिर आई है आज,
उन जैसे नेता पर सारे भारत को है नाज.
वह दिल से भोले थे इतने, जितने हम नादान,
बूढ़े होने पर भी मन से वे थे सदा जवान.
हम उनसे सीखे मुस्काना, सारें संकट झेल,
बाल-दिवस है आज साथियों, आओ खेले खेल.
हम सब मिलकर क्यों न रचाएं ऐसा सुख संसार,
भाई-भाई जहां सभी हो, रहे छलकता प्यार,
नही घृणा हो किसी ह्रदय में, नही द्वेष का वास,
आँखों में आँसू न कहीं हो, हो अधरों पर हास,
झगड़े नही परस्पर कोई, हो आपस में मेल,
बाल-दिवस है आज साथियों, आओ खेले खेल.
पड़े जरूरत अगर, पहन ले हम वीरों का वेश,
प्राणों से भी बढ़कर प्यारा हमको रहे स्वदेश,
मातृभूमि की आजादी हित हो जाएं बलिदान,
मिट्टी से मिलकर भी माँ की रक्खे ऊँची शान.
दुश्मन के दिल को दहला दे, डाल नाक-नकेल,
बाल-दिवस है आज साथियों, आओ खेले खेल.
#3- Childrens Day Poems in Hindi | बाल दिवस पर कविता
फूलों के जैसे महकते रहो,
पंछी के जैसे चहकते रहों,
सूरज की भांति चमकते रहों,
तितली के जैसे मचलते रहों,
माता-पिता का आदर करो,
सुंदर भावों को मन में भरो,
ये है हमारी शुभ कामना,
ये बचपन हमेशा हँसता रहे
मुस्कुराता रहे…
बाल दिवस की शुभकामनाएं.
#4- Bal Diwas Kavita | बाल दिवस पर कविता
सूरज निकला मिटा अँधेरा,
देखो बच्चों हुआ सवेरा.
आया मीठी हवा का फेरा,
चिड़ियों ने फिर छोड़ा बसेरा.
जागो बच्चों अब मत सोओ,
इतना सुंदर समय न खोओ.
#5- Bal Diwas Poem in Hindi | बाल दिवस पर कविता
बचपन है ऐसा खजाना,
आता हैं न जो दुबारा,
मुश्किल है इसको भुलाना
वो खेलना, कूदना और खाना,
मौज-मस्ती में बलखाना…!!!
इसे भी पढ़े –